Mere Aaqa Mere Sarkaar Mujhe Eidi Ata Kar De Naat Lyrics

 

 

 

झोली को मेरी भर दो, ए आमेना बी के प्यारे
झोली को मेरी भर दो, ए आमेना बी के प्यारे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

मुझे ईदी में अपना ग़म अता कर दे मेरे आक़ा
बना दे अपना ही हुब्दार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरे शाहा ! हूँ जैसा भी मगर मैं आप ही का हूँ
मेरा भी कर दे बेड़ा पार, मुझे ईदी अता कर दे

पहुंचे पहुँचने वाले तो मंज़िल मगर शहा !
इन की जो थक के बैठे सर-ए-राह ले ख़बर

मेरा भी कर दे बेड़ा पार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरी आँखें तो इस क़ाबिल नहीं हैं या नबी फिर भी
अता हो आप का दीदार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

मैं इक टूटा सा दिल ले कर तुम्हारे पास आया हूँ
न ठुकराना मेरे दिलदार ! मुझे ईदी अता कर दे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

नहीं जाता तुम्हारे आस्ताने से कोई ख़ाली
सभी के आप हो ग़मख़्वार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

तमन्ना-ए-दिल-ए-अहमद नहीं कुछ भी सिवा इस के
शहा ! आऊं यहाँ हर बार, मुझे ईदी अता कर दे

मेरे आक़ा, मेरे सरकार ! मुझे ईदी अता कर दे
मैं आया हूँ तेरे दरबार, मुझे ईदी अता कर दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *