Mere Nabi Ke Dil Ka Sahara Husain Hai Naat Lyrics

Mere Nabi Ke Dil Ka Sahara Husain Hai Naat Lyrics

 

 

मौला मौला मेरे मौला मौला
मौला मौला मेरे मौला मौला

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है

क्या ख़ूब ख़ानदान-ए-रिसालत का फूल है
असहाब-ए-मुस्तफ़ा का प्यारा हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

मौजूद इन में सूरत-ओ-सीरत का हर कमाल
दिल-कश है दिल-रुबा है, दिल-आरा हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

डटना सीखा दिया हमें हक़ पर हुसैन ने
हर क़ौम कह रही है हमारा हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

हर दौर में यज़ीद-ए-ज़माना के सामने
आज़ादी-ए-हयात का नारा हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

बाला-ए-फिक्र-ओ-नज़र है मनसब हुसैन का
रिफ़अत के आसमां का सितारा हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

कटवाया सर, झुकाया ना बातिल के सामने
तय्यब दलील-ए-हक़ का मीनार हुसैन है

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है
मौला अली की आँख का तारा हुसैन है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *