Lau Madine Ki Tajalli Se Lagae Hue Hain Naat Lyrics

Lau Madine Ki Tajalli Se Lagae Hue Hain Naat Lyrics

 

लौ मदीने की तजल्ली से लगाए हुए हैं
दिल को हम मतलए अनवार बनाए हुए हैं

एक जलक आज दिखा गुम्बद-ए-ख़ज़रा के मकीं
कुछ भी हैं दूर से दीदार को आए हुए हैं

सर पे रख दीजिए ज़रा दस्त-ए-तसल्ली आक़ा
ग़म से मारे हैं, ज़माने के सताए हुए हैं

नाम किस मुँह से लें के तेरे कहलाएं
तेरी निस्बत के तक़ाज़ों को भुलाए हुए हैं

घट गया है तेरी तअलीम से रिस्ता अपना
ग़ैर के साथ रह-रस्म बढ़ाए हुए हैं

शर्म-ए-इस्यां से नहीं सामने जाया जाता
ये भी क्या कम है तेरे शहर में आए हुए हैं

तेरी निस्बत ही तो है जिस की बदौलत हम लोग
कुफ्र के दौर में ईमान बचाए हुए हैं

काश दीवाना बनालें वो हमें भी अपना
एक दुनिया को जो दीवाना बनाए हुए हैं

अल्लाह अल्लाह मदीने पे ये जल्वों की फ़वार
बारिश-ए-नूर में सब लोग नहाए हुए हैं

क्यों न पलड़ा तेरे आ’माल का भारी हो नसीर
अब तो मीज़ान पे सरकार भी आए हुए हैं

Similar Posts

  • Sarwar Kahun Ki Maalik-o-Maula Kahun Tujhe Naat Lyrics

    Sarwar Kahun Ki Maalik-o-Maula Kahun Tujhe Naat Lyrics   सरवर कहूँ कि मालिक-ओ-मौला कहूँ तुझे बाग़-ए-ख़लील का गुल-ए-ज़ेबा कहूँ तुझे हिरमाँ-नसीब हूँ, तुझे उम्मीद-गह कहूँ जान-ए-मुराद-ओ-कान-ए-तमन्ना कहूँ तुझे गुलज़ार-ए-क़ुद्‌स का गुल-ए-रंगीं-अदा कहूँ दरमान-ए-दर्द-ए-बुलबुल-ए-शैदा कहूँ तुझे सुब्ह-ए-वतन पे शाम-ए-ग़रीबाँ को दूँ शरफ़ बेकस-नवाज़ गेसूओं वाला कहूँ तुझे अल्लाह रे ! तेरे जिस्म-ए-मुनव्वर की ताबिशें ए जान-ए-जाँ…

  • Wohi Rab Hai Jis Ne Tujh Ko Hama-Tan Karam Banaya Naat Lyrics

    Wohi Rab Hai Jis Ne Tujh Ko Hama-Tan Karam Banaya Naat Lyrics   वोही रब है जिस ने तुझ को हमा-तन करम बनाया हमें भीक मांगने को तेरा आस्तां बताया तुझे ह़म्द है ख़ुदाया तुम्हीं ह़ाकिमे बराया, तुम्हीं क़ासिमे अ़त़ाया तुम्हीं दाफ़ेए़ बलाया, तुम्हीं शाफ़ेए़ ख़त़ाया कोई तुम सा कौन आया वोह कुंवारी पाक मरयम,…

  • Kaho Milad Wale Hum Hum Milad Wale Naat Lyrics

    Kaho Milad Wale Hum Hum Milad Wale Naat Lyrics       सल्ले-‘अला नबिय्यिना ! सल्ले-‘अला मुहम्मदिन ! सल्ले-‘अला शफ़ी’एना ! सल्ले-‘अला मुहम्मदिन ! सदियों से जो करते हैं, वोही काम करेंगे इस साल भी हम शान से मीलाद करेंगे गर शान से जीना है तो मीलाद है करना उठा के सर चलना है तो…

  • Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

    Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics   ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना ए नूर-ए-ख़ुदा ! आ कर आँखों में समा जाना या दर पे बुला लेना या ख़्वाब में आ जाना ए पर्दा-नशीं ! दिल के पर्दे में रहा करना जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए,…

  • Muddat Se Mere Dil Mein Hai Armaan-e-Madina Rauze Pe Bula Lijiye Sultan-e-Madina Naat Lyrics

    Muddat Se Mere Dil Mein Hai Armaan-e-Madina Rauze Pe Bula Lijiye Sultan-e-Madina Naat Lyrics     मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना रौज़े पे बुला लीजिए, सुल्तान-ए-मदीना ! ए काश ! पहुँच के दर-ए-जानान-ए-मदीना हो जाऊँ मैं सो जान से क़ुर्बान-ए-मदीना मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना आते हैं मुक़द्दर के सिकंदर तेरे…

  • Mere Kamli Waale Jaisa Koi Tha Na Hai Na Hoga Naat Lyrics

    Mere Kamli Waale Jaisa Koi Tha Na Hai Na Hoga Naat Lyrics   मेरे कमली वाले जैसा कोई था, ना है, ना होगा कभी उन सा ख़ूब-ओ-यक्ता कोई था, ना है, ना होगा वो हबीब हैं ख़ुदा के, वो मुहिब हैं किब्रिया के किसी तौर उन से बाला कोई था, ना है, ना होगा वो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *