Bachcha Bachcha Mere Ghar Ka Dil Se Har-Dam Bolega Naat Lyrics | Aa’la Hazrat Hamaari Jaan Hain
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
बच्चा बच्चा मेरे घर का दिल से हरदम बोलेगा
इश्क़-ए-रज़ा में इक मैं क्या ये सारा आलम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
गुलशन में भी नाम-ए-रज़ा का बुलबुल विर्द ये करती है
नाज़ुक नाज़ुक कलियों पर भी क़तरा-ए-शबनम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
शेर-ए-अहल-ए-सुन्नत जिस में पैदा हुवा वो माह आया
माह-ए-सफ़र की आमद पर ये माह-ए-मुहर्रम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
नज्दी-वहाबी के क़िलओं’ में ख़ूब मचेगी ख़लबली
मजमा अहल-ए-सुन्नत वाला जब के बाहम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
गुलशन में भी नाम-ए-रज़ा का बुलबुल विर्द ये करती है
नाज़ुक नाज़ुक कलियों पर भी क़तरा-ए-शबनम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
अच्छे अच्छे अक़्ल वाले हो जाएं ख़ामोश मगर
जाम-ए-रज़ा की मद-होशी में क़ल्ब-ए-मोहकम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
प्यारे रज़ा का नाम सजा ले अपने होंटों पर जावेद
तू भी जुनैद होंटों पे सजा ले नाम-ए-आ’ला हज़रत को
तेरी ख़ुशी का हाथ पकड़ कर तेरा हर ग़म बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
इश्क़-ओ-मोहब्बत, इश्क़-ओ-मोहब्बत ! ना’रा सुन कर ए बेख़ुद !
हाथों में ले कर के हर इक रज़वी परचम बोलेगा
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं
आ’ला हज़रत हमारी जान हैं, आ’ला हज़रत हमारी जान हैं