Main Ghulam-e-Aale-Nabi Hun Naat Lyrics

 

 

 

Main Ghulam-e-Aale-Nabi Hun ( Husain Aap Ko Dil Se Salam Kehta Hun)

 

 

नबी मौला नबी मौला हरदम बोलो
अली मौला अली मौला हरदम बोलो

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

हुज़ूर आप के बच्चोंने दी है क़ुरबानी
इन्हें मुहाफ़िज़े-दीने-दवाम केहता हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

है ला-ज़वाल जहाँ में हुसैन का क़िरदार
कोई हुसैन सा लाओ इमाम, केहता हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

यज़ीद तू ही तो आले-नबी का क़ातिल है
जहन्नमी है सरे-बज़्मे-आम केहता हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

हुसैन पाक के क़दमों पे जां निछावर की
ऐ करबला के शहीदो ! सलाम केहता हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

हुसैन ! सोने का गुम्बद वो जब से देखा है
मैं करबला को भी दारुस्सलाम केहता हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

सलाम आबिदे-बीमार को उजागर का
मैं सारी आले-नबी को सलाम केहता हूं

हुसैन आप को दिल से सलाम केहता हूं
मैं ख़ुद को आले-नबी का ग़ुलाम केहता हूं

मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं
मैं ग़ुलामे-आले-नबी हूँ, मैं ग़ुलामे-आले-अली हूं

नबी मौला नबी मौला हरदम बोलो
अली मौला अली मौला हरदम बोलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *