Murshid Ho To Aisa Ho Jaise Hain Mere Attar Naat Lyrics

Murshid Ho To Aisa Ho Jaise Hain Mere Attar Naat Lyrics

 

वारी जाऊँ, सदक़े जाऊँ मुर्शिदी अत्तार पर
दिल भी सदक़े, जां भी वारूँ मुर्शिदी अत्तार पर

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार
रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो
आशिक़े सरकार पर नूर की बरसात हो

हमने इन की हस्ती को जान-ओ-दिल से माना है
क्यूंकि आ’ला हज़रत को इन से ही पेहचाना है
ये हैं इश्क़े-रिसालत का रौशन एक मीनार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार
रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो
आशिक़े सरकार पर नूर की बरसात हो

जिस ने सुन्नत का जल्वा घर घर में पहुँचाया
अपने ज़ोहद-ओ-तक़्वा से सारा जहां महकाया
जिस को दुनिया कहती है मिल्लत का मे’मार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार
रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो
आशिक़े सरकार पर नूर की बरसात हो

दावते इस्लामी यूँ ही रिफ़अत पर हर आन रहे
सारे आलम पर ज़ारी अत्तारी फ़ैज़ान रहे
या रब ! दाइम रहे सलामत इनकी हस्ती का गुलज़ार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार
रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो
आशिक़े सरकार पर नूर की बरसात हो

इन की रौशन सीरत से हम को भी सौग़ात मिले
इन की नीची नज़रों की हम को भी ख़ैरात मिले
रब ने इन को बक़्शा है आ’ला सीरत और क़िरदार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार
रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार

मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो
आशिक़े सरकार पर नूर की बरसात हो

Similar Posts

  • Razavi Rang Mein Rang Jao Mere Yaar Naat Lyrics

    Razavi Rang Mein Rang Jao Mere Yaar Naat Lyrics   रज़वी रंग में रंग जाओ, मेरे यार ! रज़वी रंग में रंग जाओ, मेरे यार ! वो रज़ा, प्यारे रज़ा, अच्छे रज़ा, सच्चे रज़ा, मेरे रज़ा, सब के रज़ा, जिन की सदा हक़ की सना, जिन की ज़बाँ ‘इश्क़-बयाँ, जिन का क़लम हक़ का ‘अलम,…

  • Waqt-e-Aakhir Huzoor Aa Jaana Naat Lyrics

    Waqt-e-Aakhir Huzoor Aa Jaana Naat Lyrics   आक़ा ! आक़ा ! आक़ा ! आ जाना मेरी आँख में समाना, मदनी मदीने वाले ! बने दिल तेरा ठिकाना, मदनी मदीने वाले ! ये मरीज़ मर रहा है, तेरे हाथ में शिफ़ा है ए तबीब ! जल्द आना, मदनी मदीने वाले ! वक़्त-ए-आख़िर, हुज़ूर ! आ जाना…

  • Sar Ta Ba Qadam Hai Tane Sultane Zaman Fool Naat Lyrics

    Sar Ta Ba Qadam Hai Tane Sultane Zaman Fool Naat Lyrics   सर ता ब क़दम है तने सुल्त़ाने ज़मन फूल लब फूल दहन फूल ज़क़न फूल बदन फूल सदक़े में तेरे बाग़ तो क्या लाए हैं “बन” फूल इस ग़ुन्चए दिल को भी तो ईमा हो कि बन फूल तिन्का भी हमारे तो हिलाए…

  • Mere Khwaja Piya Mere Khwaja Piya Naat Lyrics

    Mere Khwaja Piya Mere Khwaja Piya Naat Lyrics     Mere Khwaja Piya ! Mere Khwaja Piya | Hafiz Tahir Qadri मेरे ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा ! ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा…

  • Khaaliq-o-Maalik Allah Hai Bas Allah Hai Naat Lyrics

    Khaaliq-o-Maalik Allah Hai Bas Allah Hai Naat Lyrics     ख़ालिक़-ओ-मालिक अल्लाह है बस अल्लाह है ख़ालिक़-ओ-मालिक अल्लाह है बस अल्लाह है अल्लाहु ! अल्लाहु ! अल्लाह अल्लाह हू अल्लाह ! अल्लाहु ! अल्लाहु ! अल्लाह अल्लाह हू अल्लाह ! सारा निज़ाम-ए-हस्ती बोलो किस का है ? ख़ालिक़-ओ-मालिक अल्लाह है बस अल्लाह है अल्लाहु !…

  • Meelaad Raha Hai Meelaad Rahega Mil Kar Meelaad Manaaen Naat Lyrics

    Meelaad Raha Hai Meelaad Rahega Mil Kar Meelaad Manaaen Naat Lyrics     सल्ले ‘अला नबिय्येना, सल्ले ‘अला मुहम्मदिन सल्ले ‘अला नबिय्येना, सल्ले ‘अला मुहम्मदिन व ‘अला आलिहि व सह्बिहि व सल्लिम ये जश्न-ए-मुहम्मद तो सदा जारी रहेगा ये जश्न-ए-मुहम्मद तो सदा जारी रहेगा मीलाद रहा है, मीलाद रहेगा मीलाद रहा है, मीलाद रहेगा मैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *