Imaan O Aqeedat Ki Ye Taabeer Nahin Hai Naat Lyrics

Imaan O Aqeedat Ki Ye Taabeer Nahin Hai Naat Lyrics

 

 

ईमान-ओ-अक़ीदत की ये ताबीर नहीं है
सीने में मदीने की जो तस्वीर नहीं है

सुनते हैं धड़क उठता है ईमान का सीना
कैसे में कहूं नात में तासीर नहीं है

चक्रा के वहीँ औंधे जहन्नम में गिरेंगे
जिन पैरों में ईमान की जंज़ीर नहीं है

है मुफ़्ती-ए-आज़म की निग़ाहों की अमानत
अख़्तर रज़ा किसी की भी जागीर नहीं है

क्या किल्क-ए-रज़ा ताज-ए-शरीयत को मिला है
लड़ते हैं मगर हाथ में शमशीर नहीं है

Similar Posts

  • Milad Zindagi Hai Naat Lyrics

    Milad Zindagi Hai Naat Lyrics   अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना इस दिन से हर ख़ुशी है, मीलाद ज़िंदगी है रहमत उतर रही है, मीलाद ज़िंदगी है त़लअल्-बदरु अ़लयना मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है सरकार जब के आए, सज़्दा…

  • Husain Aaj Sar Ko Katane Chale Hain Naat Lyrics

    Husain Aaj Sar Ko Katane Chale Hain Naat Lyrics   मुहम्मद पे सब कुछ लुटाने चले हैं हुसैन आज सर को कटाने चले हैं जो बचपन में नाना से वा’दा किया था उसे करबला में निभाने चले हैं मुहम्मद पे सब कुछ लुटाने चले हैं हुसैन आज सर को कटाने चले हैं मिलेगा न तारीख़…

  • Mustafa Aap Ke Jaisa Koi Aaya Hi Nahin Naat Lyrics

    Mustafa Aap Ke Jaisa Koi Aaya Hi Nahin Naat Lyrics     मुस्तफ़ा ! आप के जैसा कोई आया ही नहीं ! आता भी कैसे ! जब अल्लाह ने बनाया ही नहीं ! कोई सानी न है रब का, न मेरे आक़ा का एक का जिस्म नहीं, एक का साया ही नहीं क़ब्र में जब…

  • Tum Ne Shah-e-Jilan Mujhe Baghdad Bulaya Naat Lyrics

    Tum Ne Shah-e-Jilan Mujhe Baghdad Bulaya Naat Lyrics   तुम ने, शह-ए-जीलाँ ! मुझे बग़दाद बुलाया यूँ मेरे मुक़द्दर को, शहा ! तुम ने जगाया देखूँ तेरा दरबार, मेरी थी ये तमन्ना मुद्दत का, मेरे दिल का ये अरमान बर आया हाँ हाँ तुम्हें मा’लूम है क्या चाहिए मुझ को या ग़ौस ! करम कर,…

  • Kab Gunahon Se Kanaara Main Karunga Ya Rab Naat Lyrics

    Kab Gunahon Se Kanaara Main Karunga Ya Rab Naat Lyrics     कब गुनाहों से कनारा मैं करूँगा या रब ! नेक कब ऐ मेरे अल्लाह ! बनूँगा या रब ! कब गुनाहों के मरज़ से मैं शिफ़ा पाउँगा कब मैं बीमार, मदीने का बनूँगा या रब ! गर तेरे प्यारे का जल्वा न रहा…

  • Ek Khwab Sunawan Naat Lyrics

    Ek Khwab Sunawan Naat Lyrics     या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक या हबीब सलाम अलयक स़लवातुल्लाह अलयक या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक एक ख़्वाब सुणावां, पुरनूर फ़िज़ावां आक़ा दा मुहल्ला, जिवें अर्शे मुअ़ल्ला कदी आण फ़रिश्ते, कदी जाण फ़रिश्ते साढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *