Kursi Par Koi Bhi Baithe Raja To Mera Khwaja Hai Naat Lyrics

Kursi Par Koi Bhi Baithe Raja To Mera Khwaja Hai Naat Lyrics

Kursi Par Koi Bhi Baithe Raja To Mera Khwaja Hai Naat Lyrics
Kursi Par Koi Bhi Baithe Raja To Mera Khwaja Hai Naat Lyrics

या ख़्वाजा, या ख़्वाजा, या ख़्वाजा, या ख़्वाजा
ख़्वाजा, या ख़्वाजा, ख़्वाजा, या ख़्वाजा

मैं गदा-ए-ख़्वाजा-ए-चिस्त हूँ, मुझे इस गदाई पे नाज़ है
मेरा नाज़ ख़्वाजा पे क्यूँ न हो, मेरा ख़्वाजा बंदा-नवाज़ है

उस के करम के सब हैं भिकारी, क्या राजा महाराजा है
कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा
सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा

हैदर का लाडला है, वो ज़हरा का लाल है
बे-शक ! मेरा मुई’न मुहम्मद की आल है
दीवानों को किस बात का आख़िर मलाल है
ख़्वाजा को अपनी परजा का पूरा ख़याल है

मुई’नुद्दीन…

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा

हर आँख चाहती है ज़ियारत मुई’न की
हर दिल में बस गई है मोहब्बत मुई’न की
इस सरज़मीन-ए-हिन्द के शाहों ने कह दिया
महशर तलक रहेगी हुकूमत मुई’न की

मुई’नुद्दीन…

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा

हम ग़रीबों की सदाओं ने बुलाया है तुझे
हिन्द का शाह मुहम्मद ने बनाया है तुझे
कैसे आएगा कोई हर्फ़ हुकूमत पे तेरी !
पंज-तन पाक ने कुर्सी पे बिठाया है तुझे

मुई’नुद्दीन…

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा

प्यारा है हसनैन का, बे-शक ! नबी की आल है
संजर वाला पीर मेरा, सय्यिदा का लाल है
मस्त है, मस्तान है, हर हाल में ख़ुश-हाल है
चिश्तिया-दामन को जो पकड़ा वो मालामाल है

मुई’नुद्दीन…

कुर्सी पर कोई भी बैठे، राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा، मेरा ख़्वाजा महाराजा

तू दर-ब-दर की ठोकरें इक बार खा के देख
मिलता है क्या किसी से, ज़रा आज़मा के देख
तू जिन से मिल रहा है ये सारे ग़ुलाम हैं
राजा को देखना है तो अजमेर जा के देख

मुई’नुद्दीन…

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा

दर-ए-ख़्वाजा पे सवाली को खड़ा रहने दो
सर नदामत से झुका है तो झुका रहने दो

मुझ को मिल जाएगा सदक़ा, मैं चला जाऊंगा
कासा-ए-दिल मेरा क़दमों में पड़ा रहने दो

ख़ुद ही फ़रमाएँगे मुजरिम पे वो रहमत की नज़र
मुझ को ख़्वाजा की अदालत में पड़ा रहने दो

मुई’नुद्दीन…

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

सारे हिन्द का है राजा, मेरा ख़्वाजा महाराजा

नात-ख़्वाँ:
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी

—————————————————

ख़्वाजा ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा !
ख़्वाजा ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा !

ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

उस के करम के सब हैं भिकारी, क्या राजा महाराजा है
कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

और नहीं कुछ काम के
ख़्वाजा ! दीवाने तेरे नाम के

हैदर का लाडला है, वो ज़हरा का लाल है
बे-शक ! मेरा मुई’न मुहम्मद की आल है
दीवानों को किस बात का आख़िर मलाल है
ख़्वाजा को अपनी परजा का पूरा ख़याल है

ग़रीब-नवाज़ की क्या बात है !

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है
कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

ख़्वाजा ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा !
ख़्वाजा ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा !

ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

हर आँख चाहती है ज़ियारत मुई’न की
हर दिल में बस गई है मोहब्बत मुई’न की
इस सरज़मीन-ए-हिन्द के शाहों ने कह दिया
महशर तलक रहेगी हुकूमत मुई’न की

ग़रीब-नवाज़ की क्या बात है !

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है
कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

और नहीं कुछ काम के
ख़्वाजा ! दीवाने तेरे नाम के

ख़्वाजा ! तुम्हारा फ़ैज़ ज़माने में आम है
हर कोई, ख़्वाजा ! दिल से तुम्हारा ग़ुलाम है
मुश्किल-कुशाई कीजिए हर इक ग़रीब की
गिरतों को थामना तो तुम्हारा ही काम है

कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है
कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा तो मेरा ख़्वाजा है

ख़्वाजा ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा !
ख़्वाजा ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा !

ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया !

ग़रीब-नवाज़ की क्या बात है !

Similar Posts

  • Ab to Bas Ek Hi Dhun Hai Ke Madina Dekhun Naat Lyrics

    Ab to Bas Ek Hi Dhun Hai Ke Madina Dekhun Naat Lyrics     आख़री वक़्त में क्या रौनक़-ए-दुनिया देखूँ अब तो बस एक ही धुन है कि मदीना देखूँ   मैं कहाँ हूँ, ये समझ लूँ तो उठाऊँ नज़रें दिल जो संभले तो मैं फिर गुंबद-ए-ख़ज़रा देखूँ   जालियाँ देखूँ कि दीवार-ओ-दर-ओ-बाम-ए-हरम अपनी मा’ज़ूर…

  • Aae Pyare Nabi Naat Lyrics

    Aae Pyare Nabi Naat Lyrics सरकार आए, सरकार आए सरकार आए, सरकार आएआए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी ये जहाँ दर्द-ओ-ग़म के अँधेरे में था नूर ख़ुशियों का फूटा सहर आ गई रहमत-ए-हक़-तआला ब-शक्ल-ए-नबी चल के जब आमिना बी के घर आ गई या रसूल-ए-ख़ुदा ! आप जैसा हसीं…

  • Kab Gunahon Se Kanaara Main Karunga Ya Rab Naat Lyrics

    Kab Gunahon Se Kanaara Main Karunga Ya Rab Naat Lyrics     कब गुनाहों से कनारा मैं करूँगा या रब ! नेक कब ऐ मेरे अल्लाह ! बनूँगा या रब ! कब गुनाहों के मरज़ से मैं शिफ़ा पाउँगा कब मैं बीमार, मदीने का बनूँगा या रब ! गर तेरे प्यारे का जल्वा न रहा…

  • Mahboob-e-Kibriya Se Mera Salaam Kehna Naat Lyrics

    Mahboob-e-Kibriya Se Mera Salaam Kehna Naat Lyrics   महबूब-ए-किब्रिया से मेरा सलाम कहना सुलतान-ए-अंबिया से मेरा सलाम कहना तुझ पर ख़ुदा की रहमत, ए ‘आज़िम-ए-मदीना ! नूर-ए-मुहम्मदी से रौशन हो तेरा सीना जब साहिल-ए-‘अरब पर पहुँचे तेरा सफ़ीना उस वक़्त सर झुका कर, लिल्लाह बा-क़रीना उस ज़ात-ए-मुस्तफ़ा से मेरा सलाम कहना महबूब-ए-किब्रिया से मेरा सलाम…

  • Shore Mahe Nau Sun Kar Tujh Tak Main Dawan Aaya Naat Lyrics

    Shore Mahe Nau Sun Kar Tujh Tak Main Dawan Aaya Naat Lyrics     शोरे महे नौ सुन कर तुझ तक मैं दवां आया साक़ी मैं तेरे सदक़े मै दे र-मज़ां आया इस गुल के सिवा हर फूल बा गोशे गिरां आया देखे ही गी ऐ बुलबुल जब वक़्ते फ़ुग़ां आया जब बामे तजल्ली पर…

  • Teri Zaat Mein Bhi Kamaal Hai Teri Baat Mein Bhi Kamaal Hai Naat Lyrics

    Teri Zaat Mein Bhi Kamaal Hai Teri Baat Mein Bhi Kamaal Hai Naat Lyrics     तेरी ज़ात में भी कमाल है तेरी बात में भी कमाल है तेरी ज़ात की, तेरी बात की न नज़ीर है, न मिसाल है या मुस्तफ़ा ! ख़ैरुल-वरा ! सल्ले ‘अला ! सल्ले ‘अला ! वही ज़िंदगी है ‘अज़ीज़-तर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *