Ya Ilahi ! Har Jagah Teri Ata Ka Saath Ho Naat Lyrics

Ya Ilahi ! Har Jagah Teri Ata Ka Saath Ho Naat Lyrics

 

या इलाही ! हर जगह तेरी अ़त़ा का साथ हो
जब पड़े मुश्किल, शह-ए-मुश्किल-कुशा का साथ हो

या इलाही ! भूल जाऊँ नज़्अ’ की तकलीफ़ को
शादी-ए-दीदार-ए-ह़ुस्न-ए-मुस्त़फ़ा का साथ हो

या इलाही ! गोर-ए-तीरा की जब आए सख़्त रात
उन के प्यारे मुँह की सुब्ह़-ए-जाँ-फ़िज़ा का साथ हो

या इलाही ! जब पड़े मह़शर में शोर-ए-दार-ओ-गीर
अम्न देने वाले प्यारे पेशवा का साथ हो

या इलाही ! जब ज़बानें बाहर आएँ प्यास से
साह़िब-ए-कौसर, शह-ए-जूद-ओ-अ़त़ा का साथ हो

या इलाही ! सर्द-मेहरी पर हो जब ख़ुर्शीद-ए-ह़श्र
सय्यिद-ए-बे-साया के ज़िल्ल-ए-लिवा का साथ हो

या इलाही ! गर्मी-ए-मह़शर से जब भड़कें बदन
दामन-ए-मह़बूब की ठंडी हवा का साथ हो

या इलाही ! नामा-ए-आ’माल जब खुलने लगें
ऐ़ब-पोश-ए-ख़ल्क़, सत्तार-ए-ख़त़ा का साथ हो

या इलाही ! जब बहें आँखें ह़िसाब-ए-जुर्म में
उन तबस्सुम-रेज़ होंटों की दुअ़ा का साथ हो

या इलाही ! जब ह़िसाब-ए-ख़ंद-ए-बे-जा रुलाए
चश्म-ए-गिर्यान-ए-शफ़ी-ए़-मुर्तजा का साथ हो

या इलाही ! रंग लाएँ जब मेरी बे-बाकियाँ
उन की नीची नीची नज़रों की ह़या का साथ हो

या इलाही ! जब चलूँ तारीक राह-ए-पुल-सिरात़
आफ़्ताब-ए-हाशिमी नूरुल-हुदा का साथ हो

या इलाही ! जब सर-ए-शमशीर पर चलना पड़े
‘रब्बे सल्लिम’ कहने वाले ग़म-जु़दा का साथ हो

या इलाही ! जो दुअ़ाए नेक मैं तुझ से करूँ
क़ुदसियों के लब से आमीं रब्बना का साथ हो

या इलाही ! जब रज़ा ख़्वाब-ए-गिराँ से सर उठाए
दौलत-ए-बेदार-ए-इ़श्क़-ए-मुस्त़फा का साथ हो

Similar Posts

  • Habeeb-e-Khuda ‘Arsh Par Jaane Waale Naat Lyrics

    Habeeb-e-Khuda ‘Arsh Par Jaane Waale Naat Lyrics     हबीब-ए-ख़ुदा, ‘अर्श पर जाने वाले वो इक आन में जा के फिर आने वाले ख़ुदा को इन आँखों से देख आने वाले वो तफ़्सील से सैर फ़रमाने वाले वो इक आन में जा के फिर आने वाले हबीब-ए-ख़ुदा, ‘अर्श पर जाने वाले वो अक़्सा में मे’राज…

  • Zameeno Zamaan Tumhare Liye Naat Lyrics

    Zameeno Zamaan Tumhare Liye Naat Lyrics     ज़मीनो ज़मां तुम्हारे लिये, मकीनो मकां तुम्हारे लिये चुनीनो चुनां तुम्हारे लिये, बने दो जहां तुम्हारे लिये दहन में ज़बां तुम्हारे लिये, बदन में है जां तुम्हारे लिये हम आए यहां तुम्हारे लिये, उठें भी वहां तुम्हारे लिये फ़िरिश्ते ख़िदम रसूले ह़िशम तमामे उमम ग़ुलामे करम वुजूदो…

  • Teri Zaat Mein Bhi Kamaal Hai Teri Baat Mein Bhi Kamaal Hai Naat Lyrics

    Teri Zaat Mein Bhi Kamaal Hai Teri Baat Mein Bhi Kamaal Hai Naat Lyrics     तेरी ज़ात में भी कमाल है तेरी बात में भी कमाल है तेरी ज़ात की, तेरी बात की न नज़ीर है, न मिसाल है या मुस्तफ़ा ! ख़ैरुल-वरा ! सल्ले ‘अला ! सल्ले ‘अला ! वही ज़िंदगी है ‘अज़ीज़-तर…

  • Insha-Allah Saare Roze Rakhunga Ramzaan Mein Naat Lyrics

    Insha-Allah Saare Roze Rakhunga Ramzaan Mein Naat Lyrics     इंशा-अल्लाह ! सारे रोज़े रखूँगा रमज़ान में नमाज़ पढ़ के रब को राज़ी कर लूँगा रमज़ान में रमज़ान ! रमज़ान ! रमज़ान ! रमज़ान ! रमज़ान ! रमज़ान ! रमज़ान ! रमज़ान ! अल्लाह का एहसान है, ‘अता किया रमज़ान है शुक्र-ए-मौला करते रहना मोमिन…

  • Ya Nabi Assalam Ya Nabi Assalam Naat Lyrics

    Ya Nabi Assalam Ya Nabi Assalam Naat Lyrics   नबी पर सलाम, नबी पर सलाम अस्सलातो वस्सलामो अ़लयक या रसूलल्लाह मुस्त़फ़ा जाने रह़मत पे लाखों सलाम शम्ए़ बज़्मे हिदायत पे लाखों सलाम या नबी अस्सलाम, या नबी अस्सलाम या नबी अस्सलाम, या नबी अस्सलाम मुस्त़फ़ा जाने रह़मत पे लाखों सलाम शम्ए़ बज़्मे हिदायत पे लाखों…

  • Tu Bakhsh Gaffaar Sab Khataaein Nabi Ke Sadqe Muaaf Kar De Naat Lyrics

    Tu Bakhsh Gaffaar Sab Khataaein Nabi Ke Sadqe Muaaf Kar De Naat Lyrics     तू बख़्श, ग़फ़्फ़ार ! सब ख़ताएँ, नबी के सदक़े मु’आफ़ कर दे गुनाहगारों पे कर ‘अताएँ, नबी के सदक़े मु’आफ़ कर दे जिसे तू चाहे ‘अज़ाब देगा, जिसे तू चाहेगा बख़्श देगा नजात की माँगी है दु’आएँ, नबी के सदक़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *