So Saala Urse Aala Hazrat Hai Naat Lyrics

So Saala Urse Aala Hazrat Hai Naat Lyrics

 

सुन्नियों का पेशवा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा
आशिक़ों का रहनुमा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा
ख़ाइफ़े-किब्रिया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा
बा-कमालो-बा-हया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

चारसू मची है देखो धूम जश्न की

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

हर तरफ रज़ा रज़ा की धूम है मची

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

हर ज़बां पे है तराने ऐ मेरे रज़ा
गा रहे है गुन तेरे जहां के पेशवा
शान तेरी वाह वाह ! किस कदर बड़ी

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

चारसू मची है देखो धूम जश्न की

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

होगा तेरे घर में इक वली का अब ज़ुहूर
पहले ही से मिल चुकी बिशारते-हुज़ूर
तेहनियत है पेश आप को नक़ी अली

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

चारसू मची है देखो धूम जश्न की

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

वक़्फ़ ज़िन्दगी रही बराए मुस्तफ़ा
मीठे मीठे मुस्तफ़ा का तू है लाडला
चाहते हैं दिल से तुझ को सारे उम्मती

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

चारसू मची है देखो धूम जश्न की

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

हामिदो-हसन रज़ा व मुस्तफ़ा रज़ा
अमजदो-मुहम्मदो-ज़फर की बात क्या
कैसी कैसी आ’ला हस्ती तुने हम को दी

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

चारसू मची है देखो धूम जश्न की

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

तेरा फानी किस तरह से कर सके बयां
जिस क़दर बड़ाई रब ने प्यारे तेरी शान
और बनाया तुझ को रब ने अपना वली

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

चारसू मची है देखो धूम जश्न की

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

हर तरफ रज़ा रज़ा की धूम है मची

सो साला उर्से आ’ला हज़रत है
सो साला उर्से आ’ला हज़रत है

सुन्नियों का पेशवा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा
आशिक़ों का रहनुमा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा
ख़ाइफ़े-किब्रिया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा
बा-कमालो-बा-हया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *