Milaad Rahega Naat Lyrics

Milaad Rahega Naat Lyrics

 

कोई गली ऐसी नहीं जो न सजी हो
कोई भी घर ऐसा नहीं जो न सजा हो

महफ़िलें दुरूद की, न्याज़ें नबी पाक की
शरबत की सबीलें, मौला ने अता की

नबी नबी नबी नबी नबी विर्द रहेगा

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

आक़ा की मोहब्बत में घर-बार सजाएं
सरकार का मीलाद चलो ! मिल के मनाएं

जब तलक दम में है दम, मुझे मौला की क़सम
मेरी नस्लों में चलेगा, ये रुका है न रुकेगा

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

सदाएं दुरूदों की आती रहेंगी
जिन्हें सुन के दिल शाद होता रहेगा

ख़ुदा अहल-ए-सुन्नत को आबाद रखे
मुहम्मद का मीलाद होता रहेगा

आए मेरे मुस्तफ़ा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
आज है सब की सदा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
बादशाह-ए-दो-जहाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
तुम सा कोई है कहाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
अस्सलाम ए जान-ए-जाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
कह रहे हैं इंस-ओ-जाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !

सारा ज़माना कहे, आज कोई ना रुके
साँस चले या रुके, नारा ये लगता रहे

चार यारों की सदा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
अहल-ए-बैत ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
ग़ौस-ए-पाक ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
मेरे रज़ा ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
मेरे मुर्शिद ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !

गली-गली, नगर-नगर नारा लगेगा

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

इस्लाम का पैग़ाम सदा ज़िंदा रहेगा
सरकार तेरा नाम सदा ज़िंदा रहेगा

जब तक रहेंगे दुनिया में उश्शाक़ सलामत
मीलाद का ये काम सदा ज़िंदा रहेगा

कोई गली ऐसी नहीं जो न सजी हो
कोई भी घर ऐसा नहीं जो न सजा हो

महफ़िलें दुरूद की, न्याज़ें नबी पाक की
शरबत की सबीलें, मौला ने अता की

बचपन से मैं मीलाद मनाता ही रहा हूँ
घर-बार मुहल्ले को सजाता ही रहा हूँ

में इस से जुदा रह नहीं सकता मेरे यारो !
सरकार का परचम में लगाता ही रहा हूँ

सरकार का मीलाद चलो ! मिल के मनाएं
सरकार का मीलाद चलो ! मिल के मनाएं

या नबी सलाम अलैक
या रसूल सलाम अलैक
सलवातुल्लाह अलैक

मीलाद के सदक़े से ग़ुलामों पे है रहमत
मीलादियों की देखो जहां भर में है इज़्ज़त

क़ब्रें खुलीं तो देख हैरान है साइंस
आक़ा के ग़ुलामों के तो चहरे भी सलामत

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

हो हिन्द में ख़्वाजा के सभी चाहने वाले
या पाक वतन में मेरे दाता के दीवाने

मीलाद तो हर देश में होता ही रहा है
इस बार ये जाएगा सितारों से भी आगे

आए मेरे मुस्तफ़ा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
आज है सब की सदा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
बादशाह-ए-दो-जहाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
तुम सा कोई है कहाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
अस्सलाम ए जान-ए-जाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
कह रहे हैं इंस-ओ-जाँ ! मरहबा या मुस्तफ़ा !

सारा ज़माना कहे, आज कोई ना रुके
साँस चले या रुके, नारा ये लगता रहे

चार यारों की सदा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
अहल-ए-बैत ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
ग़ौस-ए-पाक ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
मेरे रज़ा ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !
मेरे मुर्शिद ने कहा ! मरहबा या मुस्तफ़ा !

गली-गली, नगर-नगर नारा लगेगा

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

बच्चों को मुहम्मद की ग़ुलामी का बताना
आक़ा की मोहब्बत इन्हें गुट्टी में पिलाना

तुम आल-ओ-सहाबा के फ़ज़ाइल भी सुना कर
आशिक़ बना रहे हो तो सुन्नी ही बनाना

कोई गली ऐसी नहीं जो न सजी हो
कोई भी घर ऐसा नहीं जो न सजा हो

महफ़िलें दुरूद की, न्याज़ें नबी पाक की
शरबत की सबीलें, मौला ने अता की

मीलाद है ईमान मेरा, क्यूँ न मनाऊँ !
महफ़िल दुरूद-ए-पाक की मैं क्यूँ न सजाऊँ !

मीलाद के मुन्किर से मेरा कैसा ता’लुक़
रिस्ता नबी के प्यारे ग़ुलामों से निभाऊँ

सरकार का मीलाद चलो ! मिल के मनाएं
सरकार का मीलाद चलो ! मिल के मनाएं

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

नामूस-ए-सहाबा के अलमदार रहेंगे
अज़्वाज-ए-मुक़द्दस नमक-ख़ार रहेंगे

हम से न होंगी बैअतें दस्त-ए-यज़ीद पर
हम आल-ए-मुहम्मद के वफ़ादार रहेंगे

मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा
मीलाद रहेगा, मीलाद रहेगा

अनवार की बरसात है, रहमत की झड़ी है
ये आमेना के लाल के आने की घड़ी है

शरबत की सबीलें, कहीं सरकार का लंगर
खाएंगे उजागर के ये मीलाद-ए-नबी है

कोई गली ऐसी नहीं जो न सजी हो
कोई भी घर ऐसा नहीं जो न सजा हो

महफ़िलें दुरूद की, न्याज़ें नबी पाक की
शरबत की सबीलें, मौला ने अता की

Similar Posts

  • Mere Aaqa Mujhe Tanha Nahin Rehne Dete Naat Lyrics

    Mere Aaqa Mujhe Tanha Nahin Rehne Dete Naat Lyrics   मेरे आक़ा, मेरे आक़ा मेरे आक़ा, मेरे आक़ा मेरे आक़ा बड़े लजपाल मेरे मौला बड़े लजपाल मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते मेरी दुनिया में अँधेरा नहीं रहने देते मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते प्यास इंसान की कैसे वो भला देखेंगे वो…

  • Salle Ala Nabiyyena Salle Ala Muhammdin Naat Lyrics

    Salle Ala Nabiyyena Salle Ala Muhammdin Naat Lyrics   स़ल्ले अ़ला नबिय्येना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन स़ल्ले अ़ला शफीएना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन स़ल्ले अ़ला ह़बीबेना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन स़ल्ले अ़ला करीमेना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन यासीनो-ताहा, वद्दोहा, लौलाक आंजी शान में क़ादिर करम आंते केयो केडो फज़ल फ़ुरक़ान में सरवर आंजियूं सिफतु करियां एडो जोर नाय ज़बान…

  • Allahu (Khudi Ka Sirr e Nihan) – Naat Lyrics

    Allahu (Khudi Ka Sirr e Nihan) – Naat Lyrics   या हय्यू, या क़य्यूम, या रह़मानो या रहीम अल्लाहु… अल्लाहु… ख़ुदी का सिर्र-ए-निहाँ ला-इलाहा-इल्लल्लाहु, ला-इलाहा-इल्लल्लाहु ला-इलाहा-इल्लल्लाहु, ला-इलाहा-इल्लल्लाह ख़ुदी है तेग़ फ़साँ ला-इलाहा-इल्लल्लाहु, ला-इलाहा-इल्लल्लाहु ला-इलाहा-इल्लल्लाहु, ला-इलाहा-इल्लल्लाह अल्लाहु… या रह़मानो या रहीमो या करीम अल्लाहु… या जब्बारु या क़ह्हारु या ह़लीम अगरचे बुत हैं जमाअत की आस्तीनों…

  • Meri Ulfat Madine Se Yun Hi Nahin Mere Aaqa Ka Rauza Madine Mein Hai Naat Lyrics

    Meri Ulfat Madine Se Yun Hi Nahin Mere Aaqa Ka Rauza Madine Mein Hai Naat Lyrics     मेरी उल्फ़त मदीने से यूँ ही नहीं, मेरे आक़ा का रौज़ा मदीने में है मैं मदीने की जानिब न कैसे खिंचूँ, मेरा दीन और दुनिया मदीने में है मेरी उल्फ़त मदीने से यूँ ही नहीं, मेरे आक़ा…

  • Amal Ka Ho Jazba Ata Ya Ilaahi Naat Lyrics

    Amal Ka Ho Jazba Ata Ya Ilaahi Naat Lyrics   ‘अमल का हो जज़्बा ‘अता, या इलाही ! गुनाहों से मुझ को बचा, या इलाही ! मैं पाँचों नमाज़ें पढ़ूँ बा-जमा’अत हो तौफ़ीक़ ऐसी ‘अता, या इलाही ! मैं पढ़ता रहूँ सुन्नतें, वक़्त ही पर हों सारे नवाफ़िल अदा, या इलाही ! दे शौक़-ए-तिलावत, दे…

  • Kyun Bhala Chaand Suraj Sitare Is Kadar Jagmagae Huwe Hain Naat Lyrics

    Kyun Bhala Chaand Suraj Sitare Is Kadar Jagmagae Huwe Hain Naat Lyrics   क्यूं भला चाँद सूरज सितारे इस कदर जगमगाए हुवे हैं मुस्तफ़ा जाने-रहमत यक़ीनन रुख़ से पर्दा उठाए हुवे हैं क्यूं भला चाँद सूरज सितारे इस कदर जगमगाए हुवे हैं दी सदाक़त अदालत सख़ावत और अता की है शाने सुजाअत देखो शेरे ख़ुदा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *