Sarkar Ka Naukar Hun Koi Aam Nahin Hun Naat Lyrics

Sarkar Ka Naukar Hun Koi Aam Nahin Hun Naat Lyrics

 

इतना काफी है ज़िन्दगी के लिये
रखलें सरकार जो नौकरी के लिये

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

दुनियां के किसी शोअबे में नाकाम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

मेरी निजात का यहीं रस्ता दिखाई दे
अल्लाह मुझको मक्का मदीना दिखाई दे
रोज़ा-ए-मुस्तफ़ा है जहां पर ए मोमिनों
आशिक़ वहीं पे जीता-ओ-मरता दिखाई दे

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

दुनियां के हुक्मरानों से डरता नहीं कभी
दौलर से या रियाल से बिकता नहीं कभी
जिस ज़हन में समाया फ़क़त दस्ते-करबला
मोमिन वो सर कटाता है, झुकता नहीं कभी

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

आक़ा का फ़ैसला वहीं क़ुदरत का फ़ैसला
महशर में होगा उनकी शफ़ाअत का फ़ैसला
कैसे भला वो जाए जहन्नम की आग में
कर लें हुज़ूर जिसकी हिमायत का फ़ैसला

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

पाबंदी क्या लगेगी दुरूदो-सलाम पर
क्यूँ डालते हो पेहरा इबादत के काम पर
बातिल को कह दो आशिक़ों का इम्तिहान ले
हम जान देंगे अपनी मुहम्मद के नाम पर

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

मेहरी समाअतों में वो सच की अज़ान है
आक़ा जवामिउल-कलीम की ऊँची शान है
अल्लाह ने हुज़ूर को वो लहज़ा दे दिया
अहले-ज़बान जितने हैं सब बेज़बान हैं

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

इंजीनियर, वकील या ताज़िर हो डॉक्टर
सब कुछ तो हो मगर तुम्हें इतनी भी है ख़बर
हक़ मुस्तफ़ा का हम पे उजागर है उम्रभर
ज़िल्लत का जीना छोड़के इज़्ज़त की मौत मर

सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ
सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ

Similar Posts

  • Kaho Milad Wale Hum Hum Milad Wale Naat Lyrics

    Kaho Milad Wale Hum Hum Milad Wale Naat Lyrics       सल्ले-‘अला नबिय्यिना ! सल्ले-‘अला मुहम्मदिन ! सल्ले-‘अला शफ़ी’एना ! सल्ले-‘अला मुहम्मदिन ! सदियों से जो करते हैं, वोही काम करेंगे इस साल भी हम शान से मीलाद करेंगे गर शान से जीना है तो मीलाद है करना उठा के सर चलना है तो…

  • Eid e Miladunnabi Hai Dil Bada Masroor Hai Naat Lyrics

    Eid e Miladunnabi Hai Dil Bada Masroor Hai Naat Lyrics   ईदे मीलादुन्नबी है दिल बड़ा मसरूर है हर तरफ है शादमानी, रन्जो-ग़म काफूर है इस तरफ जो नूर है तो उस तरफ भी नूर है ज़र्रा ज़र्रा सब जहां का नूर से मा’मूर है हर मलक है शादमां खुश आज हर इक हूर है…

  • Noor Se Apne Sarwar-e-Aalam Duniya Jagmagane Aae Naat Lyrics

    Noor Se Apne Sarwar-e-Aalam Duniya Jagmagane Aae Naat Lyrics     नूर से अपने सरवर-ए-‘आलम दुनिया जगमगाने आए ग़म के मारों, दुखियारों को वो सीने से लगाने आए दुनिया जगमगाने आए, दुनिया जगमगाने आए नूर-ए-निगाह-ए-अंबिया, मेरे हुज़ूर आ गए शान-ओ-निशान-ए-किब्रिया, मेरे हुज़ूर आ गए नूर से अपने सरवर-ए-‘आलम दुनिया जगमगाने आए निखरा हुवा है रू-ए-गुल,…

  • Aao Mere Nabi Ki Shaan Suno Naat Lyrics

    Aao Mere Nabi Ki Shaan Suno Naat Lyrics   मेर नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी मेर नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी सरवर कहूं के मालिको-मौला कहूं तुझे बागे-ख़लील का ग़ुले-ज़ैबा कहूं तुझे लेकिन रज़ा ने ख़त्म सुख़न इस पे कर दिया ख़ालिक़ का बन्दा ख़ल्क़ का आक़ा कहूं तुझे आक़ा मौला,…

  • Barahwin Ka Chand Aaya Naat Lyrics

    Barahwin Ka Chand Aaya Naat Lyrics   बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद झंडे लगाओ ! घर को सजाओ ! कर के चराग़ाँ ख़ुशियाँ मनाओ ! बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद बारहवीं का चाँद आया, बारहवीं का चाँद बच्चा बच्चा मुस्कुराया, बारहवीं का चाँद आया…

  • Neamat-e-Kibriya Mere Ahmad Raza Naat Lyrics

    Neamat-e-Kibriya Mere Ahmad Raza Naat Lyrics       Neamat-e-Kibriya Mere Ahmad Raza | Mere Ahmad Raza Mere Ahmad Raza | Ishq-o-Mohabbat Ala Hazrat   ‘इश्क़-ओ-मोहब्बत ! ‘इश्क़-ओ-मोहब्बत ! आ’ला हज़रत ! आ’ला हज़रत ! मेरे अहमद रज़ा ! मेरे अहमद रज़ा ! मेरे अहमद रज़ा ! मेरे अहमद रज़ा ! रज़ा मेरी जान जान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *