Aae Pyare Nabi Naat Lyrics

Aae Pyare Nabi Naat Lyrics

सरकार आए, सरकार आए
सरकार आए, सरकार आएआए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

ये जहाँ दर्द-ओ-ग़म के अँधेरे में था
नूर ख़ुशियों का फूटा सहर आ गई
रहमत-ए-हक़-तआला ब-शक्ल-ए-नबी
चल के जब आमिना बी के घर आ गई

या रसूल-ए-ख़ुदा ! आप जैसा हसीं
बज़्म-ए-कौनैन में कोई है ही नहीं
बोले जिब्रील, ए शाह ! मेरी नज़र
आसमान-ओ-ज़मीं छान कर आ गई

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

आख़री हो मेरी ज़िंदगी का सफ़र
काश ! आक़ा की चौखट पे रखा हो सर
अपनी क़िस्मत की मेअराज समझूँगा मैं
मौत आक़ा के दर पर अगर आ गई

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

निसार तेरी चहल-पहल पे हज़ारों ईदें रबीउल-अव्वल
सिवाए इब्लीस के जहाँ में सभी तो ख़ुशियाँ मना रहे हैं

ईद-ए-मीलादुन्नबी है क्या सुहाना नूर है
आ गया वो नूर वाला जिस का सारा नूर है

सरकार की आमद ! मरहबा
दिलदार की आमद ! मरहबा
आक़ा की आमद ! मरहबा
दाता की आमद ! मरहबा
सब झूम के बोलो ! मरहबा
लब चूम के बोलो ! मरहबा

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

अत्तह़िय्यात में आया नाम-ए-नबी
खुल गया उक़्दा-ए-नारी-ओ-जन्नती
जल्वा-ए-मुस्तफ़ा हम को आया नज़र
नज्दी को सूरत-ए-गाओख़र आ गई

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

सारे आलम की फ़रियाद सुनते हैं वो
ग़म के मारों की इमदाद करते हैं वो
जिस किसी ने भी दिल से पुकारा उन्हें
रहमत-ए-मुस्तफ़ा जोश पर आ गई

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

वो सहाबी बने जन्नती हो गए
दोनों आलम में सब से ग़नी हो गए
जिन की आँखों को ईमान के हाल में
प्यारे आक़ा की सूरत नज़र आ गई

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

ए फ़रीदी ! सभी ग़म दवा बन गए
ज़ख़्म-ए-हस्ती गुल-ए-ख़ुशनुमा बन गए
जान-ओ-दिल का नगर जगमगाने लगा
जिस घड़ी याद-ए-ख़ैरुल-बशर आ गई

आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी

Similar Posts

  • Ajab Rang Par Hai Bahar-e-Madina Naat Lyrics

    Ajab Rang Par Hai Bahar-e-Madina Naat Lyrics   ‘अजब रंग पर है बहार-ए-मदीना कि सब जन्नतें हैं निसार-ए-मदीना मुबारक रहे, ‘अंदलीबो ! तुम्हें गुल हमें गुल से बेहतर हैं ख़ार-ए-मदीना बना शह-नशीं ख़ुसरव-ए-दो-जहाँ का बयाँ क्या हो ‘इज़्ज़-ओ-वक़ार-ए-मदीना मेरी ख़ाक, या रब ! न बर्बाद जाए पस-ए-मर्ग कर दे ग़ुबार-ए-मदीना कभी तो म’आसी के ख़िरमन…

  • Yaad-e-Sarkaar Se Dil Machalne Laga Naat Lyrics

    Yaad-e-Sarkaar Se Dil Machalne Laga Naat Lyrics   याद-ए-सरकार से दिल मचलने लगा धीरे धीरे मुक़द्दर सँवरने लगा याद फ़रमा लिया जिस को सरकार ने उस की क़िस्मत का तारा चमकने लगा नारा हमने लगाया जो सरकार का सुन के शैतान रस्ता बदलने लगा खोटे सिक्के थे जितने वो चल न सके आ’ला हज़रत का…

  • Jholi Munhinji Aahe Khaali Jholi Bhar Ya Rasoolallah Naat Lyrics

    Jholi Munhinji Aahe Khaali Jholi Bhar Ya Rasoolallah Naat Lyrics     झोली मुंहिंजी आहे ख़ाली, झोली भर या रसूलल्लाह ! नाहे ताक़त मूँ में माली, सिगो वर या रसूलल्लाह ! पुकारियाँ थो पुनल तोह खे खणी हथड़ा मदीने डे बधी बांहुं, करियां दांहुं तुंहिंजे दर या रसूलल्लाह ! झोली मुंहिंजी आहे ख़ाली, झोली भर…

  • Chaman Chaman Ki DilKashi Nabi Nabi Nabi Nabi Naat Lyrics

    Chaman Chaman Ki DilKashi Nabi Nabi Nabi Nabi Naat Lyrics     चमन चमन की दिल-कशी, गुलों की है वो ताज़गी है चाँद जिन से शबनमी, वो कहकशाँ की रौशनी फ़ज़ाओं की वो रागनी, हवाओं की वो नग़्मगी है कितना प्यारा नाम भी, नबी नबी नबी नबी ये आमद-ए-बहार है, वो नूर की क़तार है…

  • Mausam Suhana Hua Nabi Ka Jab Aana Hua Naat Lyrics

    Mausam Suhana Hua Nabi Ka Jab Aana Hua Naat Lyrics       मौसम सुहाना हुआ, नबी का जब आना हुआ मेरे आक़ा के जल्वों से रौशन ज़माना हुआ क़ुर्बान जाऊँ मैं ये बोले जिब्रील-ए-अमीं कि सिदरा से भी आगे नबी का जब जाना हुआ उवैस-ए-करनी ने ख़ुद को मिटा डाला बिन देखे आक़ा का…

  • Taqdeer Chamakne Ke Aasaar Nazar Aae Naat Lyrics

    Taqdeer Chamakne Ke Aasaar Nazar Aae Naat Lyrics     तक़दीर चमकने के आसार नज़र आए जब मतल-ए-हस्ती पे सरकार नज़र आए जैसे ही खुला उन की रहमत का शिफ़ा-ख़ाना दुनिया के मसीहा भी बीमार नज़र आए वलैल का जल्वा है गेसू-ए-रिसालत में वल-फ़ज्र की सूरत में रुख़्सार नज़र आए वन्नूर सरापा है, मा-ज़ाग़ निगाहें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *