Tayba Badi Door Aaqa Naat Lyrics

Tayba Badi Door Aaqa Naat Lyrics

 

 

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

मेरे आक़ा मेरे सरवर, मेरा बेड़ा पार हो
तालिब हूं मैं आप का शाहा, मुझ को अता दीदार हो
नज़रे-करम सरकार आक़ा, नज़रे-करम सरकार हो
आपका मंगता, आपका साइल, हाज़िरे-दरबार हो

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

रो रो वक़्त गुज़ारूं कैसे, अब तो बुलावा आ जाए
मुजदा मुझ को हाज़री का काश ! कोई सुना जाए
दिल को सुकून मुयस्सर हो और रूह को चैन भी आ जाए
मैं ही तयबा जा पहुंचूं या दिल में तयबा समा जाए

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

रहमते-आलम तेरा लक़ब है, तेरी ऊँची शान है
सारा आलम तेरा भिकारी, तू सब का सुलतान है
मुझ से ग़म के मारों का तो तुझ पे ही बस ईमान है
पास बुलालो अब तो आक़ा, मुद्दत से अरमान है

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

जब भी क़ाफ़िला देखूं कोई तयबा नगर को जाता है
फूट फूट के दिल रोता है, मुझ को बड़ा तड़पाता है
मेरे दिल को पल भर भी फिर चैन ज़रा ना आता है
रुख़ तयबा की जानिब कर के बस ये केहता जाता है

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

बड़ी दुआएं मांगी हमने, हम भी तयबा जाएंगे
तयबा जाकर केहना आक़ा, कब वो हम को बुलाएंगे
जब वो हम को बुलाएंगे फिर हम भी मदीने जाएंगे
रो रो हाल सुनाएंगे और मिल कर सब ये गाएंगे

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

मेरे शाहा आप के दर की कुल काएनात सुवाली है
सारे जहाँ का तू है दाता, तू उम्मत का वाली है
तुझ से मांगने वाला आक़ा, जाता न कोई खाली है
तेरे अहमद और हसन की तुझ बिन खस्ता-हाली है

तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है
तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर

अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन
अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन

Similar Posts

  • Meri Qismat Jagane Ko Nabi Ka Naam Kaafi Hai Naat Lyrics

    Meri Qismat Jagane Ko Nabi Ka Naam Kaafi Hai Naat Lyrics     मेरी क़िस्मत जगाने को नबी का नाम काफी है हज़ारों ग़म मिटाने को नबी का नाम काफी है ग़मों की धूप हो या फिर हवाएँ तेज़ चलती हों मेरे इस आशियाने को नबी का नाम काफी है ख़ुशी हो या कोई ग़म…

  • Khushboo Hai Do-Aalam Mein Teri, Ai Gul-e-Cheeda Naat Lyrics

    Khushboo Hai Do-Aalam Mein Teri, Ai Gul-e-Cheeda Naat Lyrics     ख़ुशबू है दो-आलम में तेरी, ए गुल-ए-चीदा ! किस मुँह से बयाँ हों तेरे औसाफ़-ए-हमीदा ! सीरत है तेरी जौहर-ए-आईना-ए-तहज़ीब रौशन तेरे जल्वों से जहान-ए-दिल-ओ-दीदा तू रूह-ए-ज़मन, रंग-ए-चमन, अब्र-ए-बहाराँ तू हुस्न-ए-सुख़न, शान-ए-अदब, जान-ए-क़सीदा तुझ सा कोई आया है न आएगा जहाँ में देता है…

  • Mujhe Dar Pe Fir Bulana Madni Madine Wale Naat Lyrics

    Mujhe Dar Pe Fir Bulana Madni Madine Wale Naat Lyrics   मुझे दर पे फिर बुलाना मदनी मदीने वाले मए-इश्क़ भी पिलाना मदनी मदीने वाले मेरी आँख में समाना मदनी मदीने वाले बने दिल तेरा ठिकाना मदनी मदीने वाले तेरी जब के दीद होगी, जभी मेरी ईद होगी मेरे ख़्वाब में तुम आना मदनी मदीने…

  • Jaanam Fida-e-Umar Naat Lyrics

    Jaanam Fida-e-Umar Naat Lyrics       जानम फ़िदा-ए-उमर या उमर ! उमर उमर या ह़बीबी उमर, या ह़बीबी उमर या ह़बीबी उमर, या ह़बीबी उमर उमर उमर उमर उमर उमर उमर उमर उमर सहाबी-ए-रसूल हैं वो एक बा-उसूल हैं मुहाफ़िज़-ए-रसूल हैं वो चाहत-ए-रसूल हैं पछाड़ा कुफ्र को सदा हैं आप ऐसे बा-वफ़ा के काँप…

  • Wah Kya Martaba Ai Ghaus Hai Bala Tera Naat Lyrics

    Wah Kya Martaba Ai Ghaus Hai Bala Tera Naat Lyrics   Wah Kya Martaba Ai Ghaus Hai Bala Tera | Wah Kya Martaba Ae Ghous Hai Bala Tera   वाह ! क्या मर्तबा, ऐ ग़ौस ! है बाला तेरा ऊँचे ऊँचों के सरों से क़दम आ’ला तेरा सर भला क्या कोई जाने कि है कैसा…

  • Be-Khud Kiye Dete Hain Andaaz-e-Hijabana Naat Lyrics

    Be-Khud Kiye Dete Hain Andaaz-e-Hijabana Naat Lyrics   बे-ख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना ! इतना तो करम करना, ए चश्म-ए-करीमाना ! जब जान लबों पर हो, तुम सामने आ जाना आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना ! क्यूँ आँख मिलाई थी, क्यूँ आग लगाई थी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *