Le Kar Main Chala Khuld Ke Bazaar Ka Tohfa Naat Lyrics

Le Kar Main Chala Khuld Ke Bazaar Ka Tohfa Naat Lyrics

 

 

ले कर मैं चला ख़ुल्द के बाज़ार का तोहफा
बख़्शिश की ज़मानत, शहे-अबरार का तोहफा

दुनिया की हर एक चीज़ बिका करती है लेकिन
बिक सकता नहीं तयबा के सरकार का तोहफा

मैं अपने मुक़द्दर पे सदा नाज़ करूँगा
मिल जाए अगर ख़्वाब में दीदार का तोहफा

जुज़ अश्के-नदामत के मेरे पास नहीं कुछ
ले लीजिए सरकार गुनहगार का तोहफा

मैं उसको कलेजे से लगा कर के रखूँगा
मिल जाए अगर अज़हरी सरकार का तोहफा

Leave a Comment