Tayba Badi Door Aaqa Naat Lyrics

Tayba Badi Door Aaqa Naat Lyrics

 

 

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

मेरे आक़ा मेरे सरवर, मेरा बेड़ा पार हो
तालिब हूं मैं आप का शाहा, मुझ को अता दीदार हो
नज़रे-करम सरकार आक़ा, नज़रे-करम सरकार हो
आपका मंगता, आपका साइल, हाज़िरे-दरबार हो

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

रो रो वक़्त गुज़ारूं कैसे, अब तो बुलावा आ जाए
मुजदा मुझ को हाज़री का काश ! कोई सुना जाए
दिल को सुकून मुयस्सर हो और रूह को चैन भी आ जाए
मैं ही तयबा जा पहुंचूं या दिल में तयबा समा जाए

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

रहमते-आलम तेरा लक़ब है, तेरी ऊँची शान है
सारा आलम तेरा भिकारी, तू सब का सुलतान है
मुझ से ग़म के मारों का तो तुझ पे ही बस ईमान है
पास बुलालो अब तो आक़ा, मुद्दत से अरमान है

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

जब भी क़ाफ़िला देखूं कोई तयबा नगर को जाता है
फूट फूट के दिल रोता है, मुझ को बड़ा तड़पाता है
मेरे दिल को पल भर भी फिर चैन ज़रा ना आता है
रुख़ तयबा की जानिब कर के बस ये केहता जाता है

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

बड़ी दुआएं मांगी हमने, हम भी तयबा जाएंगे
तयबा जाकर केहना आक़ा, कब वो हम को बुलाएंगे
जब वो हम को बुलाएंगे फिर हम भी मदीने जाएंगे
रो रो हाल सुनाएंगे और मिल कर सब ये गाएंगे

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

मेरे शाहा आप के दर की कुल काएनात सुवाली है
सारे जहाँ का तू है दाता, तू उम्मत का वाली है
तुझ से मांगने वाला आक़ा, जाता न कोई खाली है
तेरे अहमद और हसन की तुझ बिन खस्ता-हाली है

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

Similar Posts

  • Aankhen Ro Ro Ke Sujane Wale Naat Lyrics

    Aankhen Ro Ro Ke Sujane Wale Naat Lyrics     आंखें रो रो के सुजाने वाले जाने वाले नहीं आने वाले कोई दिन में येह सरा ऊजड़ है अरे ओ छाउनी छाने वाले ज़ब्ह़ होते हैं वत़न से बिछड़े देस क्यूं गाते हैं गाने वाले अरे बद फ़ाल बुरी होती है देस का जंगला सुनाने…

  • Ham Milad Wale Hain Naat Lyrics

    Ham Milad Wale Hain Naat Lyrics     मेरे आक़ा की आमद मुबारक हो मेरे मौला की आमद मुबारक हो सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा आक़ा की आमद मरहबा दाता की आमद मरहबा मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह तेरी आमद से ऐ आक़ा ! सभी अर्ज़-ओ-समा महका ज़मीं महकी…

  • Allahu Baaqi Min Kulli Faani Naat Lyrics

    Allahu Baaqi Min Kulli Faani Naat Lyrics   अल्लाह हू ! अल्लाह हू ! बंदे हर दम अल्लाह हू ! अल्लाह हू ! अल्लाह हू ! बंदे हर दम अल्लाह हू ! अल्लाहु बाक़ी मिन कुल्लि फ़ानी अल्लाहु बाक़ी मिन कुल्लि फ़ानी न कुछ तेरा, न कुछ मेरा, ओ ग़ाफ़िल इंसान ! सब कुछ जाने,…

  • Jahaan Pe Mere Payambar Ka Tazkira Hoga Naat Lyrics

    Jahaan Pe Mere Payambar Ka Tazkira Hoga Naat Lyrics       Jahaan Pe Mere Payambar Ka Tazkira Hoga | Husain Tere Hi Qabze Mein Karbala Hoga   जहाँ पे मेरे पयंबर का तज़्किरा होगा ख़ुदा के फ़ज़्ल का पहरा वहाँ लगा होगा यज़ीदी पहरा लगाएँ तो उस से क्या होगा हुसैन ! तेरे ही…

  • Ham Ko Bulaana Ya Rasoolallah Naat Lyrics

    Ham Ko Bulaana Ya Rasoolallah Naat Lyrics     Ham Ko Bulaana, Ya Rasoolallah ! (Kabhi To Sabz Gumbad Ka Ujaala Ham Bhi Dekhenge)   हम को बुलाना, या रसूलल्लाह ! हम को बुलाना, या हबीबल्लाह ! कभी तो सब्ज़ गुम्बद का उजाला हम भी देखेंगे हमें बुलवाएँगे आक़ा, मदीना हम भी देखेंगे हम को…

  • Aseen Mustafa Je Watan Ja Deewana Naat Lyrics

    Aseen Mustafa Je Watan Ja Deewana Naat Lyrics     असीं मुस्तफ़ा जे वतन जा दीवाना सिकों था नबीअ जे सहन जा दीवाना नबीअ जे हरम में अजब जी चमक आ उन्हीअ रोशनीअ एं चमन जा दीवाना असीं मुस्तफ़ा जे वतन जा दीवाना सिकों था नबीअ जे सहन जा दीवाना असीं मुस्तफ़ा जे वतन जा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *