Naat Sarkaar Ki Padhta Hun Main Naat Lyrics

Naat Sarkaar Ki Padhta Hun Main Naat Lyrics

 

 

नात सरकार की पढ़ता हूँ मैं
बस इसी बात से घर में मेरे रह़मत होगी
इक तेरा नाम वसीला है मेरा
रंज-ओ-ग़म में भी इसी नाम से राहत होगी

ये सुना है कि बहुत गोर अँधेरी होगी
क़ब्र का ख़ौफ़ न रखना, ए दिल !
वहाँ सरकार के चेहरे की ज़ियारत होगी

कभी यासीं, कभी ता़हा, कभी वलैल आया
जिस की क़समें मेरा रब खाता है
कितनी दिल-कश मेरे महबूब की सूरत होगी !

हश्र का दिन भी अजब देखने वाला होगा
ज़ुल्फ़ लहराते वो जब आएँगे
फिर क़यामत पे भी ख़ुद एक क़यामत होगी

उन को मुख़्तार बनाया है मेरे अल्लाह ने
ख़ुल्द में बस वो ही जा सकता है
जिस को हसनैन के नाना की इजाज़त होगी

दो-जहाँ में उसे फिर कौन पनाह में लेगा
होगा रुस्वा वो सर-ए-हश्र जिसे
सय्यिदा ज़हरा के बच्चों से अदावत होगी

उन की चौखट पे पड़े हैं तो बड़ी मौज में हैं
लौट के आएँगे जब उस दर से
मेरे दिल ! तू ही बता क्या तेरी हालत होगी !

रश्क से दूर खड़े देखते होंगे ज़ाहिद
जब सर-ए-हश्र गुनाहगारों पर
मेरे आक़ा का करम होगा, इनायत होगी

मेरा दामन तो गुनाहों से भरा है, अल्ताफ़ !
इक सहारा है कि मैं तेरा हूँ
इसी निस्बत से सर-ए-हश्र शफ़ाअ’त होगी

शायर:
सय्यिद अल्ताफ़ शाह काज़मी

नात-ख़्वाँ:
मीलाद रज़ा क़ादरी

—————————————————————

ये नाम कोई काम बिगड़ने नहीं देता
बिगड़े भी बना देता है बस नाम-ए-मुहम्मद

नातें सरकार की पढ़ता हूँ मैं
बस इसी बात से घर में मेरे रौनक़ होगी
इक तेरा नाम वसीला है मेरा
रंज-ओ-ग़म में बस इसी नाम से राहत होगी

नातें सरकार की पढ़ता हूँ मैं
बस इसी बात से घर में मेरे रौनक़ होगी

या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !

या मुहम्मद मुहम्मद मैं कहता रहा
नूर के मोतियों की लड़ी बन गई
आयतों से मिलाता रहा आयतें
फिर जो देखा तो ना’त-ए-नबी बन गई

या मुहम्मद मुहम्मद मैं कहता रहा
नूर के मोतियों की लड़ी बन गई

जो भी आँसू बहे मेरे सरकार के
सब के सब अब्र-ए-रहमत के छींटे बने
छा गई रात जब ज़ुल्फ़ लहरा गई
जब तबस्सुम किया चाँदनी बन गई

या मुहम्मद मुहम्मद मैं कहता रहा
नूर के मोतियों की लड़ी बन गई

क़ुर्बान मैं उन की बख़्शिश के मक़्सद भी ज़बाँ पर आया नहीं
बिन माँगे दिया और इतना दिया, दामन में हमारे समाया नहीं

ये सुना है कि बहुत गोर अँधेरी होगी
क़ब्र का ख़ौफ़ न रखना, ए दिल !
वहाँ सरकार के चेहरे की ज़ियारत होगी

नातें सरकार की पढ़ता हूँ मैं
बस इसी बात से घर में मेरे रौनक़ होगी

हश्र का दिन भी अजब देखने वाला होगा
ज़ुल्फ़ लहराते वो जब आएँगे
फिर क़यामत में भी इक और क़यामत होगी

नातें सरकार की पढ़ता हूँ मैं
बस इसी बात से घर में मेरे रौनक़ होगी

या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !

Similar Posts

  • Fir Ke Gali Gali Tabah Thokren Sab Ki Khae Kyun Naat Lyrics

    Fir Ke Gali Gali Tabah Thokren Sab Ki Khae Kyun Naat Lyrics   फिर के गली गली तबाह ठोकरें सब की खाए क्यूं दिल को जो अ़क़्ल दे ख़ुदा तेरी गली से जाए क्यूं रुख़्सत-ए-क़ाफ़िला का शोर ग़श से हमें उठाए क्यूं सोते हैं उन के साए में कोई हमें जगाए क्यूं बार न थे…

  • Allah Ki Rahmat Paaenge Qurbani Karenge Karaaenge Naat Lyrics

    Allah Ki Rahmat Paaenge Qurbani Karenge Karaaenge Naat Lyrics     अल्लाह की रहमत पाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे हम गीत ख़ुशी के गाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे निस्बत है ख़लीलुल्लाह से इसे निस्बत है ज़बीहुल्लाह से इसे ये सारे जहाँ को बताएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे अल्लाह की रहमत पाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे हम गीत ख़ुशी के…

  • Mere Aaqa Mujhe Tanha Nahin Rehne Dete Naat Lyrics

    Mere Aaqa Mujhe Tanha Nahin Rehne Dete Naat Lyrics   मेरे आक़ा, मेरे आक़ा मेरे आक़ा, मेरे आक़ा मेरे आक़ा बड़े लजपाल मेरे मौला बड़े लजपाल मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते मेरी दुनिया में अँधेरा नहीं रहने देते मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते प्यास इंसान की कैसे वो भला देखेंगे वो…

  • Ek Khwab Sunawan Naat Lyrics

    Ek Khwab Sunawan Naat Lyrics     या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक या हबीब सलाम अलयक स़लवातुल्लाह अलयक या नबी सलाम अलयक या रसूल सलाम अलयक एक ख़्वाब सुणावां, पुरनूर फ़िज़ावां आक़ा दा मुहल्ला, जिवें अर्शे मुअ़ल्ला कदी आण फ़रिश्ते, कदी जाण फ़रिश्ते साढ़े…

  • Aj Sik Mittran Di Wadheri Ae Naat Lyrics

    Aj Sik Mittran Di Wadheri Ae Naat Lyrics   अज सिक मित्तरां दी वधेरी ए क्यूं दिलड़ी उदास घनेरी ए लूं लूं विच शोक़ चंगेरी ए अज नैनां लाइयाँ क्यूं झड़ियाँ मुख चंद बदर शअशानी ए मथे चमके लाट नुरानी ए काली ज़ुल्फ़ ते अख मस्तानी ए मख़्मूर अखीं हेन मद भरियाँ दो अब्रू क़ोस…

  • Ahl-e-Nazar Ki Aankh Ka Taara Ali Ali Naat Lyrics

    Ahl-e-Nazar Ki Aankh Ka Taara Ali Ali Naat Lyrics     अली अली अली मौला, अली अली अली मौला अली अली अली मौला, अली अली अली मौला अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली रहमत ने ले लिया मुझे आग़ोश-ए-नूर में मैंने कभी जो रो के पुकारा अली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *