Mera Dil Tadap Raha Hai Mera Jal Raha Hai Seena Naat Lyrics

Mera Dil Tadap Raha Hai, Mera Jal Raha Hai Seena Naat Lyrics

 

 

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

नहीं माल-ओ-ज़र तो क्या है ! मैं ग़रीब हूँ यही ना !
मेरे इश्क़ मुझ को ले चल तू ही जानिब-ए-मदीना

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

दीदार-ए-मुस्तफ़ा को आँखें तरस रही हैं
दुश्वार हो गया है उन के बग़ैर जीना

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

तस्वीर-ए-मुस्तफ़ा जो नज़र आ रही है दिल में
मैं सोचता हूँ दिल में, मेरा दिल है या मदीना

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

मुझे गर्दिशों न छेड़ो, मेरा है कोई जहाँ में
मैं अभी पुकार लूँगा, नहीं दूर है मदीना

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

शब-ओ-रोज़ बढ़ रहा है मेरी तिश्नगी का आलम
ये प्यास कब बुझेगी, मेरे साक़ी-ए-मदीना !

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

मुश्क-ओ-गुलाब-ओ-अम्बर हर एक शय से बेहतर
दोनों जहाँ में महका सरकार का पसीना

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

इक़बाल ना-तवाँ की बस एक इल्तिजा है
रहे ज़िंदगी सलामत, मैं भी देख लूँ मदीना

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना

Similar Posts

  • Main To Aaqa Huzoor Aap Ka Hun Naat Lyrics

    Main To Aaqa Huzoor Aap Ka Hun Naat Lyrics   मैं तो, आक़ा हुज़ूर ! आप का हूँ इक दीवाना, हुज़ूर ! आप का हूँ अपने क़दमों का दीजिए धोवन एक मँगता, हुज़ूर ! आप का हूँ है तमन्ना रहूँ मदीने में दें इक़ामा, हुज़ूर ! आप का हूँ मुझ को हसरत है दीद की,…

  • Aaun Tere Dar Par Jeelani Naat Lyrics

    Aaun Tere Dar Par Jeelani Naat Lyrics     ग़फ़लत में कटी मोरी सकरी उमरिया करो मो पे अपनी दया ग़ौस-ए-आज़म आऊं तेरे दर पर जीलानी, आऊं तेरे दर पर जीलानी आऊं तेरे दर पर जीलानी, आऊं तेरे दर पर जीलानी मुझ पर भी करम हो जीलानी, मुझ पर भी करम हो जीलानी आऊं तेरे…

  • Jo Ishq-e-Nabi Ke Jalwon Ko Seenon Mein Basaya Karte Hain Naat Lyrics

    Jo Ishq-e-Nabi Ke Jalwon Ko Seenon Mein Basaya Karte Hain Naat Lyrics     जो इश्क़-ए-नबी के जल्वों को सीनों में बसाया करते हैं अल्लाह की रहमत के बादल उन लोगों पे साया करते हैं जो इश्क़-ए-नबी के जल्वों को सीनों में बसाया करते हैं जब अपने ग़ुलामों की आक़ा तक़दीर जगाया करते हैं जन्नत…

  • Ya Rasoolallah Ya Rasoolallah Naat Lyrics

    Ya Rasoolallah Ya Rasoolallah Naat Lyrics   या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह सुन तयबा नगर के महाराजा, फ़रियाद मोरे इन असुवन की मोरे नैन दुखी हैं सुख-दाता, दो भीख इन्हें अब दर्शन की जब तोरी डगर मैं पाउँगा, तोरे सपनों में खो जाऊंगा तोरा रूप रचूंगा नैनन में, सुख छैयां में बैठ…

  • Tu Kuja Man Kuja Naat Lyrics

    Tu Kuja Man Kuja Naat Lyrics     तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! बलग़ल उ़ला बिकमालिहि, कशफ-द्दुजा बिजमालिहि हसुनत जमीउ़ खि़सालिहि, स़ल्लू अ़लयहि व आलिहि तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! तू अमीर-ए-हरम, मैं फ़क़ीर-ए-अ’जम तेरे…

  • Tere Hote Janam Liya Hota Naat Lyrics

    Tere Hote Janam Liya Hota Naat Lyrics   तेरे होते जनम लिया होता फिर कभी तो तुझे मिला होता काश ! मैं संगे-दर तेरा होता तेरे क़दमों को चूमता होता फिर कभी तो तुझे मिला होता तेरे होते जनम लिया होता तू चला करता मेरी पलकों पर काश ! मैं तेरा रास्ता होता फिर कभी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *