Sab Ka Daata Hai Tu Sab Ko Deta Hai Tu Tere Bandon Ka Tere Siwa Kaun Hai Naat Lyrics

Sab Ka Daata Hai Tu Sab Ko Deta Hai Tu Tere Bandon Ka Tere Siwa Kaun Hai Naat Lyrics

 

 

मौला ! मेरी सुन ले दुआ
तू ही है हाजत-रवा

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है
किस से मांगें, कहाँ जाएं, किस से कहें
और दुनिया में हाजत-रवा कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

कौन मक़बूल है, कौन मरदूद है
बे-ख़बर ! क्या ख़बर तुझ को ! क्या कौन है !
जब तुलेंगें अमल तेरे मीज़ान पर
तब खुलेगा के खोटा-खरा कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

कौन सुनता है फ़रियाद मज़लूम की
दस्त-ए-क़ुदरत में कुंजी है मक़्सूम की
रिज़्क़ पर किस के पलते हैं शाह-ओ-गदा
मसनद-आरा-ए-बज़्म-ए-अता कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

अवलिया तेरे मोहताज ऐ रब्ब-ए-कुल !
तेरे बंदे हैं सब अम्बिया और रुसूल
इन की इज़्ज़त का बाइस है निस्बत तेरी
इन की पहचान तेरे सिवा कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

मेरा मालिक मेरी सुन रहा है फ़ुग़ाँ
जानता है वो ख़ामोशियों की जुबाँ
अब मेरी राह में कोई हाइल न हो
नामा-बर क्या बला है, सबा कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

इब्तिदा भी वही, इंतिहा भी वही
नाख़ुदा भी वही है ख़ुदा भी वही
जो है सारे जहानों में जल्वा-नुमा
उस अह़द के सिवा दूसरा कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

वो हक़ाइक़ हो अश्या के या ख़ुश्क़-ओ-तर
फ़ेहम-ओ-इदराक की ज़द में हैं सब मगर
मा-सिवा एक उस ज़ात-ए-बे-रंग के
फ़ेहम-ओ-इदराक से मा-वरा कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है

अहल-ए-फिक्र-ओ-नज़र जानते हैं तुझे
कुछ न होने पे भी मानते हैं तुझे
ऐ नसीर ! तू इस को फ़ज़्ल-ए-बारी समझ
वरना तेरी तरफ देखता कौन है

सब का दाता है तू, सब को देता है तू
तेरे बंदों का तेरे सिवा कौन है
किस से मांगें, कहाँ जाएं, किस से कहें
और दुनिया में हाजत-रवा कौन है

Similar Posts

  • Sitaare Jagmagaate Hain Shab-e-Me’raj Aai Hai Naat Lyrics

    Sitaare Jagmagaate Hain Shab-e-Me’raj Aai Hai Naat Lyrics     सितारे जगमगाते हैं, शब-ए-मे’राज आई है सभी ख़ुशियाँ मनाते हैं, शब-ए-मे’राज आई है सुना है जब से, आएँगे नबी ‘अर्श-ए-मु’अल्ला पर मलक भी मुस्कुराते हैं, शब-ए-मे’राज आई है अदब के साथ में जिब्रील भी रब्ब-ए-दो-‘आलम का यही पैग़ाम लाते हैं, शब-ए-मे’राज आई है लिबास-ए-नूर और…

  • Phaila Hai Chaaro Samt Andhera Mere Huzoor Lillah Ab To Keeje Ujaala Mere Huzoor Naat Lyrics

    Phaila Hai Chaaro Samt Andhera Mere Huzoor Lillah Ab To Keeje Ujaala Mere Huzoor Naat Lyrics   फैला है चारो सम्त अँधेरा, मेरे हुज़ूर ! लिल्लाह ! अब तो कीजे उजाला, मेरे हुज़ूर ! डूबे न बहर-ए-ग़म में सफ़ीना, मेरे हुज़ूर ! दिखलाइए ख़ुदारा मदीना, मेरे हुज़ूर ! उम्मत की कितनी फ़िक्र है ज़हरा बतूल…

  • Is Baar Kuchh Aisa Meelaad Manaaen Naat Lyrics

    Is Baar Kuchh Aisa Meelaad Manaaen Naat Lyrics   इस बार कुछ ऐसा मीलाद मनाएँ घरों के साथ आज दिल भी सजाएँ मरहबा ! मरहबा ! मवलिदिन्नबी ! मरहबा ! मरहबा ! मवलिदिन्नबी ! इस बार कुछ ऐसा मीलाद मनाएँ घरों के साथ आज दिल भी सजाएँ इस बार कुछ ऐसा मीलाद मनाएँ नबी की…

  • Main Gunahgaar Hun Naat Lyrics

    Main Gunahgaar Hun Naat Lyrics       या रहमान, या रहीम या करीम, या ग़फ़्फ़ार ए ख़ुदा ! मैं गुनाहगार हूँ ए ख़ुदा ! मैं गुनाहगार हूँ तू मुझे बख़्श दे, बख़्श दे, बख़्श दे मैं करम का तलबग़ार हूँ ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा…

  • Madine Ke Zaair Salaam Un Se Kehna Naat Lyrics

    Madine Ke Zaair Salaam Un Se Kehna Naat Lyrics     मदीने के ज़ाइर ! सलाम उन से कहना तड़पते हैं तेरे ग़ुलाम, उन से कहना हो जब सामने सब्ज़-गुंबद तुम्हारे निहायत ‘अक़ीदत से दामन पसारे है हाज़िर तुम्हारा ग़ुलाम, उन से कहना मदीने के ज़ाइर ! सलाम उन से कहना तड़पते हैं तेरे ग़ुलाम,…

  • Tajalliyon Ki Kehkashan Husain Hai Husain Hai Naat Lyrics

    Tajalliyon Ki Kehkashan Husain Hai Husain Hai Naat Lyrics   या हुसैन अस्सलाम, या हुसैन अस्सलाम या हुसैन अस्सलाम, या हुसैन अस्सलाम तजल्लियों की केहकशां, हुसैन है हुसैन है इमामे-जुमला-आशिकां, हुसैन है हुसैन है या हुसैन अस्सलाम, या हुसैन अस्सलाम जहान में सखाओं का, वफ़ाओं का, अताओं का है कौन बेहरे-बेकरां ? हुसैन है हुसैन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *