Mere Dimaagh Mein Dil Mein Jigar Mein Rehte Hain Naat Lyrics

Mere Dimaagh Mein Dil Mein Jigar Mein Rehte Hain Naat Lyrics

 

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं
ये घर है आक़ा का, अपने ही घर में रहते हैं

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं

करम है रहमत-ए-आलम का सारे आलम पर
वो नूर हो के लिबास-ए-बशर में रहते हैं

ये घर है आक़ा का, अपने ही घर में रहते हैं

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं

जो बा-अदब हैं अदब से सलाम पढ़ते हैं
जो बे-अदब हैं अगर और मगर में रहते हैं

ये घर है आक़ा का, अपने ही घर में रहते हैं

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं

ये जान होश-ओ-ख़िरद रोज़ा-ए-नबी की तरफ़
ग़ुबार बन के हमेशा सफर में रहते हैं

ये घर है आक़ा का, अपने ही घर में रहते हैं

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं

ग़ुबार-ए-तयबा की अज़मत न पूछिये हमसे
वो मिस्ल-ए-सुरमा हमारी नज़र में रहते हैं

ये घर है आक़ा का, अपने ही घर में रहते हैं

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं

नदीम ! तयबा अक़ीदत की राजधानी है
मेरे हुज़ूर मेरे चश्म-ए-तर में रहते हैं

ये घर है आक़ा का, अपने ही घर में रहते हैं

मेरे दिमाग़ में, दिल में, जिगर में रहते हैं

Similar Posts

  • Murshid Ho To Aisa Ho Jaise Hain Mere Attar Naat Lyrics

    Murshid Ho To Aisa Ho Jaise Hain Mere Attar Naat Lyrics   वारी जाऊँ, सदक़े जाऊँ मुर्शिदी अत्तार पर दिल भी सदक़े, जां भी वारूँ मुर्शिदी अत्तार पर मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो आशिक़े सरकार…

  • Mera Baadshah Husain Hai Naat Lyrics (Mix)

    Mera Baadshah Husain Hai Naat Lyrics (Mix)     मौला मौला मौला मौला मौला मौला मौला मौला अली का ज़ेब-ओ-ज़ैन ज़िंदा है फ़ातिमा के दिल का चैन ज़िंदा है न पूछो वक़्त की इन बे-ज़ुबाँ किताबों से जब सुनो अज़ान तो समझो हुसैन ज़िंदा है दीन को बचाने वाला कौन है ? हुसैन है वादे…

  • Zulmaton Ko Mitaane Nabi Aa Gae Naat Lyrics

    Zulmaton Ko Mitaane Nabi Aa Gae Naat Lyrics   ज़ुल्मतों को मिटाने नबी आ गए सब को ख़ुशियाँ दिलाने नबी आ गए ज़िंदा दरगोर होंगी न अब बेटियाँ बेटियों को बचाने नबी आ गए बेकसों ने कहा दूर हो ज़ालिमों हम को सीने लगाने नबी आ गए ग़म के मारे मचल कर ये कहने लगे…

  • Milad Ka Mausam Aaya Hai Naat Lyrics

    Milad Ka Mausam Aaya Hai Naat Lyrics     मीलाद का मौसम आया है मीलाद का मौसम आया है रब ने ये जहाँ चमकाया है मीलाद का मौसम आया है रहमत का उजाला छाया है मीलाद का मौसम आया है मीलाद का मौसम आया है मीलाद का मौसम आया है झंडे हैं लगे, गलियाँ हैं…

  • Main Hun Husaini Bachpan Se Naat Lyrics

    Main Hun Husaini Bachpan Se Naat Lyrics   मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से आज यज़ीदी टोला तो…

  • Nawaaza Gaya Hai Mujhe Is Tarah Se Naat Lyrics

    Nawaaza Gaya Hai Mujhe Is Tarah Se Naat Lyrics     नवाज़ा गया है मुझे इस तरह से मुक़द्दर का मुझ को धनी कर दिया है मैं अब और क्या माँगूँ अपने ख़ुदा से ख़ुदा ने मुझे अज़हरी कर दिया है न जाने के किस हाथ पे जा के बिकते न जाने कहाँ और हम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *