Karam Tumhara Rahega Aaqa Ham Aasiyon Ka Yahi Guzara Naat Lyrics

Karam Tumhara Rahega Aaqa Ham Aasiyon Ka Yahi Guzara Naat Lyrics

 

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा
तुम्हारे दर पे पड़े रहेंगे, तुम्ही ग़रीबो का हो सहारा

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा

तुम्ही हमारे हो शाफ-ए-मेहशर, तुम्ही हमारे ग़रीब-परवर
न भूले दुनियाँ में जब हमें तुम, तो सारा मेहशर ही है तुम्हारा

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा

हाँ ! सदक़ा आले-अ़ली का दे दो, तुम अपने हर एक वली का दे दो
हाँ ! दे दो सदक़ा-ए-ज़हरा दे दो, हाँ ! सब से आली है घर तुम्हारा

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा

करम ये रब ने किया है हम पर, बनाया इस ने तुम्हारा है दर
बताओ जाऊं कहाँ मैं दर-दर, है कौन आक़ा मेरा सहारा

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा

है मेरा ईमां ये सब से आली, मैं अपने मुर्शिद का हूँ सुवाली
हाँ ! नाम-ए-अ़त्तार है जहां में, वही तो सब से तुम्हारा प्यारा

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा

खड़ा है मीज़ान पे ये अयां, कहाँ हो आक़ा फंसी है ये जां
नहीं है हुस्ने-अ़मल, हाँ ! लेकिन, ये बस तुम्हारा है बस तुम्हारा

करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा
तुम्हारे दर पे पड़े रहेंगे, तुम्ही ग़रीबो का हो सहारा

Similar Posts

  • Madine Ke Aaqa Salamun-alaik Naat Lyrics

    Madine Ke Aaqa Salamun-alaik Naat Lyrics     मदीने के आक़ा सलामुन-अ़लैक दो आलम के दाता सलामुन-अ़लैक ज़मीं में मुहम्मद, ज़मां में मुहम्मद मकीं में मुहम्मद, मकां में मुहम्मद हर इक शय में जल्वा रसूल-ए-ख़ुदा का सलामुन-अ़लैक, सलामुन-अ़लैक मदीने के आक़ा सलामुन-अ़लैक दो आलम के दाता सलामुन-अ़लैक गुनाहों ने गेरा, ख़ताओं ने गेरा मुसीबत ने…

  • Padhna Qaseeda Haq De Wali Da Naat Lyrics

    Padhna Qaseeda Haq De Wali Da Naat Lyrics     पढ़ना क़सीदा हक़ दे वली दा सारे लगाओ ना’रा अली दा मौला ते मेरा, पीरां दा पीर ए मैं की डसेवां ! किन्ना अमीर ए तह्तु-स्सरा तों अर्श-ए-उला ताईं सारे दा सारा रक़बा अली दा पढ़ना क़सीदा हक़ दे वली दा सारे लगाओ ना’रा अली…

  • Kuchh Aisa Kar De, Mere Kirdgaar ! Aankhon Mein Naat Lyrics

    Kuchh Aisa Kar De, Mere Kirdgaar ! Aankhon Mein Naat Lyrics   कुछ ऐसा कर दे, मेरे किर्दगार ! आँखों में हमेशा नक़्श रहे रू-ए-यार आँखों में न कैसे ये गुल-ओ-गुंचे हों ख़्वार आँखों में बसे हुए हैं मदीने के ख़ार आँखों में बसा हुआ है कोई गुल-‘अज़ार आँखों में खिला है चार तरफ़ लाला-ज़ार…

  • Qurbani Ke Din Aae Khushiyaan Saath Mein Le Aae Naat Lyrics

    Qurbani Ke Din Aae Khushiyaan Saath Mein Le Aae Naat Lyrics     क़ुर्बानी के दिन आए ख़ुशियाँ साथ में ले आए हाँ ! हाँ ! बकरा-ईद है ये तो बड़ी ईद है क़ुर्बानी, क़ुर्बानी हर मोमिन की पहचान है क़ुर्बानी के दिन आए, ख़ुशियाँ साथ में ले आए अल्लाह की तौफ़ीक़ से हम गाय,…

  • Aap Par Lakho Durood Aur Aap Par Lakho Salam Naat Lyrics

    Aap Par Lakho Durood Aur Aap Par Lakho Salam Naat Lyrics   आप पर लाखो दुरूद और आप पर लाखो सलाम आप पर लाखो दुरूद और आप पर लाखो सलाम है लबे ई़सा से जां बख़्शी निराली हाथ में संगरेज़े पाते हैं शीरीं मक़ाली हाथ में आप पर लाखो दुरूद और आप पर लाखो सलाम…

  • Madine Ke Zaair Salaam Un Se Kehna Naat Lyrics

    Madine Ke Zaair Salaam Un Se Kehna Naat Lyrics     मदीने के ज़ाइर ! सलाम उन से कहना तड़पते हैं तेरे ग़ुलाम, उन से कहना हो जब सामने सब्ज़-गुंबद तुम्हारे निहायत ‘अक़ीदत से दामन पसारे है हाज़िर तुम्हारा ग़ुलाम, उन से कहना मदीने के ज़ाइर ! सलाम उन से कहना तड़पते हैं तेरे ग़ुलाम,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *