Mere Aaqa Aaye Jhoomo Naat Lyrics
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
मेरे यावर आए झूमो
सब के दिलबर आए झूमो
मेरे हामी आए झूमो
सरकार की आमद मरहबा
सरदार की आमद मरहबा
हुज़ूर की आमद मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
दाता की आमद मरहबा
ईदे मीलादुन्नबी है दिल बडा मसरूर है
ईद दीवानों की तो बाराह रबिउन्नूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
इस तरफ जो नूर है तो उस तरफ भी नूर है
ज़र्रा ज़र्रा सब जहाँ का नूर से मामूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
सरकार की आमद मरहबा
सरदार की आमद मरहबा
हुज़ूर की आमद मरहबा
पुरनूर की आमद मरहबा
दाता की आमद मरहबा
हर मलक है शादमां है खुश आज हर इक हूर है
हाँ मगर शैतान बडा रुफका बडा रंजूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
आमदे सरकार से ज़ुल्मत हुई काफूर है
क्या ज़मीन क्या आसमान हर सिम्त छाया नूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सरकार की आमद मरहबा
सरदार की आमद मरहबा
हुज़ूर की आमद मरहबा
पुर नूर की आमद मरहबा
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
जश्न॓ मिलादुन्नबी है क्यों न झूमें आज हम
मुस्कुराती हैं बहारें सब फ़िजा पुर नूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
ग़म के बदल छंट गए हर ग़म का मारा झूम उठा
आ गया खुशियाँ लिए माहे रबिउन्नूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
सरकार की आमद मरहबा
सरदार की आमद मरहबा
हुज़ूर की आमद मरहबा
आका की आमद मरहबा
दाता की आमद मरहबा
हूँ गुलामे मुस्तफा अत्तार का दावा है ये
काश आका भी यह फरमाएं फरमाएँ हमें मंज़ूर है
मेरे आका आए झूमो
मेरे दाता आए झूमो
प्यारे आका आए झूमो
सब के दाता आए झूमो
सब के मौला आए झूमो
मेरे यावर आए झूमो
सब के दिलबर आए झूमो
मेरे हामी आए झूमो
सरकार की आमद मरहबा
सरदार की आमद मरहबा
हुज़ूर की आमद मरहबा
आका की आमद मरहबा
दाता की आमद मरहबा