Sat-Rangi Phoolon Ke Gulshan Ai Mere Watan Mahboob Watan Naat Lyrics

Sat-Rangi Phoolon Ke Gulshan Ai Mere Watan Mahboob Watan Naat Lyrics

 

 

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !
बे-दाग़ रहे तेरा दामन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

तू ‘इल्म-ओ-हुनर का मरकज़ है, तू ‘अक़्ल-ओ-ख़िरद का मेहवर है
तू अहल-ए-वतन की है जन्नत, तू हुस्न-ओ-‘इश्क़ का साग़र है
बा-फ़ैज़ हैं तेरे दश्त-ओ-दमन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

जाने कितनी नज़रें उट्ठीं तेरी नौ-ख़ेज़ बहारों पर
अँधियारों ने भी दस्तक दी तेरे फ़िरदौसी उजियारों पर
है सुब्ह तेरी फिर भी रौशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

ये इन्द्र-धनुष प्यारे प्यारे क्या दिलकश धूप खिलाते हैं
जल-थल, नदियों के गहवारे, तारों को झूला झुलाते हैं
जगमग जगमग तेरा दर्पन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

तेरी ख़ातिर दीवानों ने, अलबेलों ने, मस्तानों ने
इस मिट्टी पर क़ुर्बान किया है ख़ुद को वीर जवानों ने
शादाब रहेगा तेरा चमन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

मेहदी ! वो हिमालय की चोटी अपनी है मुहाफ़िज़ बरसों से
अल्लाह बचाए रखे इसे दुनिया की ज़ालिम नज़रों से
दे तुझ को सलामी नील-गगन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन !

Similar Posts

  • Mujhe Bheek Do Naat Lyrics

    Mujhe Bheek Do Naat Lyrics   कहाँ जाऊँ मैं, ए मेरे शहा ! तेरे दर पे आ के खड़ा हूँ मैं मुझे भीक दो, मुझे भीक दो तेरी भीक पर मुझे नाज़ है तेरी भीक पर ही पला हूँ मैं मुझे भीक दो, मुझे भीक दो तेरे दर पे सर को झुका लिया मैंने अपना…

  • Basti Wo Bataaun Kaisi Hai Jise Log Madina Kehte Hain Naat Lyrics

    Basti Wo Bataaun Kaisi Hai Jise Log Madina Kehte Hain Naat Lyrics     बस्ती वो बताऊँ कैसी है, जिसे लोग मदीना कहते हैं इक रहमत-ओ-नूर की धरती है, जिसे लोग मदीना कहते हैं बस्ती वो बताऊँ कैसी है, जिसे लोग मदीना कहते हैं जाते हैं सवाली की सूरत, आते हैं ग़ज़ाली की सूरत ख़ैरात…

  • Ham Ko Bulaana Ya Rasoolallah Naat Lyrics

    Ham Ko Bulaana Ya Rasoolallah Naat Lyrics     Ham Ko Bulaana, Ya Rasoolallah ! (Kabhi To Sabz Gumbad Ka Ujaala Ham Bhi Dekhenge)   हम को बुलाना, या रसूलल्लाह ! हम को बुलाना, या हबीबल्लाह ! कभी तो सब्ज़ गुम्बद का उजाला हम भी देखेंगे हमें बुलवाएँगे आक़ा, मदीना हम भी देखेंगे हम को…

  • Miladunnabi Ka Jashn Hai Naat Lyrics

    Miladunnabi Ka Jashn Hai Naat Lyrics   सारे नबियों में है जिन की शान जुदा उनपे भेजे हर दम दुरूदो-सलाम ख़ुदा अस्सलामो अलयक या रसूलल्लाह अस्सलामो अलयक हबीबी या नबीयल्लाह या रसूलल्लाह… मीलादुन्नबी का जश्न है मीलादुन्नबी का जश्न है मीलादुन्नबी का जश्न है सरवरे-अम्बिया, रहमते-किब्रिया उनकी ख़ुश्बू से महके हैं दोनों जहां जो है…

  • Munawwar Meri Aankhon Ko Mere Shamsudduha Kar Den Naat Lyrics

    Munawwar Meri Aankhon Ko Mere Shamsudduha Kar Den Naat Lyrics   मुनव्वर मेरी आँखों को, मेरे शम्सुद्दुहा ! कर दें ग़मों की धूप में वो साया-ए-ज़ुल्फ़-ए-दोता कर दें मुनव्वर मेरी आँखों को, मेरे शम्सुद्दुहा ! कर दें जहाँ-बानी अता कर दें, भरी जन्नत हिबा कर दें नबी मुख़्तार-ए-कुल हैं, जिस को जो चाहें अता कर…

  • Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics

    Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर मौला अली के तुम हो दुलारे ज़हरा की आँखों के तारे जूदो-सख़ा है तेरी बे-नज़ीर मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर अल्लाह अल्लाह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *