Sarkaar Ka Milad Hamesha Hi Sajega Naat Lyrics

Sarkaar Ka Milad Hamesha Hi Sajega Naat Lyrics

 

 

आए आए
मेरे सरकार आए
मेर दिलदार आए
मेरे ग़मख़्वार आए

सदियों से हो रहा है ये कैसे रुकेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

चाहत है लगन है, दुनिया ही मगन है
घर घर मीलाद हो सुन्नी का मिशन है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

सरकार आ गए
दिलदार आ गए
ग़मख़्वार आ गए
लजपाल आ गए

जब पीर का दिन आया, तारीख हुई बारा
बी आमेना के घर में एक चाँद उतर आया
आपस में फिरिश्तोंने मबरुक कहा सब को
के आज हुवा पैदा जो शाहे-ज़माना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

स्टेज लगाएंगे, दरियों को बिछाएंगे
हम साउंड लगा कर के महफ़िल को सजाएंगे
और सारे मोहल्ले को परचम से सजाएंगे
आक़ा की विलादत की धूमें जो मचाना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

यूँ सरवरे-आलम का मीलाद मनाएं
आक़ा की हर अदा को ज़िंदगी में लाएं
अपने नबी की सुन्नत चेहरे पे भी सजाएं
ग़ैरों की मोहब्बत को अब दिल से मिटाना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

ग़िलमाने-जिन्नाह ने भी जन्नत को सजाया था
जिब्रील ने काअबे पे झंडे को लगाया था
हर दौर में मोमिन ने मीलाद मनाया था
इस्लाम में जारी ये तेहवार पुराना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

मोजम की हदीसों में ये क़ौल-ए-सहाबा है
खुद सरवरे-आलम ने मीलाद मनाया है
इस दिन के तशक्कुर में लंगर भी खिलाया है
सुन्नत से ये साबित है दुनिया को बताना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

सरकार आ गए
दिलदार आ गए
ग़मख़्वार आ गए
लजपाल आ गए

प्यारी सूरत, हँसता चेहरा, मुँह से झड़ते फ़ूल
नूर सरापा, चाँद सा चेहरा, हक़ का प्यारा रसूल मदनी

जब के सरकार तशरीफ़ लाने लगे
हूरो-गिलमां भी ख़ुशियाँ मनाने लगे
हर तरफ नूर की रौशनी छा गई
मुस्तफा क्या मिले ज़िंदगी मिल गई
ऐ हलीमा ! तेरी गोद में आ गए
दोनों आलम के रसूल

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

हो घर में अगर शादी दौलत को लुटाता है
तू घर भी सजाता है, खाना भी खिलाता है
मीलादे-मुहम्मद पे क्यूं शोर मचाता है
बस जश्ने-विलादत ही क्यूं तेरा निशाना है

सदियों से हो रहा है ये कैसे रुकेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

अहकामे-शरीयत से मीलादी नहीं हटते
मीलाद की हुरमत को पामाल नहीं करते
जो जश्ने-मुहम्मद की बे-हुरमति करते हैं
तहज़ीब-ओ-अदब इनको हमने ही सिखाना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

मीलादे-मुहम्मद है रेहमान बड़ा ख़ुश है
आयात बताती हैं क़ुरआन बड़ा ख़ुश है
मोमिन की सदा आई ईमान बड़ा ख़ुश है
शैतान के इलावा ख़ुश सारा ज़माना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

जो जश्ने-मुहम्मद पे दौलत को लुटाता है
आक़ा की शफ़ाअत से वो ख़ुल्द में जाता है
महशर में हुज़ूर आएं, ऐ काश ! ये फरमाएं
इरफ़ान ! तुम्हारा तो जन्नत ही ठिकाना है

सरकार आ गए
दिलदार आ गए
ग़मख़्वार आ गए
लजपाल आ गए

Similar Posts

  • Mera Attar Hai Pyaara Attar Hai Peer Attar Hai Naat Lyrics

    Mera Attar Hai Pyaara Attar Hai Peer Attar Hai Naat Lyrics   मेरे दिल, मेरी जाँ का क़रार पीर मेरा मुर्शिद ‘अत्तार मेरा ‘अत्तार है, प्यारा ‘अत्तार है, पीर ‘अत्तार है मेरा ‘अत्तार है, प्यारा ‘अत्तार है, पीर ‘अत्तार है उल्फ़त-ए-मुस्तफ़ा से जो सरशार है, पीर ‘अत्तार है माह-रू, माह-जबीं, हक़ का शहकार है, पीर…

  • Gada-e-Ghaus-e-Aa’zam Hoon Naat Lyrics

    Gada-e-Ghaus-e-Aa’zam Hoon Naat Lyrics   ग़ौस-ए-आ’ज़म ! पीर-ए-पीराँ मीर-ए-मीराँ ! ग़ौस-ए-आ’ज़म ! गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ ख़ुदा के फ़ज़्ल से हम पर है साया ग़ौस-ए-आ’ज़म का हमें दोनों जहाँ में है सहारा ग़ौस-ए-आ’ज़म का गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ, गदा-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म हूँ ‘मुरीदी ला-तख़फ़’ कह कर तसल्ली दी ग़ुलामों को क़यामत…

  • Wah Kya Martaba Ai Ghaus Hai Bala Tera Naat Lyrics

    Wah Kya Martaba Ai Ghaus Hai Bala Tera Naat Lyrics   Wah Kya Martaba Ai Ghaus Hai Bala Tera | Wah Kya Martaba Ae Ghous Hai Bala Tera   वाह ! क्या मर्तबा, ऐ ग़ौस ! है बाला तेरा ऊँचे ऊँचों के सरों से क़दम आ’ला तेरा सर भला क्या कोई जाने कि है कैसा…

  • Haq Allah Haq Allah Naat Lyrics

    Haq Allah Haq Allah Naat Lyrics   हक अल्लाह, हक अल्लाह, हक अल्लाह, हक अल्लाह ए मुजाहिदे नबी, नात गुनगुनाये जा नग़मा-ए मुहम्मदी, तू झूम कर सुनाये जा दो जहाँ पर छाऐ जा, ज़र्बे हक लगाये जा हक अल्लाह, हक अल्लाह, हक अल्लाह, हक अल्लाह परचम-ऐ नबी उठा ले, तू ख़ुदा का आसरा दरसे मुर्शिदी…

  • Sarwar Kahun Ki Maalik-o-Maula Kahun Tujhe Naat Lyrics

    Sarwar Kahun Ki Maalik-o-Maula Kahun Tujhe Naat Lyrics   सरवर कहूँ कि मालिक-ओ-मौला कहूँ तुझे बाग़-ए-ख़लील का गुल-ए-ज़ेबा कहूँ तुझे हिरमाँ-नसीब हूँ, तुझे उम्मीद-गह कहूँ जान-ए-मुराद-ओ-कान-ए-तमन्ना कहूँ तुझे गुलज़ार-ए-क़ुद्‌स का गुल-ए-रंगीं-अदा कहूँ दरमान-ए-दर्द-ए-बुलबुल-ए-शैदा कहूँ तुझे सुब्ह-ए-वतन पे शाम-ए-ग़रीबाँ को दूँ शरफ़ बेकस-नवाज़ गेसूओं वाला कहूँ तुझे अल्लाह रे ! तेरे जिस्म-ए-मुनव्वर की ताबिशें ए जान-ए-जाँ…

  • Ham Khaak Hain Aur Khaak Hi Maawa Hai Hamara Naat Lyrics

    Ham Khaak Hain Aur Khaak Hi Maawa Hai Hamara Naat Lyrics   हम ख़ाक हैं और ख़ाक ही मावा है हमारा ख़ाकी तो वोह आदम जदे आ’ला है हमारा अल्लाह हमें ख़ाक करे अपनी त़लब में येह ख़ाक तो सरकार से तमग़ा है हमारा जिस ख़ाक पे रखते थे क़दम सय्यिदे अ़ालम उस ख़ाक पे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *