Karam Ke Baadal Baras Rahe Hain Dilon Ki Kheti Hari Bhari Hai Naat Lyrics

Karam Ke Baadal Baras Rahe Hain Dilon Ki Kheti Hari Bhari Hai Naat Lyrics

 

 

करम के बादल बरस रहे हैं, दिलों की खेती हरी भरी है
ये कौन आया के ज़िक्र जिस का नगर नगर है गली गली है

ये कौन आया के ज़िक्र जिस का नगर नगर है गली गली है

ये कौन बन कर क़रार आया, ये कौन जाने-बहार आया
गुलों के चेहरे हैं निखरे निखरे, कली कली में शगुफ़्तगी है

ये कौन आया के ज़िक्र जिस का नगर नगर है गली गली है

दीये दिलों के जलाए रखना, नबी की महफ़िल सजाए रखना
जो राहते-दिल सुकूने-जां है, वो ज़िक्र ज़िक्रे-मुहम्मदी है

ये कौन आया के ज़िक्र जिस का नगर नगर है गली गली है

नबी को अपना ख़ुदा न मानो, मगर ख़ुदा से जुदा न जानो
है अहले-ईमां का ये अक़ीदा, ख़ुदा ख़ुदा है, नबी नबी है

ये कौन आया के ज़िक्र जिस का नगर नगर है गली गली है

न मांगो दुनिया के तुम ख़ज़ीने, चलो नियाज़ी चले मदीने
के बादशाही से बढ़के प्यारे ! नबी के दर की गदागरी है

करम के बादल बरस रहे हैं, दिलों की खेती हरी भरी है
ये कौन आया के ज़िक्र जिस का नगर नगर है गली गली है

Similar Posts

  • Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics

    Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics   स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! तस्वीर-ए-हुस्न-बे-निशाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! ला-रैब ! शाह-ए-ख़ुश-रवाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले…

  • Ne’mate Bant-ta Jis Samt Woh Zeeshaan Gaya Naat Lyrics

    Ne’mate Bant-ta Jis Samt Woh Zeeshaan Gaya Naat Lyrics   ने’मतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया साथ ही मुन्शिये रह़मत का क़लम-दान गया ले ख़बर जल्द कि ग़ैरों की त़रफ़ ध्यान गया मेरे मौला मेरे आक़ा तेरे क़ुरबान गया आह वोह आंख कि नाकामे तमन्ना ही रही हाए वोह दिल जो तेरे दर से…

  • Main Aaqa Ki Mehfil Sajata Rahunga Naat Lyrics

    Main Aaqa Ki Mehfil Sajata Rahunga Naat Lyrics     आँखों में अश्कों के नज़राने लेकर मैं आक़ा की महफ़िल सजाता रहूँगा शमशुद्दोहा नबी बदरूद्दोजा नबी खैरुलवरा नबी नूरुलहुदा नबी आँखों में अश्कों के नज़राने लेकर मैं आक़ा की महफ़िल सजाता रहूँगा खुदा मुझको देगा, देता रहेगा मैं सदक़ा मुहम्मद का खाता रहूँगा आँखों में…

  • Utha Do Parda Dikha Do Chehra Ki Noor e Baari Hizaab Mein Hai Naat Lyrics

    Utha Do Parda Dikha Do Chehra Ki Noor e Baari Hizaab Mein Hai Naat Lyrics     उठा दो पर्दा, दिखा दो चेहरा, कि नूरे बारी ह़िजाब में है ज़माना तारीक हो रहा है कि मेह्‌र कब से निक़ाब में है नहीं वोह मीठी निगाह वाला ख़ुदा की रह़मत है जल्वा फ़रमा ग़ज़ब से उन…

  • Husain Sa Koi Nahin Naat Lyrics

    Husain Sa Koi Nahin Naat Lyrics   हुसैन सा कोई नहीं, हुसैन सा कोई नहीं क़ालन्नबीयो सलल्लाहो अलयहे व सल्लम हुसैनो मिन्नी व अना मिन हुसैन… हुसैन सा कोई नहीं, हुसैन सा कोई नहीं ज़मीनो-आसमान में हुसैन सा कोई नहीं ख़ुदा के इस जहाँन में हुसैन सा कोई नहीं हुसैन सा कोई नहीं, हुसैन सा…

  • Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics

    Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी मिली तक़्दीर से मुझको सहाबा की सना ख़्वानीरखा मह़सूर उन को, बन्द उन पर कर दिया पानी शहादत हज़रते उस्मान की बेशक है लासानी मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी नबी के नूर दो ले कर वोह जुन्नुरैन कहलाए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *