Husain Tum Ko Zamana Salam Kehta Hai Hindi Lyrics

Husain Tum Ko Zamana Salam Kehta Hai Hindi Lyrics

 

तुम्हारे सज्दे को का’बा सलाम कहता है
जलाल-ए-क़ुब्बा-ए-ख़ज़रा सलाम कहता है
चमन को हर गुल-ओ-ग़ुंचा सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता हैहुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
चराग़-ए-मस्जिद-ओ-मिम्बर सलाम कहते हैं
नबी, रसूल, पयम्बर सलाम कहते हैं
अली-ओ-फ़ातिमा, शब्बर सलाम कहते हैं
ख़ुदा गवाह है के नाना सलाम कहते हैंहुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
मेरे हुसैन तुझे सलाम, मेरे हुसैन तुझे सलाम
अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन

जिस ने हक़ करबला में अदा कर दिया
अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया
सब कुछ उम्मत की खातिर फ़िदा कर दिया
घर का घर सब सुपुर्दे-ख़ुदा कर दिया
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखो सलाम

अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन

ख़ुदा की राह में सर को कटा दिया तुमने
नबी के दीन पे घर को लुटा दिया तुमने
निशान-ए-कुफ्र को यक-सर मिटा दिया तुमने
तुम्हें ख़ुदा भी तुम्हारा सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

तुम्हें फ़लक के सितारे सलाम कहते हैं
तुम्हें क़ुरआन के पारे सलाम कहते हैं
तुम्हें हरम के मिनारे सलाम कहते हैं
इमाम तुम को मदीना सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

फ़ना के बाद फिर मुझे नई हयात मिल गई
अज़ाब से इ’ताब से मुझे निजात मिल गई

सवाल जब किया गया
है कौन तेरा पेशवा
तो मैंने कह दिया हुसैन है

हाँ ! हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

ये बात किस कदर हसीं
जो कह गए मोईनुद्दीं
के दीन की पनाह हुसैन है

हाँ ! हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

सना तुम्हारी वज़ीफ़ा है मेरा आबाई
तुम्हारी मद्ह तो शेवा है मेरा मौलाई
बस इक नज़र हो जो मुझ पर तो मेरी बन आई
तुम्हारा सय्यिद-ए-शैदा सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन

नातख्वां:
हाफ़िज़ बिलाल क़ादरी

Similar Posts

  • Madine Ke Waali ! Madine Bulalo Naat Lyrics

    Madine Ke Waali ! Madine Bulalo Naat Lyrics   मदीने के वाली ! मदीने बुलालो ये पैग़ाम ले जा सबा जाते जाते पैग़ाम लाना मेरी हाजरी का बराह-ए-करम मेहरबाँ आते आते तेरे दर पे आऊं मैं बन कर सवाली रहे सामने तेरे रोज़े की जाली ग़रीबों के मौला, यतीमों के वाली बड़ी देर कर दी…

  • Madina Chhod Aae Hain Naat Lyrics

    Madina Chhod Aae Hain Naat Lyrics   मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए, अपनी दुनियाँ छोड़ आए हैं हमारे पास जितना था असासा छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं…

  • Ai Mere Maula Mujhe Haj Par Bula Naat Lyrics

    Ai Mere Maula Mujhe Haj Par Bula Naat Lyrics     अल्लाह ! मेरे अल्लाह ! अल्लाह ! मेरे अल्लाह ! मुद्दतों से है मेरी ये इल्तिजा काश ! मैं भी देख लूँ का’बा तेरा तुझ को देता हूँ नबी का वास्ता ए मेरे मौला ! मुझे हज पर बुला या ख़ुदा ! मेरे ख़ुदा…

  • Chalo Sab Aamina Ke Ghar Naat Lyrics

    Chalo Sab Aamina Ke Ghar Naat Lyrics   मरह़बा मरह़बा, मरह़बा मरह़बा रब्बी सल्लिम अ़ला रसूलल्लाह मऱहबा मरह़बा मरह़बा चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर ये किस शहन्शाहे वाला की आमद आमद है ये कौन से शहे-बाला की आमद आमद है…

  • Na Koi Saani Na Koi Saaya Huzoor Jaisa Koi Nahin Hai Naat Lyrics

    Na Koi Saani Na Koi Saaya Huzoor Jaisa Koi Nahin Hai Naat Lyrics     न कोई सानी, न कोई साया हुज़ूर जैसा कोई नहीं है ख़ुदा ने सब से जुदा बनाया हुज़ूर जैसा कोई नहीं है नबी के सच्चे गुलाम बन कर कुफ़र की मुठ्ठी में बोले कंकर ये कंकरों ने सबक पढ़ाया हुज़ूर…

  • Allah Ki Rahmat Paaenge Qurbani Karenge Karaaenge Naat Lyrics

    Allah Ki Rahmat Paaenge Qurbani Karenge Karaaenge Naat Lyrics     अल्लाह की रहमत पाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे हम गीत ख़ुशी के गाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे निस्बत है ख़लीलुल्लाह से इसे निस्बत है ज़बीहुल्लाह से इसे ये सारे जहाँ को बताएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे अल्लाह की रहमत पाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे हम गीत ख़ुशी के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *