Main Gunahgaar Hun Naat Lyrics
या रहमान, या रहीम
या करीम, या ग़फ़्फ़ार
ए ख़ुदा ! मैं गुनाहगार हूँ
ए ख़ुदा ! मैं गुनाहगार हूँ
तू मुझे बख़्श दे, बख़्श दे, बख़्श दे
मैं करम का तलबग़ार हूँ
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
हाथ की उँगलियाँ काम करती नहीं
पांव की हमसफ़र आज धरती नहीं
मैं हूँ बे-दस्त-ओ-पा, देख मेरे ख़ुदा
कितना मजबूर हूँ, कितना लाचार हूँ
मैं गुनाहगार हूँ, मैं गुनाहगार हूँ
मैं गुनाहगार हूँ, मैं गुनाहगार हूँ
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
सब मोआलिज मेरे हैं बहुत बे-गरज़
बढ़ रहे हैं मगर और कुछ भी मरज़
दे दे सेहत मुझे, सब पता है तुझे
तन से बीमार हूँ, मन से बीमार हूँ
मैं गुनाहगार हूँ, मैं गुनाहगार हूँ
मैं गुनाहगार हूँ, मैं गुनाहगार हूँ
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
तेरे रहम-ओ-करम की नहीं कोई हद
कर रहा है मेरी आज तू भी क़दर
लाख रोके भंवर, राह रोके मगर
एक किस्ती हूँ मैं और उस पार हूँ
मैं गुनाहगार हूँ, मैं गुनाहगार हूँ
मैं गुनाहगार हूँ, मैं गुनाहगार हूँ
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !
ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा ! ए ख़ुदा !