Maula Tera Karam Hai Main Hun Ghulam Tera Naat Lyrics

Maula Tera Karam Hai Main Hun Ghulam Tera Naat Lyrics

 

 

आँखों में ख़्वाब तेरे, होंटों पे नाम तेरा
मौला तेरा करम है, मैं हूं ग़ुलाम तेरा

गुन तेरे गा रहे हैं ताहिर सुरों में अपनी
बादे-सबा के झोंके लाएं पयाम तेरा

आँखों में ख़्वाब तेरे, होंटों पे नाम तेरा
मौला तेरा करम है, मैं हूं ग़ुलाम तेरा

एक तेरी ज़ात बाकी, सारा जहांन फ़ानी
रखता है सर ब-सजदा सब को दवाम तेरा

आँखों में ख़्वाब तेरे, होंटों पे नाम तेरा
मौला तेरा करम है, मैं हूं ग़ुलाम तेरा

है तेरी ज़ात वाहिद परवरदिगारे-आलम
करते हैं शुक्र हरदम सब ख़ासो-आम तेरा

आँखों में ख़्वाब तेरे, होंटों पे नाम तेरा
मौला तेरा करम है, मैं हूं ग़ुलाम तेरा

Leave a Comment