Wo Kamal e Husne Huzoor Hai Ki Ghuman e Naqs Jahan Nahin Naat Lyrics

Wo Kamal e Husne Huzoor Hai Ki Ghuman e Naqs Jahan Nahin Naat Lyrics

 

 

वोह कमाले ह़ुस्ने ह़ुज़ूर है कि गुमाने नक़्स जहां नहीं
येही फूल ख़ार से दूर है, येही शम्अ़ है कि धुवां नहीं

दो जहां की बेहतरियां नहीं कि अमानिये दिलो जां नहीं
कहो क्या है वोह जो यहां नहीं मगर इक नहीं कि वोह हां नही

मैं निसार तेरे कलाम पर मिली यूं तो किस को ज़बां नहीं
वोह सुख़न है जिस में सुख़न न हो, वोह बयां है जिस का बयां नही

बख़ुदा ख़ुदा का येही है दर, नहीं और कोई मफ़र मक़र
जो वहां से हो यहीं आ के हो, जो यहां नहीं तो वहां नही

करे मुस्त़फ़ा की इहानतें, खुले बन्दों उस पे येह जुरअतें
कि मैं क्या नहीं हूं मुह़म्मदी ! अरे हां नहीं अरे हां नही

तेरे आगे यूं हैं दबे लचे, फ़ु-सह़ा अ़रब के बड़े बड़े
कोई जाने मुंह में ज़बां नहीं, नहीं बल्कि जिस्म में जां नहीं

वोह शरफ़ कि क़त़्अ़ हैं निस्बतें वोह करम कि सब से क़रीब हैं
कोई कह दो यासो उमीद से वोह कहीं नहीं वोह कहां नही

येह नहीं कि ख़ुल्द न हो निकू वोह निकूई की भी है आबरू
मगर ऐ मदीने की आरज़ू जिसे चाहे तू वोह समां नही

है उन्हीं के नूर से सब इ़यां, है उन्हीं के जल्वे में सब निहां
बने सुब्ह़ ताबिशे मेह्‌र से रहे पेशे मेह्‌र येह जां नही

वोही नूरे ह़क़ वोही ज़िल्ले रब, है उन्हीं से सब है उन्हीं का सब
नहीं उन की मिल्क में आस्मां कि ज़मीं नहीं कि ज़मां नही

वोही ला मकां के मकीं हुए, सरे अ़र्श तख़्त नशीं हुए
वोह नबी है जिस के हैं येह मकां वोह ख़ुदा है जिस का मकां नही

सरे अ़र्श पर है तेरी गुज़र, दिले फ़र्श पर है तेरी नज़र
म-लकूतो मुल्क में कोई शै नहीं वोह जो तुझ पे इ़यां नहीं

करूं तेरे नाम पे जां फ़िदा न बस एक जां दो जहां फ़िदा
दो जहां से भी नहीं जी भरा करूं क्या करोरों जहां नही

तेरा क़द तो नादिरे दह्‌र है, कोई मिस्ल हो तो मिसाल दे
नहीं गुल के पौदों में डालियां कि चमन में सर्वे चमां नही

नहीं जिस के रंग का दूसरा, न तो हो कोई न कभी हुवा
कहो उस को गुल कहे क्या बनी कि गुलों का ढेर कहां नही

करूं मद्‌ह़े अहले दुवल रज़ा, पड़े इस बला में मेरी बला
मैं गदा हूं अपने करीम का, मेरा दीन पारए नां नही

Similar Posts

  • Tu Bada Ghareeb-Nawaaz Hai Naat Lyrics

    Tu Bada Ghareeb-Nawaaz Hai Naat Lyrics     ख़्वाजा पिया ! मोरे ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! मोरे ख़्वाजा पिया ! नियाज़-ओ-नाज़ का कैसा हसीन संगम है जिधर ग़रीब खड़े हैं, उधर ग़रीब-नवाज़ तेरी ज़ात पर, तेरे नाम पर ख़्वाजा ! हम ग़रीबों को नाज़ है तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है…

  • Dhoondhte Dhoondhte Is Dahr Mein Thak Jaaoge Naat Lyrics

    Dhoondhte Dhoondhte Is Dahr Mein Thak Jaaoge Naat Lyrics     ढूँढते ढूँढते इस दहर में थक जाओगे ऐसा मुर्शिद न ज़माने में कहीं पाओगे जब कभी शहर-ए-बरेली की तरफ़ जाओगे उन के रौज़े पे मदीने की हवा पाओगे वो वली इब्न-ए-वली हैं, वो सख़ी इब्न-ए-सख़ी उन के दरबार से ख़ाली न कभी आओगे आँसूओ…

  • Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics

    Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics     मदीना मदीना मदीना मदीना मदीना याद आया है, मदीना याद आया है मदीना याद आया है, मदीना याद आया है आँखों में बस गया है मदीना हुज़ूर का बे-कस का आसरा है मदीना हुज़ूर का जब से क़दम पड़े हैं रिसालत-मआब के जन्नत बना हुवा है मदीना…

  • Karam Jo Aapka Ae Saiyade Abrar Ho Jae Naat Lyrics

    Karam Jo Aapka Ae Saiyade Abrar Ho Jae Naat Lyrics   करम जो आपका ऐ सैयदे-अबरार हो जाए तो हर बदकार बन्दा दम में नेकोकार हो जाए जो सर रखदे तुम्हारे क़दमों पे सरदार हो जाए जो तुमसे सर कोई फेरे ज़लीलो-ख़्वार हो जाए इनायत से मेरे सर पर अगर वो कफ्शे-पा रखदें ये बन्दा…

  • Jagah Jee Lagaane Ki Duniya Nahin Hai Naat Lyrics

    Jagah Jee Lagaane Ki Duniya Nahin Hai Naat Lyrics     तू ख़ुशी के फूल लेगा कब तलक ? तू यहाँ ज़िंदा रहेगा कब तलक ? एक दिन मरना है, आख़िर मौत है कर ले जो करना है, आख़िर मौत है जगह जी लगाने की दुनिया नहीं है ये ‘इबरतकी जा है, तमाशा नहीं है…

  • Ramzaan Al-Wadaa’a Maah-e-Ramzaan Al-Wadaa’a Naat Lyrics

    Ramzaan Al-Wadaa’a Maah-e-Ramzaan Al-Wadaa’a Naat Lyrics     रमज़ान है चला, माह-ए-रमज़ान है चला रमज़ान है चला, माह-ए-रमज़ान है चला रमज़ान अल-वदा’अ, माह-ए-रमज़ान अल-वदा’अ रमज़ान अल-वदा’अ, माह-ए-रमज़ान अल-वदा’अ रोती है आँख, दिल है परेशान, या ख़ुदा ! अब छोड़ के चला हमें रमज़ान, या ख़ुदा ! फिर से दिखाना तू माह-ए-ग़ुफ़रान, या ख़ुदा ! हम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *