Muddat Se Mere Dil Mein Hai Armaan-e-Madina Rauze Pe Bula Lijiye Sultan-e-Madina Naat Lyrics

Muddat Se Mere Dil Mein Hai Armaan-e-Madina Rauze Pe Bula Lijiye Sultan-e-Madina Naat Lyrics

 

 

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
रौज़े पे बुला लीजिए, सुल्तान-ए-मदीना !

ए काश ! पहुँच के दर-ए-जानान-ए-मदीना
हो जाऊँ मैं सो जान से क़ुर्बान-ए-मदीना

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना

आते हैं मुक़द्दर के सिकंदर तेरे दर पर
बे-इज़्न हो कैसे कोई मेहमान-ए-मदीना !

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना

आग ऐसी लगा दीजिए क़ल्ब और जिगर में
रोता रहूँ, तड़पा करूँ, ए जान-ए-मदीना !

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना

अब सिंध के जंगल में मेरा जी नहीं लगता
बस मुझ को बुला लीजे गुलिस्तान-ए-मदीना

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना

कर दीजिए दीदार से आँखें मेरी ठंडी
ए जान-ए-जहाँ ! सय्यिद-ओ-सुल्तान-ए-मदीना

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना

क़दमों में बुला लीजिए बद-कार को, आक़ा !
और इस को बना लीजिए मेहमान-ए-मदीना

मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना

अत्तार को दौलत न हुक़ूमत की तलब है
दे दीजे बक़ीअ’ इस को तो सुल्तान-ए-मदीना

Similar Posts

  • Tum Ho Jaan-e-Ali Daata Hindal-Wali Mere Khwaja Piya Mere Khwaja Piya Naat Lyrics

    Tum Ho Jaan-e-Ali Daata Hindal-Wali Mere Khwaja Piya Mere Khwaja Piya Naat Lyrics     तुम हो जान-ए-‘अली, दाता हिन्दल-वली ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मौला ‘अली के नूर-ए-नज़र हो प्यारे नबी के लख़्त-ए-जिगर हो मुझ पे ‘इनायत शाम-ओ-सहर हो सय्यिद-ए-मोहतरम ! कर दो, कर दो करम मेरे ख़्वाजा पिया !…

  • Aaj Milad Hai Mustafa Ka Naat Lyrics

    Aaj Milad Hai Mustafa Ka Naat Lyrics   मरहबा मरहबा, मरहबा मरहबा मरहबा मरहबा, मरहबा मरहबा घर घर में झंडे लगे हैं सारे सुन्नी कहने लगे हैं सारे नारा ये मिलके लगाओ मीलाद आया, मीलाद आया, मीलाद आया, मीलाद आया सारे बाज़ार गलियां सजा दो, आज मीलाद है मुस्तफ़ा का उठो सारे जहां को जगादो,…

  • Ya Rasoolallah Ya Rasoolallah Naat Lyrics

    Ya Rasoolallah Ya Rasoolallah Naat Lyrics   या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह सुन तयबा नगर के महाराजा, फ़रियाद मोरे इन असुवन की मोरे नैन दुखी हैं सुख-दाता, दो भीख इन्हें अब दर्शन की जब तोरी डगर मैं पाउँगा, तोरे सपनों में खो जाऊंगा तोरा रूप रचूंगा नैनन में, सुख छैयां में बैठ…

  • Qibla-e-Barkaat Hain, Ya Ghaus-e-Aa’zam Dast-geer Naat Lyrics

    Qibla-e-Barkaat Hain, Ya Ghaus-e-Aa’zam Dast-geer Naat Lyrics     क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़ाज़ी-उल-हाजात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क्या मेरी औक़ात है, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! आप की सब बात है, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! रोज़-ओ-शब यूँ लम्हा लम्हा आप…

  • Peeran-e-Peer Lajpal Meeran Naat Lyrics

    Peeran-e-Peer Lajpal Meeran Naat Lyrics     पीरान-ए-पीर लज-पाल मीराँ ! नूर-ए-नबी, मुस्तफ़ा के लाल मीराँ ! ख़ाक-ए-क़दम का मैं सुरमा बनाऊँ राह में तुमरी मैं पलकें बिछाऊँ महबूब-ए-रब्ब-ए-ज़ुल-जलाल मीराँ ! पीरान-ए-पीर लज-पाल मीराँ ! नूर-ए-नबी, मुस्तफ़ा के लाल मीराँ ! बुढ़िया की हसरत को तुम ने मिटाया बिछड़े पिसर से उसे फिर मिलाया डूबी…

  • Chhod Fikr Duniya Ki Chal Madine Chalte Hain Naat Lyrics

    Chhod Fikr Duniya Ki Chal Madine Chalte Hain Naat Lyrics   छोड़ फ़िक्र दुनिया की, चल मदीने चलते हैं मुस्तफ़ा ग़ुलामों की क़िस्मतें बदलते हैं छोड़ फ़िक्र दुनिया की रहमतों के बादल के साए साथ चलते हैं मुस्तफ़ा के दीवानें घर से जब निकलते हैं छोड़ फ़िक्र दुनिया की हम को रोज़ मिलता है सदक़ा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *