Dua e Mustafa Hai Hazrate Umar Naat Lyrics
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
ग़ुरूरे क़ैसरो-किसरा को मिट्टी में मिला डाला
बहादुर हो तो ऐसा हो, शुजाअत हो तो ऐसी हो
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
हज़रते उमर उमर, हज़रते उमर उमर
हज़रते उमर उमर, हज़रते उमर….
हक़ की है तलवार, उमर उमर उमर
बातिल पे है यलग़ार, उमर उमर उमर
अदल का पहरेदार, उमर उमर उमर
वफ़ा का अलमदार, उमर उमर उमर
मोमिन की है ललकार, उमर उमर उमर
हैदर को जिस से प्यार, उमर उमर उमर
नबी का सच्चा यार, उमर उमर उमर
उमर वो हुक्मरां है के ज़माना अब भी केहता है
जो हाकिम हो तो ऐसा हो, हुकूमत हो तो ऐसी हो
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
फ़रिश्ते केह रहे हैं देख कर फारूक़ की तुर्बत
मुक़द्दर हो तो ऐसा हो, जो क़िस्मत हो तो ऐसी हो
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
हक़ की है तलवार, उमर उमर उमर
बातिल पे है यलग़ार, उमर उमर उमर
अदल का पहरेदार, उमर उमर उमर
वफ़ा का अलमदार, उमर उमर उमर
मोमिन की है ललकार, उमर उमर उमर
हैदर को जिस से प्यार, उमर उमर उमर
नबी का सच्चा यार, उमर उमर उमर
मुसल्ले पर उमर हों और सफों में हैदरो-उस्मान
नमाज़ी हों तो ऐसे हों, इमामत हो तो ऐसी हो
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
जहाँ बेटे को भी बख़्शा न जाए जुर्म पर उसके
जो आदिल हो तो ऐसा हो, अदालत हो तो ऐसी हो
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
मेरे आक़ा की मस्जिद के मुसल्ले पर उमर का ख़ून
गवाही हो तो ऐसी हो, शहादत हो तो ऐसी हो
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर
हक़ की है तलवार, उमर उमर उमर
बातिल पे है यलग़ार, उमर उमर उमर
अदल का पहरेदार, उमर उमर उमर
वफ़ा का अलमदार, उमर उमर उमर
मोमिन की है ललकार, उमर उमर उमर
हैदर को जिस से प्यार, उमर उमर उमर
नबी का सच्चा यार, उमर उमर उमर
दुआ-ए-मुस्तफा है हज़रते उमर
ख़लीफा दूसरा है हज़रते उमर