Darpesh Ho Tayba Ka Safar Kaisa Lagega Naat Lyrics
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा
जब दूर से है इतना हसीं गुम्बदे-ख़ज़रा
इस पार ये आलम है उधर कैसा लगेगा
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा
क़िस्मत से जो आ जाएं मेरे घर में शहे-दीं
मैं कैसा लगूंगा, मेरा घर कैसा लगेगा
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा
रख लूंगा इमामे पे जो नालैने-मुक़द्दस
शाहों के मुक़ाबिल मेरा सर कैसा लगेगा
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा
सरकार ने दर पे तुझे बुलवाया है मंगते
जब कोई तुम्हें देगा ख़बर कैसा लगेगा
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा
ग़ौसुलवरा से पूछ लो एक रोज़ ये चलकर
बग़दाद से तयबा का सफर कैसा लगेगा
दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा