Shore Mahe Nau Sun Kar Tuj Tak Main Dawan Aaya Naat Lyrics

Shore Mahe Nau Sun Kar Tuj Tak Main Dawan Aaya Naat Lyrics

 

 

शोरे महे नौ सुन कर तुझ तक मैं दवां आया
साक़ी मैं तेरे सदक़े मै दे र-मज़ां आया

इस गुल के सिवा हर फूल बा गोशे गिरां आया
देखे ही गी ऐ बुलबुल जब वक़्ते फ़ुग़ां आया

जब बामे तजल्ली पर वोह नय्यरे जां आया
सर था जो गिरा झुक कर दिल था जो तपां आया

जन्नत को ह़रम समझा आते तो यहां आया
अब तक के हर इक का मुंह कहता हूं कहां आया

त़यबा के सिवा सब बाग़ पामाले फ़ना होंगे
देखोगे चमन वालो ! जब अ़हदे ख़ज़ां आया

सर और वोह संगे दर आंख और वोह बज़्मे नूर
ज़ालिम को वत़न का ध्यान आया तो कहां आया

त़यबा के सिवा सब बाग़ पामाले फ़ना होंगे
देखोगे चमन वालो ! जब अ़हदे ख़ज़ां आया

सर और वोह संगे दर आंख और वोह बज़्मे नूर
ज़ालिम को वत़न का ध्यान आया तो कहां आया

कुछ ना’त के त़ब्क़े का अ़ालम ही निराला है
सक्ते में पड़ी है अ़क़्ल चक्कर में गुमां आया

जलती थी ज़मीं कैसी थी धूप कड़ी कैसी
लो वोह क़दे बे साया अब साया कुनां आया

त़यबा से हम आते हैं कहिये तो जिनां वालो
क्या देख के जीता है जो वां से यहां आया

ले त़ौक़े अलम से अब आज़ाद हो ऐ क़ुमरी
चिठ्ठी लिये बख्शिश की वोह सर्वे रवां आया

नामे से रज़ा के अब मिट जाओ बुरे कामो
देखो मेरे पल्ले पर वोह अच्छे मियां आया

बदकार रज़ा ख़ुश हो बद काम भले होंगे
वोह अच्छे मियां प्यारा अच्छों का मियां आया

Leave a Comment