Kab Gunahon Se Kanaara Main Karunga Ya Rab Naat Lyrics

Kab Gunahon Se Kanaara Main Karunga Ya Rab Naat Lyrics

 

 

कब गुनाहों से कनारा मैं करूँगा या रब !
नेक कब ऐ मेरे अल्लाह ! बनूँगा या रब !

कब गुनाहों के मरज़ से मैं शिफ़ा पाउँगा
कब मैं बीमार, मदीने का बनूँगा या रब !

गर तेरे प्यारे का जल्वा न रहा पेशे नज़र
सख़्तियां नज़्अ की क्यूं कर मैं सहूंगा या रब !

नज़्अ के वक़्त मुझे जल्व-ए-महबूब दिखा
तेरा क्या जाएगा मैं शाद मरूंगा या रब !

क़ब्र में गर न मुहम्मद के नज़ारे होंगे
हश्र तक कैसे मैं फिर तन्हा रहूँगा या रब !

डंक मच्छर का सहा जाता नहीं, कैसे मैं फिर
क़ब्र में बिच्छू के डंक आह सहूंगा या रब !

धुप अँधेरे का भी वह्शत का बसेरा होगा
क़ब्र में कैसे अकेला मैं रहूँगा या रब !

गर कफ़न फाड़ के सांपों ने जमाया क़ब्ज़ा
हाए बरबादी ! कहां जा के छुपूँगा या रब !

क़ब्र महबूब के जल्वों से बसा दे मालिक
ये करम कर दे तो मैं शाद रहूँगा या रब !

गर तू नाराज़ हुवा मेरी हलाकत होगी
हाए ! मैं नारे जहन्नम में जलूँगा या रब !

अफ़्व कर और सदा के लिये राज़ी हो जा
गर करम कर दे तो जन्नत में रहूँगा या रब !

इज़्न से तेरे सरे हश्र कहें काश ! हुज़ूर
साथ अत्तार को जन्नत में रखूँगा या रब !

Similar Posts

  • Samaa Hai Noor Ka NIkla Chaand Hai Naat Lyrics

    Samaa Hai Noor Ka NIkla Chaand Hai Naat Lyrics   समाँ है नूर का, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है निकला चाँद है, निकला चाँद है निकला चाँद है, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है आसमाँँ पर हर नज़र है,…

  • Darte Hain Na Jhukte Hain Wo Mere Sahaaba Hain Naat Lyrics

    Darte Hain Na Jhukte Hain Wo Mere Sahaaba Hain Naat Lyrics   डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं हर हाल में लड़ते हैं, वो मेरे सहाबा हैं डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं रातों को मुसल्ले पर और दिन को सर-ए-मैदां दुश्मन से निमटते हैं, वो मेरे सहाबा हैं…

  • Kuchh Aisa Kar De, Mere Kirdgaar ! Aankhon Mein Naat Lyrics

    Kuchh Aisa Kar De, Mere Kirdgaar ! Aankhon Mein Naat Lyrics   कुछ ऐसा कर दे, मेरे किर्दगार ! आँखों में हमेशा नक़्श रहे रू-ए-यार आँखों में न कैसे ये गुल-ओ-गुंचे हों ख़्वार आँखों में बसे हुए हैं मदीने के ख़ार आँखों में बसा हुआ है कोई गुल-‘अज़ार आँखों में खिला है चार तरफ़ लाला-ज़ार…

  • Behtari Jis Pe Kare Fakhr Wo Behtar Siddiq Naat Lyrics

    Behtari Jis Pe Kare Fakhr Wo Behtar Siddiq Naat Lyrics     बेहतरी जिस पे करे फ़ख़्र वो बेहतर सिद्दीक़ सरवरी जिस पे करे नाज़ वो सरवर सिद्दीक़ चमनिस्तान-ए-नुबुव्वत की बहार-ए-अव्वल गुलशन-ए-दीं के बने पहले गुल-ए-तर सिद्दीक़ बे-गुमाँ शम्’-ए-नुबुव्वत के हैं आईने चार या’नी ‘उस्मान-ओ-‘उमर, हैदर-ओ-अकबर-सिद्दीक़ सारे असहाब-ए-नबी तारे हैं उम्मत के लिए इन सितारों…

  • Mere Nabi Ke Pyare Nawase Mere Pyare Husain Naat Lyrics

    Mere Nabi Ke Pyare Nawase Mere Pyare Husain Naat Lyrics     मौला हुसैन, प्यारे हुसैन मौला हुसैन, प्यारे हुसैन मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन मेरे नबी के प्यारे नवासे मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन मौला अली के दिल के हैं चैन मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन जिस…

  • Yaad Sab Kan Tha Karbala Waaro Naat Lyrics

    Yaad Sab Kan Tha Karbala Waaro Naat Lyrics     कर्बला वारो, कर्बला वारो कर्बला वारो, कर्बला वारो याद सब कन था कर्बला वारो दिलजी धड़कन आ कर्बला वारो याद सब कन था कर्बला वारो हसन-हुसैन चवण इबादत आ इश्क़ जो सुख़न आ कर्बला वारो याद सब कन था कर्बला वारो दिलजी धड़कन आ कर्बला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *