Dil e Ushshaaq Mein Yun Azmat e Siddiqe Akbar Hai Naat Lyrics

Dil e Ushshaaq Mein Yun Azmat e Siddiqe Akbar Hai Naat Lyrics

 

 

इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन
इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन

यार-ए-ग़ार, यार-ए-मज़ार

दिल-ए-उश्शाक़ में यूँ अज़मते-सिद्दीक़े-अकबर है
की क़ल्बे-मुस्तफा में उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

रसूलाने-सलफ़ में जो है रुतबा ज़ाते-अह़मद का
सहाबा में कुछ ऐसी वुक़अ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

मेरे सिद्दीक़े-अकबर, मेरे सिद्दीक़े-अकबर
मेरे सिद्दीक़े-अकबर, मेरे सिद्दीक़े-अकबर

दिल-ए-उश्शाक़ में यूँ अज़मते-सिद्दीक़े-अकबर है
की क़ल्बे-मुस्तफा में उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

शरफ़ हासिल क़सीर असहाब को हिजरत का है लेकिन
नबी की इक़्तिदा में हिजरते-सिद्दीक़े-अकबर है

इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन
इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन

दिल-ए-उश्शाक़ में यूँ अज़मते-सिद्दीक़े-अकबर है
की क़ल्बे-मुस्तफा में उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

ख़ुदा की राह में असबाबे-दुनिया सब लुटा डाला
के हुब्बे-मुस्तफ़ा ही दौलते-सिद्दीक़े-अकबर है

मेरे सिद्दीक़े-अकबर, मेरे सिद्दीक़े-अकबर
मेरे सिद्दीक़े-अकबर, मेरे सिद्दीक़े-अकबर

दिल-ए-उश्शाक़ में यूँ अज़मते-सिद्दीक़े-अकबर है
की क़ल्बे-मुस्तफा में उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

वो पहलु-ए-नबी में आज भी आराम-फ़रमा है
जहां में ये मक़ामे-रिफ़अते-सिद्दीक़े अकबर है

इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन
इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन

दिल-ए-उश्शाक़ में यूँ अज़मते-सिद्दीक़े-अकबर है
की क़ल्बे-मुस्तफा में उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

नबी के इश्क़ में भी हज़रते बू-बक्र कामिल है
रशीद हमको तो यूँ ही उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

मेरे सिद्दीक़े-अकबर, मेरे सिद्दीक़े-अकबर
मेरे सिद्दीक़े-अकबर, मेरे सिद्दीक़े-अकबर

दिल-ए-उश्शाक़ में यूँ अज़मते-सिद्दीक़े-अकबर है
की क़ल्बे-मुस्तफा में उल्फ़ते-सिद्दीक़े-अकबर है

इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन
इमामुल-मुस्लिमीन, ख़लीफ़तुल-मोमिनीन

यार-ए-ग़ार, यार-ए-मज़ार

Similar Posts

  • Khushboo Meri Zabaan Ne Lutaana Shuru Kiya Naat Lyrics

    Khushboo Meri Zabaan Ne Lutaana Shuru Kiya Naat Lyrics     ख़ुश्बू मेरी ज़बाँ ने लुटाना शुरू किया ना’त-ए-नबी जो मैंने सुनाना शुरू किया मुनकर-नकीर ने कहा, ये कौन है बता ‘आशिक़ ने बस दुरूद सुनाना शुरू किया जन्नत भी मुस्कुरा के मुझे देखने लगी मैंने जो माँ का पाँव दबाना शुरू किया बकरी के…

  • Madine Bula Lijie Naat Lyrics

    Madine Bula Lijie Naat Lyrics     यही एक बीमार की है दुआ, मदीने बुला लीजिए कहीं मर न जाए ग़ुलाम आप का, मदीने बुला लीजिए हूँ बीमार-ए-ग़म, कोई चारा नहीं है, तबीबों का भी अब सहारा नहीं है हज़ारों मरज़ की यही है दवा, मदीने बुला लीजिए कहीं मर न जाए ग़ुलाम आप का,…

  • Duniya Ka Sab Se Bada Jashn Hai Dunya Ka Sab Se Bara Jashn Hai Naat Lyrics

    Duniya Ka Sab Se Bada Jashn Hai Dunya Ka Sab Se Bara Jashn Hai Naat Lyrics     अस्सलामु ‘अलैका या ! या रसूलल्लाह ! अस्सलामु ‘अलैका या हबीबी ! या नबियल्लाह ! सज गई है ये ज़मीं, सज गया है आसमाँ मुस्तफ़ा के नूर से सज गया है कुल जहाँ मरहबा ! मरहबा !…

  • Ba-Ghaur Sun Le Zamaana Ki Ham Husaini Hain Naat Lyrics

    Ba-Ghaur Sun Le Zamaana Ki Ham Husaini Hain Naat Lyrics   हम हुसैनी हैं, हम हुसैनी हैं हम हुसैनी हैं, हम हुसैनी हैं ब-ग़ौर सुन ले ज़माना कि हम हुसैनी हैं है ख़ुल्द अपना ठिकाना कि हम हुसैनी हैं ब-ग़ौर सुन ले ज़माना कि हम हुसैनी हैं हमीं हैं हक़ के मुहाफ़िज़, हमारे सामने तुम…

  • Mustafa Ki Jaan Hai Usman Hai Naat Lyrics

    Mustafa Ki Jaan Hai Usman Hai Naat Lyrics   पैकर-ए-शर्म-ओ-हया, आप ज़ुन्नूरैन हैं मुस्तफ़ा के बा-वफ़ा, आप ज़ुन्नूरैन हैं मुस्तफ़ा की जान है, ‘उस्मान है दीन की पहचान है, ‘उस्मान है बा’द-ए-सिद्दीक़-ओ-‘उमर असहाब में जिस की ऊँची शान है, ‘उस्मान है मुस्तफ़ा की जान है, ‘उस्मान है दीन की पहचान है, ‘उस्मान है राह-ए-हक़ पर…

  • Sun Tayba Nagar Ke Maharaja Fariyaad More In Asuwan Ki Naat Lyrics

    Sun Tayba Nagar Ke Maharaja Fariyaad More In Asuwan Ki Naat Lyrics   सुन तयबा नगर के महाराजा, फ़रियाद मोरे इन असुवन की मोरे नैन दुखी हैं सुख-दाता, दे भीख इन्हें अब दर्शन की सुन तयबा नगर के महाराजा, फ़रियाद मोरे इन असुवन की जब रुत हो सुहानी सावन की, तब मुझ को बुला मोरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *