Ya Ilahi ! Har Jagah Teri Ata Ka Saath Ho Naat Lyrics

Ya Ilahi ! Har Jagah Teri Ata Ka Saath Ho Naat Lyrics

 

या इलाही ! हर जगह तेरी अ़त़ा का साथ हो
जब पड़े मुश्किल, शह-ए-मुश्किल-कुशा का साथ हो

या इलाही ! भूल जाऊँ नज़्अ’ की तकलीफ़ को
शादी-ए-दीदार-ए-ह़ुस्न-ए-मुस्त़फ़ा का साथ हो

या इलाही ! गोर-ए-तीरा की जब आए सख़्त रात
उन के प्यारे मुँह की सुब्ह़-ए-जाँ-फ़िज़ा का साथ हो

या इलाही ! जब पड़े मह़शर में शोर-ए-दार-ओ-गीर
अम्न देने वाले प्यारे पेशवा का साथ हो

या इलाही ! जब ज़बानें बाहर आएँ प्यास से
साह़िब-ए-कौसर, शह-ए-जूद-ओ-अ़त़ा का साथ हो

या इलाही ! सर्द-मेहरी पर हो जब ख़ुर्शीद-ए-ह़श्र
सय्यिद-ए-बे-साया के ज़िल्ल-ए-लिवा का साथ हो

या इलाही ! गर्मी-ए-मह़शर से जब भड़कें बदन
दामन-ए-मह़बूब की ठंडी हवा का साथ हो

या इलाही ! नामा-ए-आ’माल जब खुलने लगें
ऐ़ब-पोश-ए-ख़ल्क़, सत्तार-ए-ख़त़ा का साथ हो

या इलाही ! जब बहें आँखें ह़िसाब-ए-जुर्म में
उन तबस्सुम-रेज़ होंटों की दुअ़ा का साथ हो

या इलाही ! जब ह़िसाब-ए-ख़ंद-ए-बे-जा रुलाए
चश्म-ए-गिर्यान-ए-शफ़ी-ए़-मुर्तजा का साथ हो

या इलाही ! रंग लाएँ जब मेरी बे-बाकियाँ
उन की नीची नीची नज़रों की ह़या का साथ हो

या इलाही ! जब चलूँ तारीक राह-ए-पुल-सिरात़
आफ़्ताब-ए-हाशिमी नूरुल-हुदा का साथ हो

या इलाही ! जब सर-ए-शमशीर पर चलना पड़े
‘रब्बे सल्लिम’ कहने वाले ग़म-जु़दा का साथ हो

या इलाही ! जो दुअ़ाए नेक मैं तुझ से करूँ
क़ुदसियों के लब से आमीं रब्बना का साथ हो

या इलाही ! जब रज़ा ख़्वाब-ए-गिराँ से सर उठाए
दौलत-ए-बेदार-ए-इ़श्क़-ए-मुस्त़फा का साथ हो

Similar Posts

  • Raza Raza Ai Mere Raza Naat Lyrics

    Raza Raza Ai Mere Raza Naat Lyrics         मेरे रज़ा ! मेरे रज़ा ! मेरे रज़ा ! मेरे रज़ा ! रहनुमा-ए-कामिलां, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा पेशवा-ए-आशिक़ां, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा है हमारा मुक़्तदा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा इल्म-ओ-फ़न का बादशाह, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा है मदीने की ज़िया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा…

  • Hai Labe Isa Se Jaan Bakhshi Nirali Haath Mein Naat Lyrics

    Hai Labe Isa Se Jaan Bakhshi Nirali Haath Mein Naat Lyrics   है लबे ई़सा से जां बख़्शी निराली हाथ में संगरेज़े पाते हैं शीरीं मक़ाली हाथ में बे नवाओं की निगाहें हैं कहां तह़रीरे दस्त रह गई जो पा के जूदे ला यज़ाली हाथ में क्या लकीरों में यदुल्लाह ख़त़ सरो आसा लिखा राह…

  • Lahad Mein Ishq-e-Rukh-e-Shah Ka Daag Le Ke Chale Naat Lyrics

    Lahad Mein Ishq-e-Rukh-e-Shah Ka Daag Le Ke Chale Naat Lyrics     लह़द में इ़श्क़-ए-रुख़-ए-शह का दाग़ ले के चले अंधेरी रात सुनी थी चिराग़ ले के चले तेरे ग़ुलामों का नक़्श-ए-क़दम है राह-ए-ख़ुदा वोह क्या बहक सके जो येह सुराग़ ले के चले जिनां बनेगी मुह़िब्बाने चार यार की क़ब्र जो अपने सीने में…

  • Arab Se Sham Tak Jo Raushni Hai Naat Lyrics

    Arab Se Sham Tak Jo Raushni Hai Naat Lyrics     Arab Se Sham Tak Jo Raushni Hai | Mere Sarkar Ki Aamad Hui Hai Naat Lyrics   ‘अरब से शाम तक जो रौशनी है मेरे सरकार की आमद हुई है हलीमा बी चलीं आक़ा को ले कर अजब तेजी में उन की ऊँटनी है…

  • Habeeb-e-Khuda ‘Arsh Par Jaane Waale Naat Lyrics

    Habeeb-e-Khuda ‘Arsh Par Jaane Waale Naat Lyrics     हबीब-ए-ख़ुदा, ‘अर्श पर जाने वाले वो इक आन में जा के फिर आने वाले ख़ुदा को इन आँखों से देख आने वाले वो तफ़्सील से सैर फ़रमाने वाले वो इक आन में जा के फिर आने वाले हबीब-ए-ख़ुदा, ‘अर्श पर जाने वाले वो अक़्सा में मे’राज…

  • Qismat Meri Chamkaiye Chamkaiye Aaqa Naat Lyrics

    Qismat Meri Chamkaiye Chamkaiye Aaqa Naat Lyrics     क़िस्मत मेरी चमकाईये, चमकाईये आक़ा मुझको भी दरे-पाक पे बुलवाईये आक़ा वो मदीना जो कोनैन का ताज है जिस का दीदार मोमिन की मेअराज है ज़िन्दगी में ख़ुदा हर मुसलमान को वो मदीना दिखा दे तो क्या बात है मुझको भी दरे-पाक पे बुलवाईये आक़ा सीने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *