Bachcha Bachcha Mere Ghar Ka Dil Se Har-Dam Bolega Naat Lyrics

Bachcha Bachcha Mere Ghar Ka Dil Se Har-Dam Bolega Naat Lyrics | Aa’la Hazrat Hamaari Jaan Hain

 

 

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

बच्चा बच्चा मेरे घर का दिल से हरदम बोलेगा
इश्क़-ए-रज़ा में इक मैं क्या ये सारा आलम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

गुलशन में भी नाम-ए-रज़ा का बुलबुल विर्द ये करती है
नाज़ुक नाज़ुक कलियों पर भी क़तरा-ए-शबनम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

शेर-ए-अहल-ए-सुन्नत जिस में पैदा हुवा वो माह आया
माह-ए-सफ़र की आमद पर ये माह-ए-मुहर्रम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

नज्दी-वहाबी के क़िलओं’ में ख़ूब मचेगी ख़लबली
मजमा अहल-ए-सुन्नत वाला जब के बाहम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

गुलशन में भी नाम-ए-रज़ा का बुलबुल विर्द ये करती है
नाज़ुक नाज़ुक कलियों पर भी क़तरा-ए-शबनम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

अच्छे अच्छे अक़्ल वाले हो जाएं ख़ामोश मगर
जाम-ए-रज़ा की मद-होशी में क़ल्ब-ए-मोहकम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

प्यारे रज़ा का नाम सजा ले अपने होंटों पर जावेद
तू भी जुनैद होंटों पे सजा ले नाम-ए-आ’ला हज़रत को
तेरी ख़ुशी का हाथ पकड़ कर तेरा हर ग़म बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

इश्क़-ओ-मोहब्बत, इश्क़-ओ-मोहब्बत ! ना’रा सुन कर ए बेख़ुद !
हाथों में ले कर के हर इक रज़वी परचम बोलेगा

आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं

Similar Posts

  • Chhod Fikr Duniya Ki Chal Madine Chalte Hain Naat Lyrics

    Chhod Fikr Duniya Ki Chal Madine Chalte Hain Naat Lyrics   छोड़ फ़िक्र दुनिया की, चल मदीने चलते हैं मुस्तफ़ा ग़ुलामों की क़िस्मतें बदलते हैं छोड़ फ़िक्र दुनिया की रहमतों के बादल के साए साथ चलते हैं मुस्तफ़ा के दीवानें घर से जब निकलते हैं छोड़ फ़िक्र दुनिया की हम को रोज़ मिलता है सदक़ा…

  • Har Dil Mein Jo Rehte Hain Wo Mere Muhammad Hain Naat Lyrics

    Har Dil Mein Jo Rehte Hain Wo Mere Muhammad Hain Naat Lyrics   हर दिल में जो रहते हैं, वो मेरे मुहम्मद हैं हर दिल में जो रहते हैं, वो मेरे मुहम्मद हैं ये शान है बचपन की ऊँगली के इशारे से जो चाँद हिलाते हैं, वो मेरे मुहम्मद हैं सीरत है बड़ी प्यारी, अख़्लाक़…

  • Shore Mahe Nau Sun Kar Tuj Tak Main Dawan Aaya Naat Lyrics

    Shore Mahe Nau Sun Kar Tuj Tak Main Dawan Aaya Naat Lyrics     शोरे महे नौ सुन कर तुझ तक मैं दवां आया साक़ी मैं तेरे सदक़े मै दे र-मज़ां आया इस गुल के सिवा हर फूल बा गोशे गिरां आया देखे ही गी ऐ बुलबुल जब वक़्ते फ़ुग़ां आया जब बामे तजल्ली पर…

  • Wo Mera Raza Naat Lyrics

    Wo Mera Raza Naat Lyrics   फ़ैज़-ए-रज़ा जारी रहेगा फ़ैज़-ए-रज़ा जारी रहेगा मेरा रज़ा, प्यारा रज़ा, सोहणा रज़ा, मुर्शिद रज़ा मेरा रज़ा, प्यारा रज़ा, सोहणा रज़ा, मुर्शिद रज़ा आला हज़रत वो मेरा रज़ा मुर्शिद मुर्शिद वो मेरा रज़ा प्यारा प्यारा वो मेरा रज़ा, वो मेरा रज़ा, वो मेरा रज़ा, वो मेरा रज़ा, वो मेरा रज़ा…

  • Mangton Pe Nazar Shah e Jeelani Jeelani Naat Lyrics

    Mangton Pe Nazar Shah e Jeelani Jeelani Naat Lyrics   जीलां जीलां शाहे जीलां जीलां शाहे जीलां जीलां शाहे जीलानी बिगड़ी बना दो, ग़मों को मिटा दो नज़रे करम शाहे जीलानी जीलानी मंगतों पे नज़र शाहे जीलानी जीलानी कर दो करम शाहे जीलानी जीलानी डूबे हुवों को तैराया तुम्हीं ने बेड़ा पार लगाया तुम्हीं ने…

  • Shah-e-Do-Aalam Salam As-salam Naat Lyrics

    Shah-e-Do-Aalam Salam As-salam Naat Lyrics   शाह-ए-दो-आलम सलाम अस्सलाम ग़रीबों के हमदम सलाम अस्सलाम रब ने बड़े प्यार से मेअराज में कहा रहने दो नालैन को आ जाओ मुस्तफ़ा क़दम-ए-मुहम्मद का लिया अर्श ने बोसा झूम उठे सारे मलाइक व मरहबा मांगे जो नबी, रब ने वो दिया रब ने जो दिया, नबी ने वो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *