Sat-Rangi Phoolon Ke Gulshan Ai Mere Watan Mahboob Watan Naat Lyrics

Sat-Rangi Phoolon Ke Gulshan Ai Mere Watan Mahboob Watan Naat Lyrics

 

 

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !
बे-दाग़ रहे तेरा दामन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

तू ‘इल्म-ओ-हुनर का मरकज़ है, तू ‘अक़्ल-ओ-ख़िरद का मेहवर है
तू अहल-ए-वतन की है जन्नत, तू हुस्न-ओ-‘इश्क़ का साग़र है
बा-फ़ैज़ हैं तेरे दश्त-ओ-दमन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

जाने कितनी नज़रें उट्ठीं तेरी नौ-ख़ेज़ बहारों पर
अँधियारों ने भी दस्तक दी तेरे फ़िरदौसी उजियारों पर
है सुब्ह तेरी फिर भी रौशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

ये इन्द्र-धनुष प्यारे प्यारे क्या दिलकश धूप खिलाते हैं
जल-थल, नदियों के गहवारे, तारों को झूला झुलाते हैं
जगमग जगमग तेरा दर्पन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

तेरी ख़ातिर दीवानों ने, अलबेलों ने, मस्तानों ने
इस मिट्टी पर क़ुर्बान किया है ख़ुद को वीर जवानों ने
शादाब रहेगा तेरा चमन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

मेहदी ! वो हिमालय की चोटी अपनी है मुहाफ़िज़ बरसों से
अल्लाह बचाए रखे इसे दुनिया की ज़ालिम नज़रों से
दे तुझ को सलामी नील-गगन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

Similar Posts

  • Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics

    Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics   स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! तस्वीर-ए-हुस्न-बे-निशाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! ला-रैब ! शाह-ए-ख़ुश-रवाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले…

  • Poochho Na Ham Se Kya Kya Attar Ne Diya Hai Naat Lyrics

    Poochho Na Ham Se Kya Kya Attar Ne Diya Hai Naat Lyrics     मिंजो दिल, मिंजी जान मिंजे पीर ते क़ुर्बान मिंजो दिल, मिंजी जान मिंजे पीर ते क़ुर्बान मेरा दिल, मेरी जान मेरे पीर पे क़ुर्बान मेरा दिल, मेरी जान मेरे पीर पे क़ुर्बान शुक्रिया ‘अत्तार का, शुक्रिया ‘अत्तार का शुक्रिया ‘अत्तार का,…

  • Tayba Ke Jaane Waale Jaa Kar Bade Adab Se Naat Lyrics

    Tayba Ke Jaane Waale Jaa Kar Bade Adab Se Naat Lyrics     तयबा के जाने वाले ! जा कर बड़े अदब से मेरा भी क़िस्सा-ए-ग़म कहना शह-ए-‘अरब से कहना कि, शाह-ए-‘आली ! इक रंज-ओ-ग़म का मारा दोनों जहाँ में इस का हैं आप ही सहारा हालात-ए-पुर-अलम से हर दम गुज़र रहा है और काँपते…

  • Karbala Ke Jaan-Nisaaron Ko Salaam Naat Lyrics

    Karbala Ke Jaan-Nisaaron Ko Salaam Naat Lyrics   कर्बला के जाँ-निसारों को सलाम फ़ातिमा ज़हरा के प्यारों को सलाम मुस्तफ़ा के माह-पारों को सलाम नौजवानों गुल-‘इज़ारों को सलाम कर्बला तेरी बहारों को सलाम जाँ-निसारी के नज़ारों को सलाम या हुसैन इब्न-ए-‘अली ! मुश्किल-कुशा ! आप के सब जाँ-निसारों को सलाम अकबर-ओ-असग़र पे जाँ क़ुर्बान हो…

  • Hain Chaar Yaaron Mein Ik Yaar Haidar-e-Karraar Naat Lyrics

    Hain Chaar Yaaron Mein Ik Yaar Haidar-e-Karraar Naat Lyrics   हैदर-ए-कर्रार, हैदर-ए-कर्रार हैदर-ए-कर्रार, हैदर-ए-कर्रार हैं चार यारों में इक यार, हैदर-ए-कर्रार हुए ख़लीफ़ा-ए-सरकार, हैदर-ए-कर्रार तुम्हारे नाम को सुन कर के आज तक, मौला ! लरज़ रहे हैं ये कुफ़्फ़ार, हैदर-ए-कर्रार मिली है माह-ए-रजब की ये तेरहवीं तुम से ये अहल-ए-हक़ का है तेहवार, हैदर-ए-कर्रार !…

  • Sare Waliyon Ke Dil Ki Sada Hai Al Madad Al Madad Ghous-e-Azam Naat Lyrics

    Sare Waliyon Ke Dil Ki Sada Hai Al Madad Al Madad Ghous-e-Azam Naat Lyrics   ग़ौस-ए-आ’ज़म ब-मन-ए-बे-सर-ओ-सामाँ मददे क़िब्ला-ए-दीं मददे, का’बा-ए-ईमाँ मददे अल-मदद अल-मदद, या ग़ौस-ए-आ’ज़म ! अल-मदद अल-मदद अल-मदद, या ग़ौस-ए-आ’ज़म ! अल-मदद सारे वलियों के दिल की सदा है अल-मदद अल-मदद, ग़ौस-ए-आ’ज़म ! तू यक़ीनन मेरा पेशवा है अल-मदद अल-मदद, ग़ौस-ए-आ’ज़म ! डूबी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *