Meri Qismat Jagaane Ko Khuda Ka Naam Kaafi Hai Naat Lyrics (Ya Mere Allah !)

 

 

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

मेरी क़िस्मत जगाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है
हज़ारों ग़म मिटाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

जो पूछा कमली वाले ने, कहा सिद्दीक़-ए-अकबर ने
मेरे सारे घराने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

सुलगती आग पर हब्शी के होंटों से सदा आई
मेरी बिगड़ी बनाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

ख़ुदा का ज़िक्र करता हूँ, सुकून-ए-क़ल्ब मिलता है
ख़ुदा के इस दीवाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

ख़ुदा के दर पे आ जाओ अगर मक़्सूद पाना है
कि हर मक़्सद के पाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

तिलावत से, इबादत से रियाज़त ख़ूब मिलती है
कि दिल से ज़ंग हटाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

यही कहता है ग़ालिब भी, यही सब लोग कहते हैं
हमें रस्ता दिखाने को ख़ुदा का नाम काफ़ी है

या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !
या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह ! या मेरे अल्लाह !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *