Arsh-e-Haq Hai Masnad-e-Rif’at Rasoolullah Ki Naat Lyrics

Arsh-e-Haq Hai Masnad-e-Rif’at Rasoolullah Ki Naat Lyrics

अर्श-ए-हक़ है मसनद-ए-रिफ़’अत रसूलुल्लाह की
देखनी है हश्र में इज़्ज़त रसूलुल्लाह कीक़ब्र में लहराएँगे ता-हश्र चश्मे नूर के
जल्वा फ़रमा होगी जब तल’अत रसूलुल्लाह की

काफ़िरों पर तेग़-ए-वाला से गिरी बर्क़-ए-ग़ज़ब
अब्र आसा छा गई हैबत रसूलुल्लाह की

ला व रब्बिल-अर्श ! जिस को जो मिला उन से मिला
बटती है कौनैन में ने’मत रसूलुल्लाह की

वो जहन्नम में गया जो उन से मुस्तग़नी हुआ
है ख़लीलुल्लाह को हाजत रसूलुल्लाह की

सूरज उल्टे पाँव पलटे, चाँद इशारे से हो चाक
अंधे नज्दी ! देख ले क़ुदरत रसूलुल्लाह की

तुझ से और जन्नत से क्या मतलब, वहाबी ! दूर हो
हम रसूलुल्लाह के, जन्नत रसूलुल्लाह की

ज़िक्र रोके, फ़ज़्ल काटे, नुक़्स का जूयाँ रहे
फिर कहे मर्दक कि हूँ उम्मत रसूलुल्लाह की

नज्दी ! उस ने तुझ को मोहलत दी कि इस आलम में है
काफ़िर-ओ-मुर्तद पे भी रहमत रसूलुल्लाह की

हम भिकारी, वो करीम, उन का ख़ुदा उन से फ़ुज़ूँ
और ना कहना नहीं आदत रसूलुल्लाह की

अहल-ए-सुन्नत का है बेड़ा पार, असहाब-ए-हुज़ूर
नज्म हैं और नाव है ‘इत्रत रसूलुल्लाह की

ख़ाक हो कर ‘इश्क़ में आराम से सोना मिला
जान की इक्सीर है उल्फ़त रसूलुल्लाह की

टूट जाएँगे गुनहगारों के फ़ौरन क़ैद-ओ-बंद
हश्र को खुल जाएगी ताक़त रसूलुल्लाह की

या रब ! इक सा’अत में धुल जाएँ सियह-कारों के जुर्म
जोश में आ जाए अब रहमत रसूलुल्लाह की

है गुल-ए-बाग़-ए-क़ुदुस रुख़्सार-ए-ज़ेबा-ए-हुज़ूर
सर्व-ए-गुलज़ार-ए-क़िदम क़ामत रसूलुल्लाह की

ए रज़ा ! ख़ुद साहिब-ए-क़ुरआँ है मद्दाह-ए-हुज़ूर
तुझ से कब मुमकिन है फिर मिदहत रसूलुल्लाह की

Similar Posts

  • Dekhte Kya Ho Ahl-e-Safa Naat Lyrics

    Dekhte Kya Ho Ahl-e-Safa Naat Lyrics       आप आए तो, दुनिया मुनव्वर हुई बज़्म-ए-कौनैन में रौशनी घर घर हुई हादी-ए-दो-जहाँ ! हो सलाम आप पर सरवर-ए-इन्स-ओ-जां ! हो सलाम आप पर देखते क्या हो ! अहल-ए-सफ़ा ! आ पहुंचे महबूब-ए-ख़ुदा या’नी हो चुके जल्वा-नुमा शाह-ए-हक़, शाह-ए-बतहा ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा…

  • Zarre Jhad Kar Teri Paizaron Ke Naat Lyrics

    Zarre Jhad Kar Teri Paizaron Ke Naat Lyrics   ज़र्रे झड़ कर तेरी पैज़ारों के ताजे सर बनते हैं सय्यारों के हम से चोरों पे जो फ़रमाएं करम ख़िल्अ़ते ज़र बनें पुश्तारों के मेरे आक़ा का वोह दर है जिस पर माथे घिस जाते हैं सरदारों के मेरे ई़सा तेरे सदक़े जाऊं त़ौर बे त़ौर…

  • Apne Maan-Baap Ka Tu Dil Na Dukha Dil Na Dukha Naat Lyrics

    Apne Maan-Baap Ka Tu Dil Na Dukha Dil Na Dukha Naat Lyrics   अपनी जन्नत को ख़ुदा के लिए ! दोज़ख़ न बना अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा मेरे मालिक, मेरे आक़ा, मेरे मौला ने कहा अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा बाप के प्यार से…

  • Ik Main Hi Nahin Un Par Qurbaan Zamaana Hai Naat Lyrics

    Ik Main Hi Nahin Un Par Qurbaan Zamaana Hai Naat Lyrics   इक मैं ही नहीं, उन पर क़ुर्बान ज़माना है जो रब्ब-ए-दो-आ’लम का महबूब यगाना है इक मैं ही नहीं, उन पर क़ुर्बान ज़माना है कल जिस ने हमें पुल से ख़ुद पार लगाना है ज़हरा का वो बाबा है, हसनैन का नाना है…

  • Chhoote Na Kabhi Tera Daman Ya Khwaja Muinuddin Hasan Naat Lyrics

    Chhoote Na Kabhi Tera Daman Ya Khwaja Muinuddin Hasan Naat Lyrics     छूटे न कभी तेरा दामन, या ख़्वाजा मुइनुद्दीन हसन है तुम पे फ़िदा सब तन मन धन, या ख़्वाजा मुइ़नुद्दीन हसन मेरे ख़्वाजा पिया, मेरे ख़्वाजा पिया, मेरे ख़्वाजा पिया, मेरे ख़्वाजा पिया अजमेर मुझे पहुंचा दे ख़ुदा, चादर मैं चढ़ाऊँ फूलों…

  • Marhaba Madani Channel Ki Kya Shaan Hai Naat Lyrics

    Marhaba Madani Channel Ki Kya Shaan Hai Naat Lyrics     Marhaba Madani Channel Ki Kya Shaan Hai | Dekhte Rahiye Madani Channel   मदनी चैनल ! मदनी चैनल ! देखते रहिये, मदनी चैनल ! मरहबा ! मदनी चैनल की क्या शान है सारे जग में रवाँ इस का फ़ैज़ान है मरहबा ! मदनी चैनल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *