Hai Shahd Se Bhi Meetha Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics

Hai Shahd Se Bhi Meetha Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics

 

 

है शहद से भी मीठा सरकार का मदीना
क्या ख़ूब महका महका सरकार का मदीना

हम को पसंद आया सरकार का मदीना
क्यूँ हो न अपना ना’रा ‘सरकार का मदीना’

हर शहर से है अच्छा सरकार का मदीना
जन्नत से भी सुहाना सरकार का मदीना

बे-कस का है सहारा सरकार का मदीना
बे-घर का है ठिकाना सरकार का मदीना

दोनों जहाँ से प्यारा, कौन-ओ-मकाँ से प्यारा
हर आँख का है तारा सरकार का मदीना

जन्नत का हुस्न सारा इस में सिमट कर आया
है हुस्न ही सरापा सरकार का मदीना

फ़ुर्क़त की आग में जो दिल को जला रहे है
उन को दिखा, ख़ुदाया ! सरकार का मदीना

ए ज़ाइर-ए-मदीना ! दिल को संभाल लेना
देख आ गया मदीना, सरकार का मदीना

पेरिस पे मरने वाले ! पेरिस को भूल जाता
तू भी जो देख लेता सरकार का मदीना

फूलों को चूमता हूँ, काँटों को चूमता हूँ
लगता है मुझ को प्यारा सरकार का मदीना

जी चाहता है मेरा हर शय यहाँ की चूमूँ
कैसा है मीठा मीठा सरकार का मदीना

मेरी नज़र को भाए दुनिया का हुस्न कैसे ?
आँखों में है समाया सरकार का मदीना

अल्लाह ! मुस्तफ़ा के क़दमों में मौत दे दे
मदफ़न बने हमारा सरकार का मदीना

अत्तार की दुआ है तक़दीर में, ख़ुदाया !
लिख दे फ़क़त मदीना, सरकार का मदीना

Similar Posts

  • Apne Daamaan-e-Shafaa’at Mein Chupaae Rakhna Naat Lyrics

    Apne Daamaan-e-Shafaa’at Mein Chupaae Rakhna Naat Lyrics   Apne Daamaan-e-Shafaa’at Mein Chupaae Rakhna, Mere Sarkaar ! Meri Baat Banaae Rakhna     अपने दामान-ए-शफ़ा’अत में छुपाए रखना मेरे सरकार ! मेरी बात बनाए रखना आप की याद से आबाद है दिल मेरा, हुज़ूर ! बंदा-परवर ! मेरी हस्ती को बसाए रखना मेरे सरकार ! मेरी…

  • Ho Nazr-e-Karam Ya Data Piya Naat Lyrics

    Ho Nazr-e-Karam Ya Data Piya Naat Lyrics     गंज-बख़्श-ए-फ़ैज़-ए-आलम, मज़हर-ए-नूर-ए-ख़ुदा नाक़िसां रा पीर-ए-कामिल, कामिलां रा रहनुमा गंज-बख़्शी आप की मशहूर दाता ! हो करम कर करम, फ़रमा करम, दोनों जहाँ में रख भरम अनवार का दर है रोज़ा तेरा, हो नज़र-ए-करम या दाता पिया ! कर दीजिए रौशन सीना मेरा, हो नज़र-ए-करम या दाता…

  • Wo Shehre Muhabbat Jahan Mustafa Hain Naat Lyrics

    Wo Shehre Muhabbat Jahan Mustafa Hain Naat Lyrics   वो शहरे-मुहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं वहीँ घर बनाने को दिल चाहता है वो सोने से कंकर, वो चांदी सी मिट्टी नज़र में बसाने को दिल चाहता है वो शहरे-मुहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं वहीँ घर बनाने को दिल चाहता है जो पूछा नबी ने के कुछ घर…

  • Mera Gada Mera Mangta Mera Ghulaam Aae Naat Lyrics

    Mera Gada Mera Mangta Mera Ghulaam Aae Naat Lyrics   मेरा गदा, मेरा मँगता, मेरा ग़ुलाम आए ख़ुदा करे, कभी तयबा से ये पयाम आए दुरूद-ए-सय्यिद-ए-कौनैन के वसीले से मेरी ज़ुबान पे, आक़ा ! तेरा ही नाम आए मैं इस यक़ीन से आया हूँ उन के रौज़े से वो फिर कहेंगे कि वापस मेरा ग़ुलाम…

  • Main Lajpalan De Lar Lagiyan Mere Ton Gam Pare Rehnde Naat Lyrics

    Main Lajpalan De Lar Lagiyan Mere Ton Gam Pare Rehnde Naat Lyrics   मैं लजपालां दे लड़ लगियाँ मेरे तों ग़म परे रेहंदे मेरी आसां उम्मीदां दे सदा बूटे हरे रेहंदे ख़याल-ए-यार विच मैं मस्त रेहंदा आँ दिने राती मेरे दिल विच सजण वसदा, मेरे दीदे ठरे रेहंदे मैं लजपालां दे लड़ लगियाँ मेरे तों…

  • Ae Raah-e-Haq Ke Shahidon Naat Lyrics

    Ae Raah-e-Haq Ke Shahidon Naat Lyrics       ऐ राह-ए-हक़ के शहीदों ! वफ़ा की तस्वीरों ! तुम्हें वतन की हवाएं सलाम कहती हैं ऐ राह-ए-हक़ के शहीदों ! चले जो होगे शहादत का जाम पी कर तुम रसूल-ए-पाक ने बाहों में ले लिया होगा अली तुम्हारी शुजाअत पे झूमते होंगे हुसैन-पाक ने इरशाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *