Hoga Ek Jalsa Hashr Mein Aisa Naat Lyrics

Hoga Ek Jalsa Hashr Mein Aisa Naat Lyrics

 

होगा एक जलसा हश्र में ऐसा
जिस में सरकार की अज़मत पे ख़िताबत होगी
सदरे-महशर हमारा रब होगा
हज़रते-बुलबुले-सिदरा की नक़ाबत होगी

होगा सर मुस्तफ़ा का सजदे में
जब परेशानी के आलम में ये उम्मत होगी
रब कहेगा ये मेरा वादा है
उसको बख़्शूंगा तेरी जिस में मुहब्बत होगी

मैं पढूंगा हदाइक़े-बख़्शिश
हश्र की भीड़ में गर मुझ को इजाज़त होगी
सुन के नारा लगाएंगे सुन्नी
और वहाबी के लिये दोहरी क़यामत होगी

ये वसीयत है एक आशिक़ की
कद की मिक़्दार में गहरी मेरी तुर्बत होगी
उठ सकू मैं पए-अदब फ़ौरन
जिस गड़ी क़बर में आक़ा की ज़ियारत होगी

आ’ला हज़रत वहाँ पे जाएंगे
जिस जगह उनके ग़ुलामों को ज़रुरत होगी
तू है एक रज़वी नातख्वां फ़ैज़ी
इस लिये तेरे मुक़द्दर में भी जन्नत होगी

Similar Posts

  • Paate Hain Sukoon Dil Ka Insaan Madine Mein Naat Lyrics

    Paate Hain Sukoon Dil Ka Insaan Madine Mein Naat Lyrics   पाते हैं सुकूँ दिल का इंसान मदीने में आते हैं गदा बन कर सुलतान मदीने में पाते हैं सुकूँ दिल का इंसान मदीने में सरकार के क़दमों में मिट जाते हैं दुख सारे हो जाती है हर मुश्किल आसान मदीने में पाते हैं सुकूँ…

  • Husain Jaisa Shaheed-e-Aa’zam Jahaan Mein Koi Huwa Nahin Hai Naat Lyrics

    Husain Jaisa Shaheed-e-Aa’zam Jahaan Mein Koi Huwa Nahin Hai Naat Lyrics     हुसैन जैसा शहीद-ए-आ’ज़म जहाँ में कोई हुवा नहीं है छुरी के नीचे गला है लेकिन किसी से कोई गिला नहीं है ‘अदू थे जब सर पे तेग़ तोले, हुसैन सज्दे में जा के बोले मदीने वालो ! गवाह रहना, नमाज़ मेरी क़ज़ा…

  • Khuda Ka Deen Bachaana Husain Jaante Hain Naat Lyrics

    Khuda Ka Deen Bachaana Husain Jaante Hain Naat Lyrics   ख़ुदा का दीन बचाना हुसैन जानते हैं सर-ए-नियाज़ कटाना हुसैन जानते हैं बता रही है हमें ये ज़मीन-ए-कर्ब-ओ-बला यज़ीदियत को मिटाना हुसैन जानते हैं जहाँ में छाए हुए हैं अँधेरे बातिल के चराग़-ए-दीन जलाना हुसैन जानते हैं ग़म-ए-हुसैन में आँखों से अश्क जारी हैं है…

  • Apne Maan-Baap Ka Tu Dil Na Dukha Dil Na Dukha Naat Lyrics

    Apne Maan-Baap Ka Tu Dil Na Dukha Dil Na Dukha Naat Lyrics   अपनी जन्नत को ख़ुदा के लिए ! दोज़ख़ न बना अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा मेरे मालिक, मेरे आक़ा, मेरे मौला ने कहा अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा बाप के प्यार से…

  • Allah Ek Hai Naat Lyrics

    Allah Ek Hai Naat Lyrics   दस्ते-नबुव्वत से वह़दत का सब को छलकता जाम मिला आदम से ले कर आक़ा तक सब ने यही पैग़ाम दिया अल्लाह एक है… एक है… एक है अल्लाह एक है… एक है… एक है है जिस्म रेत पर तो सीने पे गर्म पत्थर फिर भी बिलाल का है तेवर…

  • Milad Ka Mausam Aaya Hai Naat Lyrics

    Milad Ka Mausam Aaya Hai Naat Lyrics     मीलाद का मौसम आया है मीलाद का मौसम आया है रब ने ये जहाँ चमकाया है मीलाद का मौसम आया है रहमत का उजाला छाया है मीलाद का मौसम आया है मीलाद का मौसम आया है मीलाद का मौसम आया है झंडे हैं लगे, गलियाँ हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *