Ho Mubarak Aa Gaya Hai Hajj Ka Mausam Momino Naat Lyrics

 

 

हो मुबारक आ गया है हज का मौसम मोमिनो
ख़ूब मांगो अब दुआ बा-चश्मे-पुरनम मोमिनो

आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया
आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया

जानिबे-मक्का हुए हैं क़ाफिले चलना शुरू
हिज्र के दिन भी अभी ये हो गए ढलना शुरू
सैल-ए-अश्क़ अब जल्द ही ये जाएगा थम मोमिनो

हो मुबारक आ गया है हज का मौसम मोमिनो
ख़ूब मांगो अब दुआ बा-चश्मे-पुरनम मोमिनो

आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया
आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया

गूँजती है हर तरफ ही बस सदा लब्बैक की
किस क़दर है रूह-परवर ये अदा लब्बैक की
भूल ही जाता है हाजी अपना हर ग़म मोमिनो

हो मुबारक आ गया है हज का मौसम मोमिनो
ख़ूब मांगो अब दुआ बा-चश्मे-पुरनम मोमिनो

आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया
आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया

एक दिन आएगा हम भी शहरे-दिलबर देखेंगे
जीते जी अपनी निगाहों से वो मन्ज़र देखेंगे
सामने रोज़े का जलवा, आँखें और हम मोमिनो

हो मुबारक आ गया है हज का मौसम मोमिनो
ख़ूब मांगो अब दुआ बा-चश्मे-पुरनम मोमिनो

आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया
आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया

हज हुवा मक़बूल जिस का ख़ुल्द है उसका सिला
धुल गए यूं दाग़े-इसियां गोया अब पैदा हुवा
मुस्तफ़ा का ऐसा है फ़रमाने-आज़म मोमिनो

हो मुबारक आ गया है हज का मौसम मोमिनो
ख़ूब मांगो अब दुआ बा-चश्मे-पुरनम मोमिनो

आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया
आ गया है, आ गया है, हज का मौसम आ गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *