Milad-e-Nabi To Hoga Naat Lyrics
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
हर ज़ुल्म-ओ-सितम मिट जाता है और लुत्फ़-ओ-करम छा जाता है
जब बातें नबी की करते हैं, मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
झंडों की रौनक़ क्यूँ न लगे ! ये शहर की गलियाँ क्यूँ न सजे !
हम दिल वाले भी रहते हैं, मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
उश्शाक़ ये दा’वा करते हैं, हम नाम-ए-नबी पे बिकते हैं
हम जश्न-ए-नबी पे मरते हैं, मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
हर चीज़ फ़िदा कर सकते हैं, हम जान लुटा भी सकते हैं
ये अहद-ए-वफ़ा हम करते हैं, मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
अपना तो घराना मीलादी, है बच्चा बच्चा मीलादी
हम बचपन से ही कहते हैं, मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
मीलाद-ए-नबी पे जीते हैं, मीलाद-ए-नबी पे मरते हैं
हक़ बात उजागर कहते हैं, मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये दुनिया कुछ भी कर ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा
ये जितना ज़ोर लगा ले ! मीलाद-ए-नबी तो होगा