Chain Bin Zikr-e-Nabi Aata Nahi Naat Lyrics
चैन बिन ज़िक्र-ए-नबी आता नहीं
कोई क़िस्सा दिल को बहलाता नहीं
चैन बिन ज़िक्र-ए-नबी आता नहीं
अल्लाह ! अल्लाह ! क्या दर-ए-सरकार है !
जा के फिर आने को जी चाहता नहीं
चैन बिन ज़िक्र-ए-नबी आता नहीं
मैं तो हूँ साइल रसूल-ए-पाक का
दर-ब-दर मुझ से फिरा जाता नहीं
चैन बिन ज़िक्र-ए-नबी आता नहीं
कीजिए, सरकार ! कोई इंतिज़ाम
बे-सहारा हूँ, चला जाता नहीं
चैन बिन ज़िक्र-ए-नबी आता नहीं
यूँ तो, नाज़ाँ ! हैं हज़ारो अम्बिया
कोई आक़ा सा नज़र आता नहीं
चैन बिन ज़िक्र-ए-नबी आता नहीं