Main Hun Husaini Bachpan Se Naat Lyrics

Main Hun Husaini Bachpan Se Naat Lyrics

 

मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ
मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ

सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें
सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें

जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है
समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

आज यज़ीदी टोला तो इसको जन्नती मानता है
सब डॉलर का चक्कर है, हालां के हक़ जानता है
सारे आइम्मा का फ़तवा यज़ीद काफिरो-फासिक़ है
फ़तवा दिखाऊं किन किन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है
समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

नज़रे करम जो हुर्र पे हुई, उनकी क़िस्मत जाग उठी
शाह ने जब कुछ फ़रमाया दिल की काया पलट गई
हुर्र यूँ सब को बताते हैं जन्नत ऐसे पाते हैं
सदा लगाई ये रन्न से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है
समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें
सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें

मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ
मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ

मेहफ़िल में सिद्दीको-उमर का जो नारा लगाता है
पंजतन पाक के दीवानो वोही तो अपने वाला है
आशिक़ हूँ मैं सहाबा का, अहले बैत का ख़ादिम हूँ
प्यार मुझे इस बंधन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है
समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

काश दुआ ये पूरी हो और मेरी मंज़ूरी हो
पेश-ए-सरवरे-आलम जब क़ब्र में मेरी हुज़ूरी हो
मुझसे फ़रिश्ते तब पूछें, बोल अक़ीदा क्या है तेरा
केह दूंगा में मद्फ़न से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है
समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

सुन ए बिलाल, ए ताहिर सुन, तू असली फूलों को चुन
नक़्क़ालों से हो हुश्यार, होगा तेरा बेड़ा पार
जब तू ज़िक्रे हुसैन करे सारी फ़िज़ा बस गूँज उठे
आए सदा तेरे तन-मन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

जब से होश संभाला है, माँ ने हमें समझाया है
समझ मे आया उस दिन से, मैं हूँ हुसैनी बचपन से

मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ
मैं हुसैनी हूँ, मैं हुसैनी हूँ

सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें
सब हुसैनी हुसैन हुसैन कहें

Similar Posts

  • Ya Shaheed-e-Karbala Fariyaad Hai Naat Lyrics

    Ya Shaheed-e-Karbala Fariyaad Hai Naat Lyrics     एक मज़लूम को, अपने मग़्मूम को आफ़तों से छुड़ा या शह-ए-कर्बला कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला या शहीद-ए-कर्बला ! फ़रियाद है नूर-ए-चश्म-ए-फ़ातिमा ! फ़रियाद है कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला आह ! सिब्त-ए-मुस्तफ़ा ! फ़रियाद है हाय ! इब्न-ए-मुर्तज़ा ! फ़रियाद…

  • Sheron Ke Qabeele Ki Aaghosh Ke Paale Hain Naat Lyrics

    Sheron Ke Qabeele Ki Aaghosh Ke Paale Hain Naat Lyrics   जुरअत ने बातिल की यूँ नींद उड़ाई है इक बहन के ना’रे ने दुनिया लरज़ाई है शेरों के क़बीले की आग़ोश के पाले हैं बातिल से नहीं डरते, हम लोग जियाले हैं अंधों को ख़बर क्या है, क्या है ये हिजाब अपना तहज़ीब के…

  • Har Aankh Chaahti Hai Kaa’ba Dikha De Maula Naat Lyrics

    Har Aankh Chaahti Hai Kaa’ba Dikha De Maula Naat Lyrics     अल्लाह हू अल्लाह ! अल्लाह हू अल्लाह ! अल्लाह हू अल्लाह ! अल्लाह हू अल्लाह ! का’बा दिखा दे, मौला ! का’बा दिखा दे, मौला ! का’बा दिखा दे, मौला ! का’बा दिखा दे, मौला ! अल्लाह हू अल्लाह ! अल्लाह हू अल्लाह…

  • Qismat Meri Chamkaiye Chamkaiye Aaqa Naat Lyrics

    Qismat Meri Chamkaiye Chamkaiye Aaqa Naat Lyrics     क़िस्मत मेरी चमकाईये, चमकाईये आक़ा मुझको भी दरे-पाक पे बुलवाईये आक़ा वो मदीना जो कोनैन का ताज है जिस का दीदार मोमिन की मेअराज है ज़िन्दगी में ख़ुदा हर मुसलमान को वो मदीना दिखा दे तो क्या बात है मुझको भी दरे-पाक पे बुलवाईये आक़ा सीने…

  • Mile Hain Khaak Se Lekin Badan Maila Nahin Hota Naat Lyrics

    Mile Hain Khaak Se Lekin Badan Maila Nahin Hota Naat Lyrics     मिले हैं ख़ाक से लेकिन बदन मैला नहीं होता शहीदान-ए-मोहब्बत का कफ़न मैला नहीं होता मोहब्बत अहल-ए-बैत-ए-पाक की जिस दिल में पिन्हा हो सदा शफ़्फ़ाफ़ रहता है, वो मन मैला नहीं होता सना-ए-मुस्तफ़ा लिखो कि उन की मद्ह करने से क़लम मैला…

  • Jab Se Mujh Ko Nisbat-e-Makhdoom-e-Simnaani Mili Naat Lyrics

    Jab Se Mujh Ko Nisbat-e-Makhdoom-e-Simnaani Mili Naat Lyrics   जब से मुझ को निस्बत-ए-मख़्दूम-ए-सिमनानी मिली मुश्किलें जितनी भी आईं, उन में आसानी मिली तख़्त-ए-सिमनानी की रानाई को ठोकर मार कर दोनों ‘आलम की मेरे अशरफ़ को सुल्तानी मिली अशरफ़-ए-सैफ़-ए-ज़बाँ की देखिए रूहानियत बे-ज़बाँ मूरत को भी तहरीक-ए-जिस्मानी मिली या ख़ुदा ! ये ख़ुल्द है या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *