Zikr e Aaqa Se Seena Saja Hai Ishq Hai Ye Tamasha Nahin Hai Naat Lyrics

Zikr e Aaqa Se Seena Saja Hai Ishq Hai Ye Tamasha Nahin Hai Naat Lyrics

 

 

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है
वो भी दिल कोई दिल है जहाँ में
जिस में तस्वीरे-तयबा नहीं है

ला-मकां तक है तेरी रसाई
गीत गाती है सारी ख़ुदाई
वो जग़ह ही नहीं दो-जहाँ में
जिस जग़ह तेरा चर्चा नहीं है

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है

हम हुसैनी हैं करबल के शैदा
दिल कभी भी न होता है मैला
क़ुफ्र की धमकियों से डरे जो
आशिक़ों का कलेजा नहीं है

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है

दुश्मने-मुस्तफ़ा से ये केह दो
ख़ैर चाहें तो हम से न उलझें
हम ग़ुलामाने-अहमद रज़ा हैं
कोई भी हम से जीता नहीं है

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है

खाके-पाए-नबी मुँह पे मलना
इत्र हो मुस्तफ़ा का पसीना
उनकी चादर का टुकड़ा कफ़न हो
और कोई तमन्ना नहीं है

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है

हज की दौलत जिसे मिल न पाए
जाए जाए वो घर अपने जाए
माँ के क़दमों को वो चूमले जो
संगे-असवद को चूमा नहीं है

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है

ऐ मेरी मौत रुक जा अभी तू
फिर चलेंगे जहां तू कहेगी
अपनी आँखों से आक़ा का रोज़ा
मैंने जी भर के देखा नहीं है

ज़िक्रे-आक़ा से सीना सजा है
इश्क़ है ये तमाशा नहीं है

Similar Posts

  • Jaanam Fida-e-Umar Naat Lyrics

    Jaanam Fida-e-Umar Naat Lyrics       जानम फ़िदा-ए-उमर या उमर ! उमर उमर या ह़बीबी उमर, या ह़बीबी उमर या ह़बीबी उमर, या ह़बीबी उमर उमर उमर उमर उमर उमर उमर उमर उमर सहाबी-ए-रसूल हैं वो एक बा-उसूल हैं मुहाफ़िज़-ए-रसूल हैं वो चाहत-ए-रसूल हैं पछाड़ा कुफ्र को सदा हैं आप ऐसे बा-वफ़ा के काँप…

  • Ik Main Hi Nahin Un Par Qurbaan Zamaana Hai Naat Lyrics

    Ik Main Hi Nahin Un Par Qurbaan Zamaana Hai Naat Lyrics   इक मैं ही नहीं, उन पर क़ुर्बान ज़माना है जो रब्ब-ए-दो-आ’लम का महबूब यगाना है इक मैं ही नहीं, उन पर क़ुर्बान ज़माना है कल जिस ने हमें पुल से ख़ुद पार लगाना है ज़हरा का वो बाबा है, हसनैन का नाना है…

  • allah ki sar ta ba qadam shan hain ye lyrics in hindi

    allah ki sar ta ba qadam shan hain ye lyrics in hindi   सर ता ब क़दम है तने सुल्त़ाने ज़मन फूल लब फूल दहन फूल ज़क़न फूल बदन फूल सदक़े में तेरे बाग़ तो क्या लाए हैं “बन” फूल इस ग़ुन्चए दिल को भी तो ईमा हो कि बन फूल तिन्का भी हमारे तो…

  • Maula Ya Salli Wa Sallim Naat Lyrics

    Maula Ya Salli Wa Sallim Naat Lyrics   सहर का वक़्त था मा’सूम कलियाँ मुस्कुराती थीं हवाएं ख़ैर-मक़दम के तराने गुनगुनाती थी अभी जिब्रील उतरे भी न थे काअ़बे के मिम्बर से के इतने में सदा आई ये अब्दुल्लाह के घर से मुबारक हो ! शहे-हर-दोसरा तशरीफ़ ले आए मुबारक हो ! मुहम्मद मुस्तफा तशरीफ़…

  • Roo-siyaahon Par Karam Ai Do Jahaan Ke Taajdaar Naat Lyrics

    Roo-siyaahon Par Karam Ai Do Jahaan Ke Taajdaar Naat Lyrics     रू-सियाहों पर करम, ए दो जहाँ के ताजदार ! अपने ग़म में, अपनी उल्फ़त में रुलाओ ज़ार-ज़ार हुस्न-ए-गुलशन में सरासर है फ़रेब, ए दोस्तो ! देखना है हुस्न तो देखो ‘अरब के रेग-ज़ार हम ग़रीबों को मदीने में बुला लो, या नबी !…

  • Patta Patta Buta Buta Zikre Khuda Mein Khoya Naat Lyrics

    Patta Patta Buta Buta Zikre Khuda Mein Khoya Naat Lyrics   पत्ता पत्ता बूटा बूटा ज़िक्रे खुदा में खोया डाली डाली ग़ुन्चा ग़ुन्चा ज़िक्रे खुदा में खोया पर्बत पर्बत धरती धरती अम्बर अम्बर वासिफ सेहरा सेहरा दरिया दरिया ज़िक्रे खुदा में खोया करिया करिया वादी वादी गुलशन गुलशन ज़ाकिर क़तरा क़तरा जर्रा जर्रा ज़िक्रे खुदा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *