Khuda Ke Fazl Se Kya Khush-Numa Sibtain Ka Sehra Naat Lyrics

Khuda Ke Fazl Se Kya Khush-Numa Sibtain Ka Sehra Naat Lyrics

 

 

ख़ुदा के फ़ज़्ल से क्या ख़ुश-नुमा सिब्तैन का सेहरा
मुबारक हो ! मुबारक की बिना सिब्तैन का सेहरा

शहंशाह-ए-मदीना की ये प्यारी प्यारी सुन्नत है
महकते फूल के जैसे खिला सिब्तैन का सेहरा

निगाहें हों झुकी, लब पर सजा क़ुफ़्ल-ए-मदीना हो
सभी कह दें, है देखो बा-हया सिब्तैन का सेहरा

दुआ अकरम की भी शामिल है देखो इस ही सेहरे में
तभी तो दिल-रुबा और दिल-कुशा सिब्तैन का सेहरा

न क्यूँ फूले समाए आज ये ‘फ़र्रुख़ बेग़म’ भी
दुआ-ए-माँ से ही है पुर-ज़िया सिब्तैन का सेहरा

यही ‘तेहसीन’ कहते हैं दुआ-ए-नाज़ दे कर के
नई मंज़िल की ओर जो चला सिब्तैन का सेहरा

नज़र जो आ रहे हैं वो ‘रमीज़’ कह रहे हैं सब
बहुत से फूल कलियों से बना सिब्तैन का सेहरा

मुबारकबाद दे कर कहते हैं सब को ‘फहीम’ ये
जवाँ-बख़्त के सर पर जो बँधा सिब्तैन का सेहरा

ख़ुदा रखे सलामत इस नए जोड़े को उम्र भर
उसे जब-जब भी देखो नित नया सिब्तैन का सेहरा

दिखा का’बा इन्हें और दिखा शहर-ए-मदीना भी
मसर्रत में मुज़य्यन, ए ख़ुदा ! सिब्तैन का सेहरा

क़लम ने कह दिया मुझ को बहुत सेहरे लिखे तू ने
मगर सब सेहरों से, बेख़ुद ! जुदा सिब्तैन का सेहरा

Similar Posts

  • Padhna Qaseeda Haq De Wali Da Naat Lyrics

    Padhna Qaseeda Haq De Wali Da Naat Lyrics     पढ़ना क़सीदा हक़ दे वली दा सारे लगाओ ना’रा अली दा मौला ते मेरा, पीरां दा पीर ए मैं की डसेवां ! किन्ना अमीर ए तह्तु-स्सरा तों अर्श-ए-उला ताईं सारे दा सारा रक़बा अली दा पढ़ना क़सीदा हक़ दे वली दा सारे लगाओ ना’रा अली…

  • Ab Hosh Kahaan Baaqi Main Tha Kabhi Farzaana Naat Lyrics

    Ab Hosh Kahaan Baaqi Main Tha Kabhi Farzaana Naat Lyrics     Ab Hosh Kahaan Baaqi, Main Tha Kabhi Farzaana | Tazmeen of Be-Khud Kiye Dete Hain Andaaz-e-Hijaabaana अब होश कहाँ बाक़ी, मैं था कभी फ़रज़ाना था दिल में कभी का’बा, अब है ये दर-ए-जाना है नर्गिसी-आँखों में वो रंग-ए-तिलिस्माना बे-ख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना…

  • Sat-Rangi Phoolon Ke Gulshan Ai Mere Watan Mahboob Watan Naat Lyrics

    Sat-Rangi Phoolon Ke Gulshan Ai Mere Watan Mahboob Watan Naat Lyrics     सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन ! बे-दाग़ रहे तेरा दामन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन ! सत-रंगी फूलों के गुलशन, ए मेरे वतन ! महबूब वतन ! तू ‘इल्म-ओ-हुनर का मरकज़ है, तू ‘अक़्ल-ओ-ख़िरद का मेहवर…

  • Wo Shehre Muhabbat Jahan Mustafa Hain Naat Lyrics

    Wo Shehre Muhabbat Jahan Mustafa Hain Naat Lyrics   वो शहरे-मुहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं वहीँ घर बनाने को दिल चाहता है वो सोने से कंकर, वो चांदी सी मिट्टी नज़र में बसाने को दिल चाहता है वो शहरे-मुहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं वहीँ घर बनाने को दिल चाहता है जो पूछा नबी ने के कुछ घर…

  • Khudi Ka Sirr e Nihan La Ilaha Illallah Naat Lyrics

    Khudi Ka Sirr e Nihan La Ilaha Illallah Naat Lyrics     ख़ुदी का सिर्र-ए-निहाँ ला-इलाहा-इल्लल्लाह ख़ुदी है तेग़ फ़साँ ला-इलाहा-इल्लल्लाह ये दौर अपने बराहीम की तलाश में है सनम-कदा है जहाँ ला-इलाहा-इल्लल्लाह किया है तू ने मता-ए-ग़ुरूर का सौदा फ़रेब-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ ला-इलाहा-इल्लल्लाह ये माल-ओ-दौलत-ए-दुनिया ये रिश्ता-ओ-पैवंद बुतान-ए-वहम-ओ-गुमाँ ला-इलाहा-इल्लल्लाह ख़िरद हुई है ज़मान ओ मकाँ की…

  • Tayba Ke Jaane Waale Jaa Kar Bade Adab Se Naat Lyrics

    Tayba Ke Jaane Waale Jaa Kar Bade Adab Se Naat Lyrics     तयबा के जाने वाले ! जा कर बड़े अदब से मेरा भी क़िस्सा-ए-ग़म कहना शह-ए-‘अरब से कहना कि, शाह-ए-‘आली ! इक रंज-ओ-ग़म का मारा दोनों जहाँ में इस का हैं आप ही सहारा हालात-ए-पुर-अलम से हर दम गुज़र रहा है और काँपते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *