Sukoon Paya Hai Be-Kasi Ne Hudood e Gham Se Nikal Gaya Hun Naat Lyrics

Sukoon Paya Hai Be-Kasi Ne Hudood e Gham Se Nikal Gaya Hun Naat Lyrics

 

 

सुकून पाया है बे-कसी ने, हुदूदे-ग़म से निकल गया हूँ
ख़याले-हज़रत जब आ गया है तो गिरते गिरते संभल गया हूँ

कभी मैं सुबहे-अज़ल गया हूँ, कभी मैं शामे-अबद गया हूँ
तलाशे-जानां में कितनी मंज़िल ख़ुदा ही जाने निकल गया हूँ

हरम की तपती हुई ज़मीं पर जिगर बिछाने की आरज़ू में
बहारे-ख़ुल्दे-बरी मिली तो बचा के दामन निकल गया हूँ

मेरे जनाज़े पे रोने वालो ! फ़रेब में हो, ब-गौर देखो
मरा नहीं हूँ, ग़मे-नबी में लिबासे-हस्ती बदल गया हूँ

ये शान मेरी, ये मेरी क़िस्मत, खुशा मुहब्बत ज़ए अक़ीदत
ज़ुबां पे आते ही नामे-नामी, अदब के सांचे में ढल गया हूँ

ब-फैज़े हस्सान इब्ने साबित, ब-रंगे-ना’ते-रसूले-रहमत
क़मर मैं शेरो-सुखन की लय में अदब के मोती उगल गया हूँ

Similar Posts

  • Phaila Hai Chaaro Samt Andhera Mere Huzoor Lillah Ab To Keeje Ujaala Mere Huzoor Naat Lyrics

    Phaila Hai Chaaro Samt Andhera Mere Huzoor Lillah Ab To Keeje Ujaala Mere Huzoor Naat Lyrics   फैला है चारो सम्त अँधेरा, मेरे हुज़ूर ! लिल्लाह ! अब तो कीजे उजाला, मेरे हुज़ूर ! डूबे न बहर-ए-ग़म में सफ़ीना, मेरे हुज़ूर ! दिखलाइए ख़ुदारा मदीना, मेरे हुज़ूर ! उम्मत की कितनी फ़िक्र है ज़हरा बतूल…

  • Gada-e-Ghaus-e-Aa’zam Hoon Naat Lyrics

    Gada-e-Ghaus-e-Aa’zam Hoon Naat Lyrics   ग़ौस-ए-आ’ज़म ! पीर-ए-पीराँ मीर-ए-मीराँ ! ग़ौस-ए-आ’ज़म ! गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ ख़ुदा के फ़ज़्ल से हम पर है साया ग़ौस-ए-आ’ज़म का हमें दोनों जहाँ में है सहारा ग़ौस-ए-आ’ज़म का गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ ‘मुरीदी ला-तख़फ़’ कह कर तसल्ली दी ग़ुलामों को क़यामत…

  • Durood e Minhaj Naat Lyrics

    Durood e Minhaj Naat Lyrics     Durood e Minhaj (Allahumm Salli Ala Sayyidina Va Maulana Muhammadin) अल्लाहुम्म स़ल्लि अ़ला सय्यिदिना व मौलाना मुह़म्मदिन व अ़ला आलिहि व स़हबिहि व बारिक व सल्लिम अल्लाह पढ़ता है दुरूद अपने हबीब पर रेहमान जो करता है वो तुम भी किया करो अल्लाहुम्म स़ल्लि अ़ला सय्यिदिना व मौलाना…

  • Sar Hai Kham Haath Mera Utha Hai Ya Khuda Tujh Se Meri Duaa Hai Naat Lyrics

    Sar Hai Kham Haath Mera Utha Hai Ya Khuda Tujh Se Meri Duaa Hai Naat Lyrics     सर है ख़म, हाथ मेरा उठा है या ख़ुदा ! तुझ से मेरी दु’आ है फ़ज़्ल की, रहम की इल्तिजा है या ख़ुदा ! तुझ से मेरी दु’आ है क़ल्ब में याद, लब पर सना है मेरे…

  • Koi Duniya-e-Ata Mein Nahin Hamta Tera Naat Lyrics

    Koi Duniya-e-Ata Mein Nahin Hamta Tera Naat Lyrics         Koi Duniya-e-Ata Mein Nahin Hamta Tera | Tazmeen of Waah ! Kya Jood-o-Karam Hai, Shah-e-Bat.ha ! Tera     कोई दुनिया-ए-‘अता में नहीं हमता तेरा हो जो हातिम को मुयस्सर ये नज़ारा तेरा कह उठे देख के बख़्शिश में ये रुत्बा तेरा वाह…

  • Barahwin Ka Chand Aaya Naat Lyrics

    Barahwin Ka Chand Aaya Naat Lyrics   बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद झंडे लगाओ ! घर को सजाओ ! कर के चराग़ाँ ख़ुशियाँ मनाओ ! बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद बच्चा बच्चा मुस्कुराया, बारहवीं का चाँद आया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *