Khuda Ke Pyare Nabi Hamare Raoof Bhi Hain Raheem Bhi Hain Naat Lyrics
ख़ुदा के प्यारे, नबी हमारे, रऊफ़ भी हैं, रह़ीम भी हैं
शफ़ीअ़ भी हैं, रसूल भी हैं, मुताअ भी हैं, क़सीम भी हैं
ख़ुदा के प्यारे, नबी हमारे, रऊफ़ भी हैं, रह़ीम भी हैं
हर एक गुल में है रंग उनका, ज़ुबाने-बुलबुल में उनका नग़्मा
है सब की आँखों में नूर उनका, वो सब के दिल में मुक़ीम भी हैं
ख़ुदा के प्यारे, नबी हमारे, रऊफ़ भी हैं, रह़ीम भी हैं
ये ला-दवा है मरज़ हमारा, तबीब क्यूँ कर करेंगे चारा
इलाज मेरा करेंगे आक़ा, तबीब भी हैं, हकीम भी हैं
ख़ुदा के प्यारे, नबी हमारे, रऊफ़ भी हैं, रह़ीम भी हैं
नहीं है कुछ अर्ज़ की ज़रुरत, के उनपे रोशन है सब की हालत
रसूले-अकरम समीअ़ भी हैं, बसीर भी हैं, अलीम भी हैं
ख़ुदा के प्यारे, नबी हमारे, रऊफ़ भी हैं, रह़ीम भी हैं
जमीले-रज़वीये-क़ादरी को ग़मे-अज़ाबे-अलीम क्यूँ हो
मदिनेवाले हैं उसके सर पर, मदद पे ग़ौसे-अज़ीम भी हैं
ख़ुदा के प्यारे, नबी हमारे, रऊफ़ भी हैं, रह़ीम भी हैं