Yaad Mein Jis Ki Nahin Hosh-e-Tan-O-Zaan Ham Ko Naat Lyrics

Yaad Mein Jis Ki Nahin Hosh-e-Tan-O-Zaan Ham Ko Naat Lyrics

 

 

याद में जिस की नहीं होश-ए-तन-ओ-जां हम को
फिर दिखा दे वोह रुख़, ऐ मेहरे फ़रोज़ां ! हम को

देर से आप में आना नहीं मिलता है हमें
क्या ही ख़ुद-रफ़्ता किया जल्व-ए-जानां ! हम को

जिस तबस्सुम ने गुलिस्तां पे गिराई बिजली
फिर दिखा दे वोह अदा-ए-गुल-ए-ख़न्दां हम को

काश आवीज़-ए-क़िन्दील-ए-मदीना हो वोह दिल
जिस की सोज़िश ने किया रश्के चराग़ां हम को

अ़र्श जिस ख़ूबीये रफ़्तार का पामाल हुवा
दो क़दम चल के दिखा सर्वे ख़िरामां ! हम को

शम्ए़-त़यबा से मैं परवाना रहूं कब तक दूर
हां जला दे श-ररे आतिशे पिन्हां ! हम काे

ख़ौफ़ है सम्अ़ ख़राशिये सग-ए-त़यबा का
वरना क्या याद नहीं ना-लओ अफ़्ग़ां हम को

ख़ाक हो जाएं दरे पाक पे ह़सरत मिट जाए
या इलाही न फिरा बे सरो सामां हम को

ख़ारे सह़रा-ए-मदीना न निकल जाए कहीं
वह़्‌शते दिल न फिरा कोहो बयाबां हम को

तंग आए हैं दो अ़ालम तेरी बेताबी से
चैन लेने दे तपे सीन-ए-सोज़ां हम को

पाउं ग़िरबाल हुए राहे मदीना न मिली
ऐ जुनूं ! अब तो मिले रुख़्सते ज़िन्दां हम को

मेरे हर ज़ख़्मे जिगर से येह निकलती है सदा
ऐ मलीह़े अ़-रबी ! कर दे नमक दां हम को

सैरे गुलशन से असीराने क़फ़स को क्या काम
न दे तक्लीफ़े चमन बुलबुले बुस्तां हम को

जब से आंखों में समाई है मदीने की बहार
नज़र आते हैं ख़ज़ां-दीदा गुलिस्तां हम को

गर लबे पाक से इक़्रारे शफ़ाअ़त हो जाए
यूं न बेचैन रखे जोशिशे इ़स्यां हम को

नय्यरे ह़श्र ने इक आग लगा रख्खी है !
तेज़ है धूप मिले साय-ए-दामां हम को

रह़्‌म फ़रमाइये या शाह कि अब ताब नहीं
ता-ब-के ख़ून रुलाए ग़मे हिज्रां हम को

चाके दामां में न थक जाइयो ऐ दस्ते जुनूं
पुर्ज़े करना है अभी जेबो गिरीबां हम को

पर्दा उस चेह्‌र-ए-अन्वर से उठा कर इक बार
अपना आईना बना, ऐ महे ताबां ! हम को

ऐ रज़ा वस्फ़े रुख़े पाक सुनाने के लिये
नज्ऱ देते हैं चमन, मुर्ग़े ग़ज़ल ख़्वां हम को

Similar Posts

  • Madina Chhod Aae Hain Naat Lyrics

    Madina Chhod Aae Hain Naat Lyrics   मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए, अपनी दुनियाँ छोड़ आए हैं हमारे पास जितना था असासा छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं…

  • Karam Ki Ho Mujh Par Nazar Ghaus-e-Aazam Naat Lyrics

    Karam Ki Ho Mujh Par Nazar Ghaus-e-Aazam Naat Lyrics     करम की हो मुझ पर नज़र ग़ौस-ए-आज़म ! के मुद्दत से हूँ मुंतज़र ग़ौस-ए-आज़म ! करम की हो मुझ पर नज़र ग़ौस-ए-आज़म ! मैं फ़ुर्क़त का सदमा कब तक सहूंगा मुझे अब तो आओ नज़र ग़ौस-ए-आज़म ! करम की हो मुझ पर नज़र ग़ौस-ए-आज़म…

  • Hain Chaar Yaaron Mein Ik Yaar Haidar-e-Karraar Naat Lyrics

    Hain Chaar Yaaron Mein Ik Yaar Haidar-e-Karraar Naat Lyrics   हैदर-ए-कर्रार, हैदर-ए-कर्रार हैदर-ए-कर्रार, हैदर-ए-कर्रार हैं चार यारों में इक यार, हैदर-ए-कर्रार हुए ख़लीफ़ा-ए-सरकार, हैदर-ए-कर्रार तुम्हारे नाम को सुन कर के आज तक, मौला ! लरज़ रहे हैं ये कुफ़्फ़ार, हैदर-ए-कर्रार मिली है माह-ए-रजब की ये तेरहवीं तुम से ये अहल-ए-हक़ का है तेहवार, हैदर-ए-कर्रार !…

  • Chamakne Laga Sunniyat Ka Sitaara Bareli Me Ahmad Raza Jab Se Aaye Naat Lyrics

    Chamakne Laga Sunniyat Ka Sitaara Bareli Me Ahmad Raza Jab Se Aaye Naat Lyrics     चमकने लगा सुन्नियत का सितारा, बरेली में अहमद रज़ा जब से आये हुवा सर्द फ़ितनों का हर इक शरारा, बरेली में अहमद रज़ा जब से आये उधर कुफ्र की सारी तन्ज़ीमे शामिल, इधर अहले-सुन्नत अकेले मुक़ाबिल मगर सुन्नियों ने…

  • Main Banda-e-Aasi Hoon Khata-Kaar Hoon Maula Naat Lyrics

    Main Banda-e-Aasi Hoon Khata-Kaar Hoon Maula Naat Lyrics   बे-नवाओं की नवा सुनता है इल्तिजा सब की ख़ुदा सुनता है हम के बंदे हैं सना करते हैं वो कि ख़ालिक़ है सदा सुनता है मैं बंदा-ए-‘आसी हूँ, ख़ता-कार हूँ, मौला ! लेकिन तेरी रहमत का तलबगार हूँ, मौला ! मैं बंदा-ए-‘आसी हूँ, ख़ता-कार हूँ, मौला…

  • Aaj Tayba Ka Hai Safar Aaqa Naat Lyrics

    Aaj Tayba Ka Hai Safar Aaqa Naat Lyrics   आज तयबा का है सफ़र, आक़ा ! दे दो तोशे में चश्म-ए-तर, आक़ा ! ग़म-ज़दा हूँ मैं किस क़दर, आक़ा ! तुम को मेरी है सब ख़बर, आक़ा ! ताज-ए-शाही का मैं नहीं तालिब कर दो रहमत की इक नज़र, आक़ा ! तेरी उल्फ़त का मैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *