Mera Baadshah Husain Hai Naat Lyrics (Mix)

Mera Baadshah Husain Hai Naat Lyrics (Mix)

 

 

मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला

अली का ज़ेब-ओ-ज़ैन ज़िंदा है
फ़ातिमा के दिल का चैन ज़िंदा है
न पूछो वक़्त की इन बे-ज़ुबाँ किताबों से
जब सुनो अज़ान तो समझो हुसैन ज़िंदा है

दीन को बचाने वाला कौन है ? हुसैन है
वादे को निभाने वाला कौन है ? हुसैन है
राह-ए-हक़ में सर कटाने के लिए
कर्बला में जाने वाला कौन है ? हुसैन है

ये बात किस कदर हसीं
जो कह गए मोईनुद्दीं
दीन की पनाह हुसैन है

मेरा हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

सिद्दीक़ के प्यारे, हुसैन
फ़ारूक़ के प्यारे, हुसैन
उस्मान के प्यारे, हुसैन
मुर्तज़ा की शान है हुसैन
फ़ातिमा का चाँद है हुसैन

अमन का मेहरोमाह भी
जो शाहों का है शाह भी
ऐसा बादशाह हुसैन है

मेरा हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

हसन का पहला हम-सफ़र
अली का दूसरा पिसर
इमाम तीसरा हुसैन है

ये हो चुका है फ़ैसला
न कोई दूसरा हसन
न कोई दूसरा हुसैन है

मेरा हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

न वास्ते में तोड़ है
न रास्ते में मोड़ है
ऐसी सीधी राह हुसैन है

क़ुबूल होगी हर दुआ

ऐ लख़्त-ए-दिल-ए-ज़हरा ! तुम हश्र के मैदां में
हम इसियाँ-शि’आरों को दामन में छुपा लेना

क़ुबूल होगी हर दुआ
किसी से क्यूं डरे भला
हमारा वास्ता हुसैन है

मेरा हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

ये दिल भी हुसैनी है, ये जाँ भी हुसैनी है
सद-शुक्र के अपना तो ईमाँ भी हुसैनी है

कोई माने ना माने ! अपना तो अक़ीदा है
हर क़ारी के होंठों पर क़ुरआन हुसैनी है

जिब्रील झुलाता है हसनैन के झूले को
लगता है के आक़ा का दरबान हुसैनी है

जाओगे भला कैसे ? जन्नत में यज़ीदियो !
जन्नत का दारोग़ा भी रिज़वान हुसैनी है

सवाल जब किया गया
है कौन तेरा पेशवा
तो मैंने कह दिया हुसैन है

मेरा हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

है क़ौल-ए-पाक-ए-रसूल-ए-अकरम
हुसैन मुझ से जुदा नहीं है
जो इब्न-ए-हैदर से बुग़्ज़ रखे
हमारा वो बा-ख़ुदा नहीं है

यज़ीदियों से जो डरते हैं हम वो लोग नहीं
हुसैनी बन के कहा है हुसैन जीत गए
हुसैन कहते हुए जिन का दम निकलता है
उन्हें भी कहना पड़ा है हुसैन जीत गए
ज़लील हो के मरेंगे ये ख़ारजी कुत्ते
ये नारा इन की सज़ा है हुसैन जीत गए

अरे ओ दुश्मने-अज़ल
तू मर ज़रा क़बर में चल
पता चलेगा क्या हुसैन है

मेरा हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

Similar Posts

  • Zindagi Fir Muskurai Naat Lyrics

    Zindagi Fir Muskurai Naat Lyrics मरह़बा मरह़बा, मरह़बा मरह़बा सरकार की आमद मरह़बा दिलदार की आमद मरह़बा मन्ठार की आमद मरह़बा मरह़बा मरह़बा मरह़बा मरह़बा आमदे-सरकार है सारे झूम के बोलो, झूम के बोलो आमदे-मुस्तफ़ा मरह़बा मरह़बा मरह़बा मरह़बा मरह़बा मरह़बा ज़िन्दगी फिर मुस्कुराई नूर वाला आ गया, नूर वाला, नूर वाला नूर वाला आ…

  • Hain Saf-aara Sab Hoor-o-Malak Aur Ghilmaan Khuld Sajaate Hain Naat Lyrics

    Hain Saf-aara Sab Hoor-o-Malak Aur Ghilmaan Khuld Sajaate Hain Naat Lyrics     हैं सफ़-आरा सब हूर-ओ-मलक और ग़िलमाँ ख़ुल्द सजाते हैं इक धूम है ‘अर्श-ए-आ’ज़म पर, मेहमान ख़ुदा के आते हैं है आज फ़लक रौशन रौशन, हैं तारे भी जगमग जगमग महबूब ख़ुदा के आते हैं, महबूब ख़ुदा के आते हैं जिब्रील-ए-अमीन बुराक़ लिए…

  • Be-had Zaleel-o-Khwaar Hoon Maula Tu Bakhsh de Naat Lyrics

    Be-had Zaleel-o-Khwaar Hoon Maula Tu Bakhsh de Naat Lyrics     ‘अद्ल करें ते थर थर कंबण उचियाँ शानाँ वाले फ़ज़्ल करें ते बख़्शे जावण मैं वर्गे मुँह काले बे-हद ज़लील-ओ-ख़्वार हूँ, मौला ! तू बख़्श दे तौबा, मेरी तौबा, मेरी तौबा, तू बख़्श दे मैं आज बे-क़रार हूँ, मौला ! तू बख़्श दे ‘इस्याँ…

  • Ek Khwab Sunawan Naat Lyrics

    Ek Khwab Sunawan Naat Lyrics     या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक या हबीब सलाम अलयक स़लवातुल्लाह अलयक या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक एक ख़्वाब सुणावां, पुरनूर फ़िज़ावां आक़ा दा मुहल्ला, जिवें अर्शे मुअ़ल्ला कदी आण फ़रिश्ते, कदी जाण फ़रिश्ते साढ़े…

  • Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics

    Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics   स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! तस्वीर-ए-हुस्न-बे-निशाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! ला-रैब ! शाह-ए-ख़ुश-रवाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले…

  • Wo Ghaus Piya Ghaus Piya Ghaus Piya Hain Wo Ghous Piya Ghous Piya Ghous Piya Hain Naat Lyrics

    Wo Ghaus Piya Ghaus Piya Ghaus Piya Hain Wo Ghous Piya Ghous Piya Ghous Piya Hain Naat Lyrics     वो ग़ौस पिया, ग़ौस पिया, ग़ौस पिया हैं वो ग़ौस पिया, ग़ौस पिया, ग़ौस पिया हैं जो आल-ए-नबी, इब्न-ए-‘अली शेर-ए-ख़ुदा हैं नूर-ए-हसन-हुसैन की वो एक ज़िया हैं वलियों के जो ता-हश्र बने राहनुमा हैं वो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *