Lahad Mein Ishq-e-Rukh-e-Shah Ka Daag Le Ke Chale Naat Lyrics

Lahad Mein Ishq-e-Rukh-e-Shah Ka Daag Le Ke Chale Naat Lyrics

 

 

लह़द में इ़श्क़-ए-रुख़-ए-शह का दाग़ ले के चले
अंधेरी रात सुनी थी चिराग़ ले के चले

तेरे ग़ुलामों का नक़्श-ए-क़दम है राह-ए-ख़ुदा
वोह क्या बहक सके जो येह सुराग़ ले के चले

जिनां बनेगी मुह़िब्बाने चार यार की क़ब्र
जो अपने सीने में येह चार बाग़ ले के चले

गए, ज़ियारत-ए-दर की, सद आह ! वापस आए
नज़र के अश्क पुछे दिल का दाग़ ले के चले

मदीना जान-ए-जिनान-ओ-जहां है वोह सुन लें
जिन्हें जुनून-ए-जिनां सू-ए-ज़ाग़ ले के चले

तेरे सह़ाबे सुख़न से न नम कि नम से भी कम
बलीग़ बहरे बलाग़त बलाग़ ले के चले

हुज़ूर-ए-त़यबा से भी कोई काम बढ़ कर है
कि झूटे ह़ील-ए-मक्र-ओ-फ़राग़ ले के चले

तुम्हारे वस्फ़-ए-जमाल-ओ-कमाल में जिब्रील
मुह़ाल है कि मजाल-ओ-मसाग़ ले के चले

गिला नहीं है मुरीद-ए-रशीद-ए-शैत़ां से
कि उस के वुस्अ़त-ए-इ़ल्मी का लाग़ ले के चले

हर एक अपने बड़े की बड़ाई करता है
हर एक मुग़्बचा मुग़ का अयाग़ ले के चले

मगर ख़ुदा पे जो धब्बा दरोग़ का थोपा
येह किस लई़ं की ग़ुलामी का दाग़ ले के चले

वुक़ू-ए़-किज़्ब के मा’नी दुरुस्त और क़ुद्दूस
हिये की फूटे अ़जब सब्ज़ बाग़ ले के चले

जहां में कोई भी काफ़िर सा काफ़िर ऐसा है
कि अपने रब पे सफ़ाहत का दाग़ ले के चले

पड़ी है अन्धे को अ़ादत कि शोरबे ही से खाए
बटेर हाथ न आई तो ज़ाग़ लेके चले

ख़बीस बहरे ख़बीसा ख़बीसा बहरे ख़बीस
कि साथ जिन्स को बाज़ो कुलाग़ ले के चले

जो दीन कव्वों को दे बैठे उन को यक्सां है
कुलाग़ ले के चले या उलाग़ ले के चले

रज़ा किसी सग-ए-त़यबा के पाउं भी चूमे
तुम और आह कि इतना दिमाग़ ले के चले

Similar Posts

  • Aaqa Madinawara Aap Batavo Kyare Bolavsho Kyare Bolavsho Naat Lyrics

    Aaqa Madinawara Aap Batavo Kyare Bolavsho Kyare Bolavsho Naat Lyrics     आक़ा मदीनावाळा आप बतावो क्यारे बोलावशो, क्यारे बोलावशो लीलो लीलो गुम्बद ने सोनेरी जाळी मिम्बर ने द्वार वच्चे जन्नतनी क्यारी बोलावी त्यां मने क्यारे बतावशो क्यारे बोलावशो, क्यारे बोलावशो आक़ा मदीनावाळा आप बतावो क्यारे बोलावशो, क्यारे बोलावशो आवनारा हाजियोथी ज्यारे मळ्यो हूँ सांभळी…

  • Ramzaan Mubaarak Tumhen Ramzaan Mubaarak Naat Lyrics

    Ramzaan Mubaarak Tumhen Ramzaan Mubaarak Naat Lyrics   या रमज़ान ! या रमज़ान ! या रमज़ान ! या रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! नूर का है ये समाँ ये सहरी-ओ-इफ़्तार हो तुम्हें,…

  • Tere Qurban Pyare Muhammad Naat Lyrics

    Tere Qurban Pyare Muhammad Naat Lyrics   | Gir Raha Hun Mujhe Bhi Sambhaalo         जिस ने देखे नैन मतवाले तेरे मस्त-ओ-बेख़ुद हो न हो तो क्या करे एक नज़र जो देख ले, कहता फिरे तेरे क़ुर्बान, प्यारे मुहम्मद ! गिर रहा हूँ मुझे भी सँभालो अपने प्यारे नवासों का सदक़ा या…

  • Mera Umar Pyara Umar Naat Lyrics

    Mera Umar Pyara Umar Naat Lyrics   या उमर या उमर, या उमर या उमर या उमर या उमर, या उमर या उमर जो मुस्तफ़ा की दुआ है, जो मुरादे सल्ले अ़ला है मज़हर है शाने ख़ुदा का, मेरा उमर प्यारा उमर या उमर या उमर, या उमर या उमर या उमर या उमर, या…

  • Madine Ki Mitti Hai Sab Se Nirali Naat Lyrics

    Madine Ki Mitti Hai Sab Se Nirali Naat Lyrics     Madine Ki Mitti Hai Sab Se Nirali | Madine Matti Hai Sab Se Nirali   मदीने की मिट्टी है सब से निराली मदीने में हैं सब जहानों के वाली मदीने का पानी तो आब-ए-शिफ़ा है वहाँ की हवा ज़िंदगी देने वाली हुआ होता पैदा…

  • Waah Kya Shaan Hai Ai Haafiz-e-Millat Teri Naat Lyrics

    Waah Kya Shaan Hai Ai Haafiz-e-Millat Teri Naat Lyrics     वाह ! क्या शान है, ए हाफ़िज़-ए-मिल्लत ! तेरी आसमाँ देख के हैरान है रिफ़’अत तेरी बाग़-ए-फ़िरदौस की सूरत में ये दीनी क़िल’आ सय्यिदि हाफ़िज़-ए-मिल्लत ! है करामत तेरी तू ने इस बाग़ को है ख़ून-ए-जिगर से सींचा ता-क़यामत रहे आबाद ये जन्नत तेरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *