Khuda Ki Rahmaton Ne Bhi Wahi Sajda Lutaya Hai Naat Lyrics

 

ख़ुदा की रहमतों ने भी वही सज्दा लुटाया है
मुसल्ला फ़ातिमा ने जिस जगह अपना बिछाया है

कहा सूरज ने आ कर ऐ अली ! आराम से पढ़िए
तुम्हारे ही लिए सरकार ने मुझ को बुलाया है

यही इस्लाम जिस को तुम बहुत आसां समझते हो
नबी के लाडलों ने कर्बला में सर कटाया है

रज़ा की बात आ जाए तो अपनी जान दे देना
मेरे महबूब मुर्शिद ने यही हम को बताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *